/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz PM आवास के फैसले को विधायक गोमती साय ने बताया ऐतिहासिक, बोलीं- गरीबों के घर का सपना होगा साकार Raipur
PM आवास के फैसले को विधायक गोमती साय ने बताया ऐतिहासिक, बोलीं- गरीबों के घर का सपना होगा साकार

रायपुर-   कैबिनेट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी दी है. साय कैबिनेट के इस फैसले को पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा, प्रदेश के गरीबों के घर का सपना साकार होगा.

भाजपा की कथनी करनी को एक बताते हुए गोमती साय ने कहा, भाजपा का वादा था, शपथ ग्रहण करते ही गरीबों का आवास तत्काल स्वीकृत किया जाएगा. प्रदेश के हर गरीब के लिए अपना घर भाजपा का संकल्प है और इसे भाजपा ने पूरा किया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कैबिनेट की प्रथम बैठक के दौरान ही 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी देकर गरीबों का सपना पूरा किया है.

निष्कासित होने के बाद पूर्व विधायक का फूटा गुस्सा, बृहस्पत सिंह बोले – जो गलत कर रहे उन पर नहीं हो रही कार्रवाई, खरगे से मुलाकात कर रखेंगे बात

रायपुर-   कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित होने के बाद पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह और डॉ. विनय जयसवाल पूर्व विधायकों के साथ सीएम हाउस पहुंचे. पूर्व विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. पार्टी से निष्कासित होने पर पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने पार्टी के इस एक्शन को सामांत शाही जैसी कार्रवाई बताया है.

पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि हम पर इसलिए कार्रवाई हुई है क्योंकि हम आदिवासी है और विनय जायसवाल पिछड़ा वर्ग के हैं. जो ग़लत कर रहे हैं उसमें कार्रवाई नहीं हो रही है जो बता रहा है उसपे कार्रवाई की जा रही है. कैबिनेट मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? TS सिंहदेव जिनके कारण कांग्रेस सत्ता से चली गयी उन पर कार्रवाई क्यों ने किया गया ? सैलजा जो उनके क्रिया कलापों को ढकने के काम करती रही, उनको सपोर्ट करते रही, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई ?

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से करेंगे मुलाकात

पार्टी से निष्कासित होने बाद अपने अगले कदम के बारे बताते हुए पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि इस कार्रवाई को लेकर एक दर्जन से ज़्यादा पूर्व विधायकों ने आज बैठकर समीक्षा की हैं. हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के लिए समय लिया है. कल हम दिल्ली जा रहे हैं, हमारे कुछ साथी आज रवाना हो गए हैं. कुछ हम कल सुबह निकल जाएंगे.

कांग्रेस के 15 पूर्व विधायकों ने आज विनय जयसवाल के घर पर पार्टी से अलग बैठक की और हार की वजहों पर चर्चा की.

बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद दोनों पूर्व विधायकों ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे, बृहस्पत सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर हार का ठीकरा फोड़ा था. वहीं आज पूर्व विधायकों ने आज विनय जयसवाल के घर आपात बैठक की थी. इसे लेकर कांग्रेस में हलचल तेज हो गई थी. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दोनों पूर्व विधायकों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है.

विकसित भारत संकल्प यात्रा : 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक होंगे आयोजन, कलेक्टर डॉ. भुरे ने की तैयारियों की समीक्षा

रायपुर-    जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होगी. 26 जनवरी 2024 तक चलने वाली इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभाकक्ष में आज अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने इस संकल्प यात्रा के सफल और बेहतर आयोजन के लिए सभी तैयारियां समयपूर्व पूरी करने के भी निर्देश बैठक में दिए. बैठक में जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरि कृष्ण जोशी, नगर निगम के अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में कलेक्टर डॉ. भुरे ने बताया कि ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आयोजन के दौरान आम जनता को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही इन योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा.

बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि संकल्प यात्रा के लिए रूट चार्ट तैयार कर निर्धारित रूट के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए. कार्यक्रमों में जनभागीदारी गतिविधि, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय स्तर पर समिति का निर्माण, स्थानीय हितग्राहियों को आमंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी, स्व-सहायता समूह, ग्राम संगठन का मोबलाइजेशन, कृषि गतिविधियों पर सत्र का आयोजन, प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करना, योजनाओं के सफल लाभार्थियों की ओर से अनुभव साझा करना और पोर्टल में जानकारी अपलोड करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए.

कलेक्टर ने कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर आम नागरिकों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम स्थल में उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस सिलेंडर के लिए पंजीयन और आयुष्मान भारत योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने तथा सरकार की अन्य योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने आवेदन भराने की व्यवस्था करने को भी कहा. डॉ. भुरे ने जिला खाद्य अधिकारी को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को रसोई गैस का वितरण भी कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल में प्रचार रथ के पहुंचने पर उसका समुचित स्वागत और अभिनंदन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. उन्होंने विकास भारत संकल्प यात्रा आयोजन का समुचित प्रचार-प्रसार करने को भी कहा.

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला : कहा- धान खरीदी, ऋण माफी और महतारी वंदन योजना पर नहीं लिया कोई फैसला, अब 5 साल की बात कर रही भाजपा

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 25 दिसंबर को अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन यानी सुशासन दिवस पर धान का बकाया बोनस देने का ऐलान किया. इसके साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करने के बाद फैसला लेने की बात कही. विष्णुदेव सरकार की पहली ही केबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राज्य में धान खरीदी शुरू है, भाजपा ने वायदा किया था प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रू. के भाव में धान की खरीदी करेंगे, साथ ही भाजपा ने वायदा किया था धान खरीदी केन्द्रों में, गांव में ही एकमुश्त नगद भुगतान किया जायेगा लेकिन केबिनेट की बैठक में इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया. यह ऐसा विषय है जिसमें तुरंत निर्णय लेने की आवश्यकता है. जब धान खरीदी केंद्रों में 21 क्विंटल के आधार पर निर्णय नहीं पहुंचेगा. 3100 के मूल्य तथा नगद भुगतान की व्यवस्था नहीं होगी तो किसानों के इस वायदे का क्या होगा?

किसानों के कर्जामाफ पर नहीं हुआ कोई फैसला

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने किसानों का 2 लाख तक कर्जामाफ का वायदा भी किया था. इस संबंध में विजय शर्मा का प्रचार का अनेक वीडियों सोशल मीडिया में भी वायरल है, जिसमें वे 2 लाख तक कर्ज माफी करने का वायदा कर रहे है. केबिनेट में उसके बारे में भी कोई फैसला नहीं हुआ, किसानों से लिकिंग में कर्जा वसूली शुरू है. कर्ज माफी पर तुरंत आदेश की जरूरत है ताकि किसानों से वसूली बंद हो.

महतारी वंदन और 500 रू. सिलेंडर पर भी नहीं हुआ विचार

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों से फार्म भरवा कर सरकार बनते ही 1000 रू. प्रति माह, साल में 12000 रू. महतारी वंदन के तहत देने का वायदा किया था लेकिन केबिनेट में इस पर भी निर्णय नहीं हुआ. साथ ही 500 रू. सिलेंडर पर भी केबिनेट में विचार नहीं हुआ.

पहली ही बैठक बीजेपी नें वायदाखिलाफी के लिये जमीन तैयार करना किया शुरू

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पहली ही बैठक में भाजपा की सरकार ने वायदाखिलाफी के लिये जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है. चुनाव के पहले सरकार बनते ही मोदी की गारंटी लागू करने का वायदा किया था, अब कह रहे पांच साल में गारंटी लागू करेंगे. कोई सरकार 24 घंटे में ही अपने वायदे से मुकर जायेगी इसका बड़ा उदाहरण भाजपा की सरकार ने पेश किया.

कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर सीएम विष्णुदेव साय बोले – समीक्षा करने के बाद करेंगे फैसला…

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 25 दिसंबर को अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन यानी सुशासन दिवस पर धान का बकाया बोनस देने का ऐलान किया. इसके साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करने के बाद फैसला लेने की बात कही.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहली कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र के ज़रिए हमारी पार्टी में दो साल का बोनस देने का आश्वासन दिया था. आने वाली 25 तारीख़ को अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन यानी सुशासन दिवस के दिन बकाया बोनस देंगे.

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पंद्रह वर्षों के दौरान बीजेपी नक्सलवाद के ख़िलाफ़ मज़बूती के साथ लड़ाई लड़ी थी. अब भी नक्सलवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने पीएससी मामले में उचित कदम उठाए जाने की बात कही.

राजगीत नहीं बजने के मामले में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राजगीत पर सम्मान का भाव रखते हैं. कार्यक्रम राजभवन तय करता है, उसके अनुसार चलना पड़ता है.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आदिवासी सीटों में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर दिया. आज़ादी के बाद से अब तक कांग्रेस ने आदिवासी समाज का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए किया. अटल बिहारी बाजपेई ने आदिवासी समाज के विकास के लिए अलग मंत्रालय का गठन किया.

साय ने कहा कि मैं बीस साल सांसद रहा. आदिम जाति कल्याण मंत्रालय से हमने आदिवासियों के विकास के लिए खूब काम किया. आदिवासी समाज का विकास कोई कर सकता है, तो बीजेपी ही है. पिछले चुनाव में लोक लुभावन वादों से कांग्रेस में आदिवासी समाज का वोट ले लिया था, लेकिन आदिवासी समाज ने अपने आपको ठगा महसूस किया था.

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरवाए गए थे. सात लाख फॉर्म ही आये थे. अब 18 लाख आवास पर काम चल रहा है.

कांग्रेस के पूर्व विधायकों की आपात बैठक में पकी खिचड़ी, मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने का है इरादा…

रायपुर-   विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट से वंचित कांग्रेस के पूर्व विधायकों के मिलकर संयुक्त रणनीति बनाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इन पूर्व विधायकों की विनय जयसवाल के बैठक हुई है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में हलचल बढ़ गई है.

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट से वंचित किए गए पूर्व विधायक एक राय होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे. मुलाकात के दौरान विधानसभा चुनाव में हुई हार पर रिपोर्ट सौपेंगे. इस संबंध में हुई बैठक में विनय जायसवाल के अलावा बृहस्पत सिंह, शिशुपाल सोरी, पद्मा मनहर, मोतीलाल देवांगन, चंद्रदेव राय, ममता चंद्राकर, अनिता शर्मा, चुन्नीलाल साहू, भुवनेश्वर बघेल, लक्ष्मी ध्रुव, प्रमोद शर्मा और गुरुदयाल बंजारे के मौजूद रहने की खबर है.

इन विधायकों का कटा था टिकट

प्रतापपुर- डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय, मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल, रामानुजगंज- बृहस्पत सिंह, सामरी- चिंता मणि महराज, लैलूंगा- चक्रधर सिंह सिदार, पाली तानाखार- मोहित राम केरकेट्टा, जगदलपुर- रेख चंद्र जैन, धरसींवा- अनिता योगेंद्र शर्मा, रायपुर ग्रामीण- सत्य नारायण शर्मा, कसडोल- शकुंतला साहू, महासमुंद- विनोद चंद्राकर, सरायपाली- किस्मत लाल नंद, सिहावा- लक्ष्मी ध्रुव, नवागढ़- गुरु दयाल बंजारे, पंडरिया- ममता चंद्राकर, खुज्जी- चन्नी साहू, डोंगरगढ़- भुवनेश्वर बघेल, अंतागढ़- अनूप नाग, चित्रकोट- राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा- देवती कर्मा, कांकेर – शिशुपाल सोरी.

दो पूर्व विधायकों पर गिरी निष्कासन की गाज, कांग्रेस ने डॉ. विनय जयसवाल और बृहस्पत सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह और डॉ. विनय जयसवाल को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद दोनों पूर्व विधायकों ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह निर्णय लिया है.

18 लाख पीएम आवास को साय कैबिनेट ने दी मंजूरी

रायपुर-   पहली कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी दे दी गई है. अब जल्द ही राज्य के गरीब वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा. दो वर्ष का बोनस 25 दिसंबर को देंगे. दो साल का बोनस निश्चित रुप से देंगे.

वहीं आगे मुख्यमंत्री साय ने कहा, आने वाले पांच सालों में बीजेपी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी. आगे उन्होंने ने कहा, पूरे प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहेंगे कि राज्य की सत्ता बीजेपी को सौंपी. हमारी उम्मीद से ज्यादा सीटें बीजेपी को दी. शपथ ग्रहण समारोह में हमें आशीर्वाद देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री पहुंचे.

विष्णुदेव साय की पहली कैबिनेट में मोदी की गारंटी पर अहम फैसला लिया गया हैं. जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर प्रमुख योजनाओं पर कार्य किया जाएगा. लेकिन आज की बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का फैसला लिया गया है.

महंत रामसुंदर दास को मनाने पहुंच रहे कांग्रेस नेता, पार्टी नहीं छोड़ने का आग्रह

रायपुर-   कांग्रेस नेता महंत रामसुंदर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रायपुर दक्षिण से भाजपा के बृजमोहन के हाथों मिली करारी हार से दुखी होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने बस्तर सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नाम लिखे पत्र में इस बात का उल्लेख किया है। चुनाव में हार की जिम्मेदारी स्वयं लेते हुए दूधाधारी मठ के महंत राम सुंदर दास के इस्तीफे की खबर मिलते ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने राजधानी रायपुर में उनसे मुलाकात की और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा न देने का आग्रह किया।

वोरा ने कहा कि इस्तीफे की खबर से वे हतप्रभ हैंं। उन्होंने महंत राम सुंदर दास से कहा कि इस्तीफा न दें और कांग्रेस पार्टी में ही रहें। वोरा ने महंत रामसुंदर दास से निवेदन करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के बड़े चेहरों में से एक हैं। इस समय कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। वोरा ने महंत रामसुंदर दास से पार्टी हित में इस्तीफा न देने का आग्रह किया है।

महंत को मनाने दूधाधारी मठ पहुंचे ढेबर, कहा – इस्तीफे पर फिर विचार कर रहे रामसुंदर दास

रायपुर-   विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण से कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, जिसे मनाने महापौर एजाज ढेबर दूधाधारी मठ पहुंचे.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा, इस्तीफे पर चर्चा हुई. महंत जी पुनः विचार कर रहे हैं. 3 या 4 लोग और बात करेंगे तो शायद मान जाए. उन्होंने हार का इतना बड़ा अंतर आएगा यह सोचा नहीं था. अगर वह हारे हैं तो हम स्वीकारते हैं कि जनता हमारे साथ नहीं थी. मैंने कहा, आप संघर्ष करें हम आपके साथ हैं. समझदार आदमी है महाराज, इसलिए मैंने कहा कि थोड़ा समय आराम कर लीजिए. महाराज व्याकुल हैं, उन्हें शॉक लगा है.