/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz सांसद सुनील सोनी ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर किया नए फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण, कहा- Raipur
सांसद सुनील सोनी ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर किया नए फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण, कहा-

रायपुर-   रेल यात्रियों के सुविधा के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर नया फुट ओवरब्रिज बनाया गया है. इससे अब यात्री किसी भी प्लेटफार्म पर पहुंच सकते हैं, यानी प्लेटफार्म एक से सात तक सभी में जा सकेंगे. नए फुट ओवरब्रिज का आज लोकार्पण हुआ. कार्यक्रम में रायपुर सांसद सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत शामिल हुए. 

फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के बाद सांसद सुनील सोनी ने कहा कि अब रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट से भी बेहतर है. ढाई साल में एक मॉडल स्टेशन में रूप में लोकार्पण कर देंगे. उन्होंने कहा कि रायपुर लोकसभा में 8 स्टेशन है, सब का काम तेजी से होगा.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शायराना ट्वीट पर सांसद सोनी ने कहा, भूपेश बघेल अभी भी बेहोशी से बाहर नहीं निकले हैं, हमारे सीएम ने शपथ ले लिया है और एक मोदी गारंटी है.

लगातार ट्रेनों के रद्द होने पर सुनील सोनी ने कहा कि, रेल अपडेट हो रहा है, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर होगा.

पिछली बार रेल विभाग को मात्र 300 करोड़ रुपए मिला था. 6 हजार करोड़ रुपए पीएम मोदी ने दिया है. वंदे भारत और दुरंतो जैसी ट्रेनें छत्तीसगढ़ में दौड़ेंगी. समय पर गंतव्य को पूरा करेंगे

डिप्टी सीएम अरुण साव से रायपुर IG रतनलाल डांगी और SSP प्रशांत अग्रवाल ने की मुलाकात

रायपुर-  उपमुख्यमंत्री अरुण साव से आज रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी और रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात की. डिप्टी सीएम साव को उन्होंने उप मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामना दी.

उपमुख्यमंत्री साव ने इस दौरान दोनों से रायपुर रेंज और जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस के सभी विंग्स के बेहतर समन्वय से अपराध पर नियंत्रण के साथ नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा.

ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर का वर्ष 2024 हेतू शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

रायपुर-   ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर द्वारा वर्ष 2024 हेतु नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज वृन्दावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में संपन्न हुआ । मीडिया प्राभारी शशिकान्त यदु ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारम्भ धरतीमाता की प्रतिमा का आरती माल्यार्पण तिलक चंदन लगाकर किया गया ततपश्चात वंदे मातरम गीत के माध्यम से कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्रुति साहू द्वारा गणेश वंदना की मधुर संगीत में शानदान प्रस्तुति दिया गया। ज्ञात हो संस्था विगत 6 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य कर रही है संस्था अपने कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु नगर निगम तर्ज पर जोन वार्ड का गठन कर कार्य कर रही है जिसमे कार्यरत पदाधिकारियों का चयन केवल 1 वर्ष के लिए होता है। इसी कड़ी में आज 15 जोन से नवनिर्वाचित अध्यक्षों सचिवों एवँ नए सदस्यों हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। वर्ष 2024 में ग्रीन आर्मी संपूर्ण छत्तीसगढ़ में हरीयर छत्तीसढ़ के लिय कार्य करेगा मिशन 2024 हमर छत्त्तीसगढ़ हरीयर छत्तीसगढ़ होगा अब संस्था 17 जोन से बढ़कर 21 जोन एवं संपूर्ण 70 वार्ड में वार्ड स्तर पर टीम गठन कर कार्य करेगा रायपुर का सबसे बढ़ा तालाब गजराज बांध बोरीयाखुर्द वर्ष 2024 में ग्रीन आर्मी के मिशन पर होगा एवं छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को पर्यावरण संरक्षण संबंधी विषय पर जागरूक करने हेतू सवा लाख विधार्थीयों की टीम बनाई जायेगी शहर आगामी 5 वर्षो में ग्रीन रायपुर के रूप में तैयार निश्चित रूप से तैयार होगा।

कार्यक्रम के दौरान शपथ अधिकारी अमिताभ दुबे द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा सदस्यों को शपथ दिलवाते हुए वचनबद्धता दोहराई गयी एवँ फूलमालाए बैच आईकार्ड पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष ब्राह्मण पारा जोन . सुषमा सोनी पुरानी बस्ती जोन . नीलम अग्रवाल गुढ़ियारी जोन. बिपीन खंडेलवाल संतोषी नगर जोन. ऋषिकांत चंद्राकर शंकर नगर जोन . लक्ष्मण साहू चंगोराभाठा जोन. पदमिनी वर्मा अमलीडीह जोन . राजू लाल यादव देवपुरी जोन . गजमोहन साहू टाटीबंध जोन . पी के तिवारीसरोना जोन. प्रशांत सिंग ठाकुर सिविल लाइन ज़ोन. संतोष अग्रवाल समाता कालोनी विजय ऋषिकर दिन दयाल उपाध्याय नगर. श्याम बघेलअमलेश्वर ज़ोन . दिलीप तिवारी देवेन्द्र नगर जोन. अनिता अग्रवाल एवँ सचिव पद हेतु ब्राह्मण पारा जोन . आकाश पांडेय पुरानी बस्ती जोन . दुर्गा जैन गुढ़ियारी जोन. मुन्ना सिंग संतोषी नगर जोन. बबलू साहू शंकर नगर जोन . अरुण साहू चंगोराभाठा जोन. पुनिता चंद्रा अमलीडीह जोन . भरत त्रिवेदी देवपुरी जोन . सुनील कर्मकार टाटीबंध जोन . नरेश साहू सरोना जोन. गौतम गिरी गोस्वामी सिविल लाइन ज़ोन. यशस्वी रेड्डी समाता कालोनी . सीए मोहित अग्रवाल दिन दयाल उपाध्याय नगर. नारायण सेन अमलेश्वर ज़ोन . विनीत दुबे देवेन्द्र नगर जोन. विपुल साहू एवँ 40 से अधिक सदस्यों ने शपथ ग्रहण लेते हुए वचन बद्धता दोहराई। कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में दिनेश अठवाणी जी जितेंद्र धुरंधर मुख्यरूप से उपस्थित रहे। जिनकी उपस्थित में आई टी एम के विधार्थीयों को 7 दिवसीय कार्यशाला में सहभागीता हेतू सम्मानीत किया गया। दिनेश अठवाणी जी ने ग्रीन आर्मी की कार्याे का सराहना करते हुए कहा कि संस्था के ऊर्जावान सदस्यों को देखते हुए हमें लगता है अब रायपुर हराभरा होकर ही रहेगा।

जितेंद्र धुरंधर ने कहा आज हमर गांव के मुक्तिधाम तालाब अउ मंदिर में ग्रीन आर्मी के लगाए पेड़ मन लहलावत हे अउ शोभा बढ़ावत हे दुनिया के महान व्यक्ति उही हरे जेनहा छोटे छोटे काम करके लोगन ल जोड़ते अउ निस्वार्थ भाव से सेवा देते। अध्यक्ष मोहन वल्यानी जी ने वर्ष 2023 में किये गए कार्याे की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को रुके हुए कार्याे कोे जल्द गति प्रदान करने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य चौरे द्वारा किया गया जिनके कुशल संचालन से उपस्थित 200 से अधिक पर्यावरण प्रेमी ने कार्यक्रम के दौरान अपना स्थान बनाये रखा साथ ही मीडिया प्राभारी शशिकान्त यदु ने डिजिटल स्लाइडर के माध्यम से अतिथियों का स्वागत एवँ वर्ष 2023 में ग्रीन आर्मी द्वारा किये गए पहल कार्याे उपलब्धियों की जानकरी प्रस्तुत करी जो कार्यक्रम के दौरान ध्यानाकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के माध्यम से किया गया कार्यक्रम के दौरान संस्था पदाधिकारी पूर्व पधाधिकारी सदस्य एवँ पर्यावरण प्रेमीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिन्हे संस्थापक अमीताभ दुबे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

सारंगढ़ सतनामी विकास परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां राजधानी रायपुर स्थित पहुना में सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।

परिषद के सदस्यों ने परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में ज्ञानस्थली सारंगढ़ में 20 दिसंबर को आयोजित जयंती कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री साय ने परिषद् के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। प्रतिनिधिमंडल ने इस मौके पर साय को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, परिषद के अध्यक्ष देवनारायण वर्मा, उपाध्यक्ष नंदराम सुमन सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज, बड़े पैमाने पर लंबित मामलों का होगा निराकरण

रायपुर-   आपसी सुलह (राजीनामा) के जरिए मामलों का निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के तत्वाधान में आज देशव्यापी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) बिलासपुर द्वारा प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों एवं व्यवहार न्यायालयों में भी लोक अदालत आयोजित किए जाएंगे।

लोक अदालत के दिन जिला न्यायालय, एवं तालुका न्यायालय (व्यवहार न्यायालय) में लंबित शमनीय अपराध के प्रकरण मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, 138 एनआई एक्ट, के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण धारा 125 दण्ड प्रक्रिया संहिता तथा मेट्रोमोनियल डिस्प्युट के अलावा जल कर, संपत्ति कर, राजस्व संबंधी प्रकरण ट्रैफिक चालान, भाड़ा नियंत्रण आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं बैंक विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरण, राजस्व न्यायालय खंडपीठ में खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, वारिसों के मध्य बटवारे, दूरसंचार विभाग, नगर निगम, नगर पालिका परिषद् में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण प्री-लिटिगेशन प्रकरण, याददाश्त के आधार पर बंटवारा, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, कब्जे के आधार पर बंटवारा, दंड प्रकिया संहिता 145 के कार्यवाही के मामले, रेन्ट कंट्रोल एक्ट, सूखाधिकार से संबंधित मामलों के साथ-साथ विक्रय पत्र, दानपत्र और वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले तथा अन्य प्रकृति के सभी मामले सम्मिलित और चिन्हांकित कर आपसी राजीनामा के आधार पर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया जावेगा।

रिटायर्ड IAS बीवीआर सुब्रमण्यम की होगी छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग

रायपुर-    उत्तर प्रदेश और गुजरात की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी शासन के साथ-साथ प्रशासन में भी बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट है. मुख्यमंत्री के तौर पर नए चेहरे को लाने के साथ प्रशासन पर उनकी पकड़ को बरकरार रखने के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल तक उतारने पीएम मोदी के विश्वस्त रिटायर्ड आईएएस बीवीआर सुब्रमण्यम को छत्तीसगढ़ भेजने की खबर है.

आंध्रप्रदेश के बीवीआर सुब्रमण्यम ने लंदन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई करने के साथ-साथ इंजीनियरिंग की डिग्री भी है. छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आईएएस अफसर रह चुके बीवीआर सुब्रमण्यम हैं. डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सम्हालने वाले सुब्रमण्यम के कार्यकाल के दौरान नक्सल ऑपरेशंस में अच्छा काम हुआ था. 2018 में उन्हें जम्मू-कश्मीर का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. रिटायर होने के बाद फरवरी 2023 में उन्हें नीति आयोग का सीईओ बनाया गया.

टीएस सिंहदेव ने नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया से की मुलाकात

रायपुर-  पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा को लाइसेंस जारी करने एवं शीघ्र कमर्शियल उड़ान प्रारंभ करने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर आग्रह किया है. शुक्रवार को सफदरजंग एयरपोर्ट स्थित राजीव भवन में स्थापित नागरिक उड्डयन मंत्रालय में टीएस सिंहदेव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि देश में 4 छोटे एयरपोर्ट उनकी प्राथमिकता में है, जिनमें अम्बिकापुर एयरपोर्ट भी शामिल है. इस एयरपोर्ट के लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया अग्रिम चरण में है.

नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि अतिशीघ्र अम्बिकापुर के साथ ही सरगुजा अंचल के निवासियों को हवाई सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्री से चर्चा में टीएस सिंहदेव ने आग्रह किया कि शुरुआत में अम्बिकापुर से रायपुर और अम्बिकापुर से वाराणसी तक की फ्लाइट को प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ किया जाए, जिस पर सिंधिया ने सहमति जताई है.

उल्लेखनीय है कि 2 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने करीब 43 करोड़ की राशि को मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए स्वीकृति किया था. इस राशि का उपयोग कर एयरपोर्ट को 72 सीटर कमर्शियल प्लेन के उतरने के साथ ही नागरिक उड़ान के उद्देश्य से तैयार किया. मई 2023 में DGCA की टीम ने इस एयरपोर्ट की जांच के पश्चात कुछ कमियों को दुरुस्त करने को कहा था. जुलाई 2023 में इन कमियों को ठीक कर इसकी रिपोर्ट DGCA को भेज दी गई थी. तब से दरिमा एयरपोर्ट के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया लंबित थी. टीएस सिंहदेव के आज उड्डयन मंत्री से मुलाकात के बाद यह उम्मीद बनी है कि जल्द ही सरगुजा अंचल हवाई सुविधाओं का लाभ उठाएगा.

पूर्व सीएम रमन सिंह से उनके निवास में मुख्यमंत्री साय ने की मुलाकात

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके राजधानी रायपुर स्थित निवास में सौजन्य मुलाकात की. मुख्यमंत्री साय को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा उपस्थित रहे.

रायपुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल का आज बीजेपी विधायक करेंगे लोकार्पण

रायपुर-    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल का लोकार्पण आज दोपहर साढे़ बारह बजे किया जाएगा। रायपुर सांसद सुनील कुमार सोनी और रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत इस पुल का उद्घाटन करेंगे। रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

आज डिप्टी सीएम अरुण साव विकसित भारत यात्रा आयोजन का शुभारंभ करेंगे। इस यात्रा की शुरुआत बिलासपुर से हो रही है। डिप्टी सीएम साव 12 बजे रायपुर से बिलासपुर से जाएंगे। वे दोपहर 3 बजे बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक में विकसित भारत यात्रा शुभारंभ करेंगे। यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके बाद डिप्टी सीएम साव 7.30 बजे एसईसीएल मैदान में स्वदेशी मेला का अवलोकन करेंगे।

सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न, अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज महानदी मंत्रालय भवन में केबिनेट की द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा मौजूद थे। दिसम्बर माह के द्वितीय पखवाड़े में प्रस्तावित विधानसभा सत्र में प्रस्तुत होने वाले अनुपूरक बजट के लिए विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श कर अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया।