/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz पूर्व सीएम रमन सिंह से उनके निवास में मुख्यमंत्री साय ने की मुलाकात Raipur
पूर्व सीएम रमन सिंह से उनके निवास में मुख्यमंत्री साय ने की मुलाकात

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके राजधानी रायपुर स्थित निवास में सौजन्य मुलाकात की. मुख्यमंत्री साय को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा उपस्थित रहे.

रायपुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल का आज बीजेपी विधायक करेंगे लोकार्पण

रायपुर-    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल का लोकार्पण आज दोपहर साढे़ बारह बजे किया जाएगा। रायपुर सांसद सुनील कुमार सोनी और रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत इस पुल का उद्घाटन करेंगे। रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

आज डिप्टी सीएम अरुण साव विकसित भारत यात्रा आयोजन का शुभारंभ करेंगे। इस यात्रा की शुरुआत बिलासपुर से हो रही है। डिप्टी सीएम साव 12 बजे रायपुर से बिलासपुर से जाएंगे। वे दोपहर 3 बजे बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक में विकसित भारत यात्रा शुभारंभ करेंगे। यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके बाद डिप्टी सीएम साव 7.30 बजे एसईसीएल मैदान में स्वदेशी मेला का अवलोकन करेंगे।

सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न, अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज महानदी मंत्रालय भवन में केबिनेट की द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा मौजूद थे। दिसम्बर माह के द्वितीय पखवाड़े में प्रस्तावित विधानसभा सत्र में प्रस्तुत होने वाले अनुपूरक बजट के लिए विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श कर अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया।

स्कूल के पास मादक पदार्थ बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक ही दिन में 276 जगहों पर टीम ने काटा चालान

रायपुर-    राजधानी के स्कूल के आसपास मादक पदार्थ बेचने वालों पर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी है. कोटपा एक्ट के तहत 276 जगहों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. होलीक्रॉस स्कूल के सामने भी कार्रवाई जारी है.

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने स्कूलों के आसपास मादक पदार्थ बेचने वालों पर संयुक्त कार्रवाई की है. पहली बार चालानी कार्रवाई के साथ चेतावनी दी जा रही है. दूसरी बार में सीधा दुकानों को सील किया जाएगा. ठेला दुकान के सामने चेतावनी का पोस्टर भी चस्पा कराया जा रहा है.

सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. बचाव सावधानी के लिए हम जागरूक करते हैं. पहले चेतावनी दी जाती है. शरीर को हानि पहुंचाने वाले मादक पदार्थ हैं. इसके बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है. जैसे सिगरेट गुटखा गुढ़ाखू जैसे नशीले पदार्थों से लोगों को बचाने के लिए पूरे राज्य में अभियान जारी है. इसी अभियान के तहत जो सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट पी रहे हैं. इस स्कूल के सौ मीटर के दायरे में हों या शासकीय भवन के दायरे में हो, ऐसे दुकान ठेला जहां मादक पदार्थ बिकते हैं वहां कार्रवाई की जा रही है.

सीएमएचओ ने कहा, इस कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के ड्रग विभाग, नगर निगम और पुलिस विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है. पहली बार में लोगों को चेतावनी देकर उनके दुकानों में दो पोस्टर चिपकाकर चलानी कार्रवाई की जा रही है. फिर कहीं अगली बार पकड़े जाते हैं तो उनके दुकान को सील किया जाएगा. वहीं ठेला, दुकान वालों का कहना है, जहां सिगरेट, गुटखा बनता है, जहां से स्प्लाई होता है वहां कार्रवाई करनी चाहिए.

रामविचार नेताम होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ

रायपुर- सरगुजा संभाग के रामानुजगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ के विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे। 19, 20 और 21 दिसंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा, जिसमें नेताम सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

बता दें कि विधायक रामविचार नेताम ने कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय तिर्की को 29 हजार 638 वोट से हराया है। इससे पहले भी नेताम कई बड़ों पदों पर रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं। साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे हैं।

कांग्रेस ने सत्ता तो सत्ता, संगठन में भी किया भ्रष्टाचार, सिर्फ निष्कासित करने से आरोप धुलने वाले नहीं

रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर बिकने और सह प्रभारी चंदन यादव पर रकम लेने के आरोप लगाने वाले दो पूर्व विधायकों के निष्कासन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आरोप धुल नहीं जाएंगे। कांग्रेस सत्ता में थी तो सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया। कांग्रेस ने संगठन में भी भ्रष्टाचार किया, यह भेद कांग्रेस के नेता ही उजागर कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने बृहस्पत सिंह और विनय जायसवाल को 6 साल के लिए निष्कासित किया है। बृहस्पत सिंह ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी को बिका हुआ बताया था और विनय जायसवाल ने सह प्रभारी चंदन यादव को 7 लाख देने की बात कही थी। कांग्रेस में कितनी अंतर्कलह है, आपस में कितनी फूट है, कांग्रेस संगठन के अंदर क्या चल है,यह सब अब खुलकर सामने आ रहा है। जो 7 लाख रुपए चंदन यादव को दिया गया या नहीं दिया गया, कांग्रेस के पास इसका क्या जवाब है? क्या केवल जैसवाल को निष्कासित कर देने से यह सवाल खत्म हो जाएगा?

कांग्रेस सत्ता में रहने पर भ्रष्टाचार करती है संगठन में भी भ्रष्टाचार नहीं चलता, इसका क्या प्रमाण है? कांग्रेस सरकार चलाए या संगठन चलाए, हर चीज का रेट फिक्स है। भ्रष्टाचार ही कांग्रेस को खत्म कर रहा है।आपस में यह लड़ रहे हैं। निष्कासित हो रहे हैं। कांग्रेस की यह दुर्गति कितनी ज्यादा थी, यह तो सामने आ ही गया। प्रदेश में सत्ता के दौरान इन्होंने क्या क्या किया, यह भी जल्द ही सामने आएगा।

प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हम चुनाव के पहले कांग्रेस की क्रूर और भ्रष्ट सरकार के एक एक मामले की जांच कराने का जनता से वादा करके सत्ता में आए हैं। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हमें जनादेश मिला है। जल्द ही सारे भ्रष्टाचारियों की असलियत सामने आ जाएगी। कांग्रेस संगठन के भीतर जो भ्रष्टाचार हुआ है, उस पर कांग्रेस में तनिक भी नैतिकता हो तो अपने प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी के खिलाफ इन पूर्व विधायकों के आरोप की जांच कराए।

CM विष्णुदेव साय ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक; जेनेरिक मेडिकल स्टोर बंद नहीं करेगी सरकार

रायपुर- छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे जेनेरिक मेडिकल स्टोर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बंद नहीं करेगी । इसके संकेत शुक्रवार को मंत्रालय में हुई हाई प्रोफाइल बैठक में मिले हैं । दरअसल मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में अलग-अलग विभागों की समीक्षा करने के लिए अफसर को बुलवाया।

शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंत्रालय पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बैठक ली, इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों को क्वालिटी हेल्थ सर्विस मिलनी चाहिए , इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए उन्होंने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को कहा । इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणू पिल्लै और सुब्रत साहू भी मौजूद रहे।

108 सर्विस और जेनेरिक को बढ़ावा देने कहा

मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि एंबुलेंस सेवा 108 और मानसिक स्वास्थ्य के लिए संचालित की जा रही सेवाओं पर जोर दिया जाना चाहिए। सभी अस्पतालों में दवाइयों का स्टॉक पूरी तरह से उपलब्ध हो यह जरूर देखें । उन्होंने जेनेरिक दावों के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए हैं । इस वजह से माना जा रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय शुरू किए गए जेनेरिक मेडिकल स्टोर को बंद करने के मूड में बीजेपी सरकार नहीं है।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धनवंतरी मेडिकल स्टोर के नाम या स्वरूप में जरूर बदलाव हो सकता है। प्रदेश में 200 के करीब ऐसे जेनेरिक दवा स्टोर हैं। कांग्रेस की सरकार ने इन दुकानों में भूपेश बघेल की तस्वीरें लगवाई थीं, इन्हें हटवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री को इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पिछली सरकार में चलाई जा रही योजनाओं और उनके इंपैक्ट के बारे में भी अफसर बारीकी से डिटेल देते रहे । बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साहू भी मौजूद रहे।

बैठक में CM के निर्देश

1. ‘कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाने दिए निर्देश

2. प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने पर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश

3. प्रदेश में सड़कों पर विचरण करते मानसिक रोगियों के कल्याण हेतु तत्काल कदम उठाने के दिए निर्देश

4. मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए स्वास्थ्य अमला

5. समय सीमा में कार्य करने के दिए निर्देश

6. जगदलपुर, बिलासपुर में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल फ़रवरी तक पूर्ण करने को कहा। मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री जी करेंगे उद्घाटन

7. 108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा करें दूरस्त, आधे घंटे के अंदर पहुँचे एम्बुलेंस।

8. जेनेरिक दवाइयों के संबंध में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध की जाए उपलब्धता। मरीज़ों को लिखी जाएं केवल जेनेरिक दवाइयाँ।

सुरेश शर्मा संस्कृत विद्यामंडलम के अध्यक्ष पद से हटाये गये, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर- नयी सरकार बनते ही राज्य में नयी राजनीतिक नियुक्तियां भी शुरू होने वाली है। उससे पहले राजनीतिक पदों को खत्म करने की शुरुआत हो गयी है।

राज्य सरकार छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम का अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा को नियुक्त किया था। वहीं तोईनिधि वैष्णव सदस्य बनाये गये थे, अब उन दोनों का मनोनयन समाप्त कर दिया गया है।

पूर्व विधायक राय ने मुख्यमंत्री साय से प्रशिक्षु IPS की शिकायत की, शपथ ग्रहण समारोह में जाने से रोकने, धक्का-मुक्की का लगाया आरोप…

रायपुर- पूर्व जेसीसीजे विद्यायक आरके रॉय ने प्रशिक्षु IPS मयंक गुर्जर की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से लिखित शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. पूर्व विधायक का आरोप है कि प्रशिक्षु आईपीएस ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से रोकने के साथ डंडे से पिटाई की.

गुंडरदेही विधानसभा से जेसीसीजे के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय ने गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पहुना स्थित आवास में मिलकर प्रशिक्षु आईपीएस की शिकायत की. राय ने बताया कि साइंस कालेज मैदान में आयोजित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में वे दोपहर तीन बजे बाकायदा पास लेकर पहुंचे थे. उनके साथ पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन, सेवानिवृत्त जिला जज रघुवीर सिंह, सूर्यकांत तिवारी समेत क्षेत्र के भाजपा नेता गए थे.

वीवीआइपी गेट सेक्टर में तैनात आइपीएस मयंक गुर्जर ने सभी पासधारी उन्हें रोकते हुए विवाद करना शुरू कर दिया. पास दिखाने पर कहा कि आप लोगों का गेट पास फर्जी हैं. किसी को भीतर नहीं जाने देंगे. इस दौरान गुर्जर ने कुछ महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्रता भी की. वहीं आईपीएस मयंक गुर्जर ने पूर्व विधायक से किसी तरह की मारपीट से साफ इंकार किया है.

बता दें कि राजेंद्र राय को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली थी. जेसीसीजे ने उन्हें गुंडरदेही विधानसभा से चुनाव मैदान पर उतारा था, जहां उन्हें सिर्फ 1335 वोट मिले थे.

सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद करने वालों काे एसपी ने किया सम्मानित

बिलासपुर- भारत में हर साल सड़क हादसे में लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु होती है, जिसमें विशेष अन्य कारण के अलावा घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा न मिल पाना भी एक होती है. इस स्थिति का संज्ञान लेते हुए उच्चतम न्यायालय ने सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को “गुड सेमीरिटर्न” अर्थात “नेक इंसान” की संज्ञा देते हुए इन्हें प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करने कहा है.

आज बिलासपुर जिले के 7 “गुड सेमीरिटर्नओं” को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के हाथों प्रशस्तिपत्र और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. सम्मानित किए गए “गुड सेमीरिटर्न” में थाना- सीपत के दीपक पांडे, जिन्होंने होली के दिन दो पहिया वाहन से गिरने पर एक व्यक्ति को स्वयं 108 के माध्यम से अस्पताल दाखिल किया. इसी प्रकार आरती कश्यप ने फरहद चौक के पास ट्रक से एक शिक्षिका के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल महिला को खून से लथपथ हालत में पहले सिम्स और फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे जान बच सकी.

ईश्वर यादव ने चकरभाठा बस्ती के पास घायल मोटरसाइकिल चालक को 112 बुलाकर अस्पताल भेजा. पायल लाथ ने एक सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी कार में लिटाकर अस्पताल भर्ती कराया और साहस का परिचय दिया. ग्राम रलिया, थाना सीपत अंतर्गत ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल के दुर्घटना होने से घायल को 108 में शैल सिदार ने अस्पताल लाकर भर्ती कराया. इसी प्रकार मयंक त्रिवेदी ने थाना चकरभाठा अंतर्गत ग्राम सेवार तालाब के पास मोटरसाइकिल से घायल होने पर घायल को 112 के माध्यम से अस्पताल भेजने में मदद की.

इस अवसर एसपी बिलासपुर ने कहा, घायलों की मदद करने वालों के सम्मान से आम लोग भी प्रेरणा लेंगे. दुर्भाग्यवश दुर्घटना हो जाने की स्थिति में हमेशा घायल को तत्काल अस्पताल ले जाने में महती भूमिका निभाएं. कार्यक्रम में यातायात बिलासपुर के डीएसपी संजय साहू, सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे, आरक्षक रोशन व भुवनेश्वर मरावी भी उपस्थित थे.