विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का आयोजन
अमेठी। जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी काशीनाथ ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग का आयोजन विकासखंडवार निर्धारित तिथियां में किया जाना है।
जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि दिनांक 13 एवं 14 दिसंबर 2023 को विकासखंड संग्रामपुर के मॉडल खेल मैदान जरौटा, विकासखंड बहादुरपुर के मॉडल खेल मैदान खालिसपुर, विकासखंड भेटुआ के श्री रणछोड़ दास इंटर कॉलेज का पुरवा बन्दोइया टिकरी, दिनांक 14 एवं 15 दिसंबर 2023 को विकासखंड जामों के मॉडल खेल मैदान सुखीबाजगढ़, दिनांक 15 एवं 16 दिसंबर 2023 को विकासखंड अमेठी के खेल मैदान अगहर, विकासखंड भादर के ग्रामीण मिनी स्टेडियम घोरहा, विकासखंड मुसाफिरखाना में बलदेव दास इंटर कॉलेज नेवादा, विकासखंड तिलोई में एसपीएन इंटर कॉलेज तिलोई, दिनांक 18 एवं 19 दिसंबर 2023 को विकासखंड सिंहपुर के मॉडल खेल मैदान दांदूपुर, विकासखंड बाजार शुकुल के मॉडल खेल मैदान दक्खिनगांव क्यार, दिनांक 20 एवं 21 दिसंबर 2023 को विकासखंड गौरीगंज के मॉडल खेल मैदान राघीपुर, दिनांक 21 व 22 दिसंबर 2023 को विकासखंड शाहगढ़ के अखंडानंद महाविद्यालय किटियांवा, विकासखंड जगदीशपुर के मॉडल खेल मैदान मंगरौरा में आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद के 13 विकासखंडो में बालीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स व कुश्ती की प्रतियोगिताएं विभिन्न आयु वर्ग में कराई जाएंगी, कोई भी खिलाड़ी सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में से केवल किसी एक वर्ग में ही प्रतिभाग कर सकेंगे, खंड स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसकी तिथि व स्थान अलग से सूचित किया जाएगा, जनपद स्तर पर खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे।
Dec 14 2023, 19:28