जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में फरियादियों की सुनी गयी शिकायतें
बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन में आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील तुलसीपुर में उप जिलाधिकारी तुलसीपुर अभय कुमार सिंह द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की गयी तथा शीघ्र की शिकायतों का निस्तारण करने का अस्वासन दिया गया। इस दौरान कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 08 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया।
इस दौरान तहसीलदार प्रमेश कुमार, नायब तहसीलदार, सीएमओ डा0 मुकेश कुमार रस्तोगी, पी0डी0 चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, सीओ राघवेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, बीएसए कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, खाद्य विपणन अधिकारी, डीपीओ सतीश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नलकूल जय प्रकाश ओझा, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम राजेन्द्र बहादुर द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर में कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान सीओ नगर एवं सीओ देहात एवं अन्य तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता पूर्वक सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 01 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम उतरौला अवधेष कुमार, तहसीलदार, सीओ व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Dec 16 2023, 18:10