/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष बनेंगे रमन सिंह, दाखिल किया नामांकन, बोले- 90 विधायकों के संरक्षण का मिला दायित्व Raipur
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष बनेंगे रमन सिंह, दाखिल किया नामांकन, बोले- 90 विधायकों के संरक्षण का मिला दायित्व

रायपुर-   छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उपमुख्‍यमंत्री अरुण साव, पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सहित भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद रमन सिंह ने कहा, "आज मैंने नामांकन दाखिल किया है। मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को धन्यवाद देता हूं। हम नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे इस पवित्र सदन और पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों के संरक्षण का दायित्व मिलने जा रहा है। मैं सभी को धन्यवाद दूंगा। मेरी कोशिश रहेगी की बेहतर ढंग से विधानसभा का संचालन हो और सारे मुद्दे राज्य के हित के लिए उठें।"

नक्सली हमले में CRPF का ASI शहीद, एक जवान घायल

सुकमा-   छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियां लगातार जारी है. इस बीच एक बार फिर से नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सुकमा के बेदरे कैम्प अंतर्गत जवानों पर घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया है. इस हमले में CRPF का ASI शहीद हो गया. वहीं दूसरा जवान घायल हो गया है. गंभीर रूप से घायल जवान को कैंप में लाया गया है. घायल जवान को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जा रहा है. वहीं जवानों ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार, बेदरे से सीआरपीएफ 165 बटालियन के जवान उरसांगल की तरफ सर्चिंग पर सुबह 7 बजे निकले थे. जब जवान सर्चिंग करते हुए साप्ताहिक बाजार की ओर जा रहे थे तभी जगरगुंडा थाना क्षेत्र में जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी मौके पर शहीद हो गए, जबकि कांस्टेबल रामू को गोली है. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है.

घटना के बाद सीआरपीएफ, कोबरा, जिला बल के जवान आसपास के इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं. वहीं मौके से 4 संदिग्धों को जवानों ने हिरासत में लिया है.

राजकीय शोक: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, GAD ने जारी किया आदेश

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह के निधन पर केंद्र सरकार ने शोक की घोषणा की है। इससे पहले शनिवार (16 दिसंबर) को PM मोदी ने शोक जताया था। पीएम मोदी ने कहा कि शेख नवाफ के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. हम शाही परिवार और कुवैत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने रविवार (17 दिसंबर) को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि अमीर शेक के सम्मान में भारत सरकार ने फैसला किया है कि 17 दिसंबर को एक दिन का शोक होगा। पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है। इस दौरान मनोरंजन का कोई काम नहीं होगा।

उनकी गोटी बिखरी है, अभी समेटने में’… चरणदास महंत ने BJP पर कसा तंज, कहा- मेरी छवि शांत है, लेकिन जरूरत पड़ने पर…

रायपुर-   नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद चरणदास महंत का बयान सामने आया है. चरणदास महंत ने कहा, मेरी छवि शांत है, लेकिन जरूरत पड़ने पर उग्र भी होऊंगा. चरण दास महंत ने BJP पर तंज कसते हुए कहा, उनकी गोटी बिखरी हुई है, अभी समेटने में समय लगेगा. इसलिए मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है. किसान इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन इधर अभी फ़ैसला नहीं हुआ है.

आगे चरणदास महंत ने कहा, आलाकमान को लगता है कि बिखरे हुए कुनबे को मैं अच्छे से संभाल सकता हूं, इसलिए बार-बार मुझे यह ज़िम्मेदारी दी जाती है. मैं बुजुर्ग हूं और बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है, उसको बख़ूबी निभाऊंगा और एक बार फिर कांग्रेस को खड़ा करना मेरी ज़िम्मेदारी है. बात मेरी छवि को लेकर है तो कबीर जी भी शांत थे. कबीर जी भी लुकाठी हाथ में लेके निकले थे और मैं भी अब ले लूंगा.

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, प्रदेश में भाजपा की जीत पर दी बधाई

रायपुर-   दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने शनिवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान बघेल ने शाह को छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए बधाई दी. साथ ही बघेल ने प्रदेश घोषणा पत्र संयोजक के रूप में बड़ी जिम्मेदारी प्रदान कर निरंतर मार्गदर्शन देने के लिए शाह का आभार जताया.

बता दें कि विजय बघेल को दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया था. उनके सामने तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे थे. इस चुनाव में विजय बघेल को हार मिली. वहीं संगठन में भी इस चुनाव में विजय को बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. उन्हें घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया था.

शाह से मुलाकात के दौरान विजय बघेल ने उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इसके अलावा अन्य मुद्दों को लेकर शाह से मार्गदर्शन लिया.

CM बनने के बाद पहली बार दिल्ली जा रहे विष्णुदेव साय, मंत्रिमंडल विस्तार पर नेताओं से करेंगे चर्चा

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सीएम बनने के बाद पहली बार कल दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी दिल्ली जाएंगे. वहां केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. भाजपा के आला नेताओं से मंत्रिमंडल विस्तार पर विचार विमर्श किया जाएगा. बताया जा रहा कि कल रात तक मंत्रिमंडल विस्तार पर अंतिम फैसला हो सकता है

भूपेश का भरोसा समाप्त’: नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर विधायक केदार कश्यप का तंज, कहा- भूपेश बघेल से अब कांग्रेस पार्टी करने लगी है किनारा

रायपुर-   भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक केदार कश्यप ने कांग्रेस पर तंज कसा है. केदार कश्यप ने कहा, कांग्रेस पार्टी को भूपेश बघेल पर अब भरोसा नहीं रहा, जो उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत को विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाया है. कांग्रेस सरकार में वनमैन शो का काम करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अब कांग्रेस पार्टी किनारा करने लगी है, जिसका ताजा उदाहरण सबके सामने है.

आगे उन्होंने कहा, 15 वर्षों से सत्ता से दूर रही कांग्रेस पार्टी को 2018 में जनता ने जो जनादेश दिया था. उसे जनादेश का कांग्रेस पार्टी ने जरा भी सम्मान नहीं किया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इन 5 वर्षों में भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान बनाए थे. भूपेश है तो भरोसा है का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी में अब भूपेश बघेल पर जरा भी भरोसा नहीं है.

विधायक केदार कश्यप ने यह भी कहा कि, कांग्रेस पार्टी शुरू से ही अपनी अंदरूनी कलह से जूझती रही. उनके सरकार के मंत्री ही भूपेश बघेल पर भरोसा नहीं करते थे. कांग्रेस पार्टी जान गई थी कि, भूपेश बघेल की नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. भ्रष्टाचार और लूट चारों तरफ हुई है, जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी ने भूपेश बघेल पर जरा भी भरोसा नहीं जताया. परिणामस्वरूप कांग्रेस के आलाकमान ने भूपेश बघेल को दरकिनार करते हुए अपने वरिष्ठ नेता चरणदास महंत को विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाया है.

मान-मनौव्वल के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा ने अपना इस्तीफा लिया वापस

रायपुर-   कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन प्रभारी संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु के मनाने के बाद इस्तीफा वापस ले लिया है.

बता दें कि, पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा था कि उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि मैं मोहित राम, पाली तानाखार विधानसभा, क्षेत्र क्रमांक 23 से पूर्व विधायक एवं पूर्व उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण (राज्यमंत्री दर्जा) हूं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं समस्त पदों से अपना इस्तीफा दे रहा हूं. पाली तानाखार से पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि, आदिवासी विधायकों को हारने का षडयंत्र किया गया है. पार्टी के अंदर के कुछ नेताओं ने मिलकर षड्यंत्र रचा है. केरकेट्टा ने कहा था कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भी गुमराह किया गया.

केरकेट्‌टा ने आरोप लगाया था कि बैज को चुनाव लड़ाने का काम षड्यंत्रकारियों ने किया है. केरकेट्टा ने अपने विधानसभा क्षेत्र पालीतानाखार में पीसीसी महामंत्री प्रशांत मिश्रा द्वारा पार्टी विरोधी काम करने का आरोप भी लगाया था. वहीं बड़ी संख्या में सिटिंग विधायकों की टिकट काटने को भी नुकसान बताया था. अब मान मनौव्वल के बाद केरकेट्‌टा ने इस्तीफा वापस ले लिया है.

राम विचार नेताम बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई पद की शपथ…

रायपुर-   रामानुजगंज से छठवीं बार विधायक चुने गए रामविचार नेताम ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता नेताम को पद की शपथ दिलाई.

राष्ट्रगान और राज्य गीत के साथ शुरू शपथ समारोह शुरू हुआ. राम विचार नेताम ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के अलावा तमाम विधायक उपस्थित रहे.

बता दें कि छठवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से 21 दिसंबर के बीच होगा. इस दौरान बतौर प्रोटेम स्पीकर नेताम नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

डॉ रमन सिंह आज विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए दाखिल करेंगे नामांकन

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहेंगे. रमन सिंह विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन देंगे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. यह शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर को होगा. प्रोटेम स्पीकर अपनी शपथ के बाद सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जा सकता है.