तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे नाले में पलटा
अमेठी।प्रदेश सरकार के निर्देश पर सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए यातायात पखवाड़ा चलाया जा एह है लेकिन अमेठी में सड़क हादसे कम होने का नाम नही ले रहे है।आज तड़के तेज रफ्तार गिट्टी लदा ट्रक सामने से आरहे डम्फर और मारुति को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गई।
हादसे के दौरान ट्रक बगल की दीवार को भी तोड़ दिया।गनीमत रही कि घटना के दौरान कोई घर मे मौजूद नही था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
दअरसल ये पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित थाने के पास का है जहाँ आज तड़के करीब तीन बजे गिट्टी लदा एक सामने से आरहे डम्फर को बचाने के चक्कर मे सड़क किनारे नाले में पलट गया।
ट्रक पलटते हुए बगल की दीवाल को भी तोड़ डाली।गनीमत रही कि हादसे के दौरान घर मे कोई मौजूद नही था अन्यथा बड़ैया हादसा हो सकता था।हादसे में ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए जिन्हें इलाज के किये अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।
दीवाल टूटने वाले पीड़ित दयाशंकर ने कहा कि रात करीब तीन बजे ये ट्रक गौरीगंज की तरफ से आरहा था और सामने से एक डम्फर आरहा था इसी बीच एक मारुति कार भी आ गई जिसजे बचाने के चक्कर मे ट्रक नाले के बाद दीवाल तोड़ता हुआ पलट गया जिससे उसका बहुत नुकसान हो गया है।
स्थानीय लोगो के मुताबित बीते तीन दिनों दिनों में तीन बड़ी घटनाएं एक किलोमीटर के अंदर हुई है।प्रसाशन को इन सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए कोई कार्यवाही करनी चाहिए जिससे गाड़ियों की स्पीड कम हो सके और हादसों पर लगाम लग सके।
Dec 17 2023, 19:39