*बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय में आम जनमानस को हो रही परेशानियों को लेकर सौंपा ज्ञापन*
गोंडा । देवीपाटन मण्डल मुख्यालय गोण्डा के बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय में आम जनमानस को हो रही परेशानियों पर ध्यानाकर्षण कराते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रश्मि वर्मा के माध्यम से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) जिला कमेटी गोण्डा/ बलरामपुर द्वारा दिया गया।
जिसमें मांग किया गया है कि बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय गोण्डा में तत्काल हृदय रोग विशेषज्ञ ( कार्डियोलॉजिस्ट ) की नियुक्ति किया जाय क्योंकि पिछले 15 दिनों में हृदयाघात से होने वाली मृत्यु की संख्या में ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है तथा बिना उपचार के ही लोग आकस्मिक मृत्यु को प्राप्त हुए हैं , बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय गोण्डा में संचालित डायलिसिस केंद्र जिसमें कोई भी नेफ्रोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं है तथा केवल टेक्नीशियन के भरोसे हो रहे।
डायलिसिस मरीजों के लिए जोख़िम भरा है इसलिए बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय में नेफ्रोलॉजिस्ट की तैनाती की जाय , जिला महिला चिकित्सालय में महिला चिकित्सकों की कमी को देखते हुए निर्धारित मानकों की संख्या बढ़ाई जाय तथा तत्काल महिला चिकित्सकों तथा विशेषज्ञों की नियुक्ति किया जाय , संविदा/ निविदा पर काम कर रहे सभी पैरा मेडिकल कर्मचारियों के समाजिक सुरक्षा हित लाभ जिसमें पीएफ बोनस चिकित्सा सुविधा आदि दिलाया जाय तथा मानव संसाधन सप्लाई करने वाले एजेंसियों द्वारा कर्मचारियों के रिनिवल में किए जा रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाय तथा इसकी सघन निगरानी रखी जाय।
सभी संविदा/ निविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति किया जाय , ईपीएस 95 के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मियों को आयुष्यमान कार्ड निर्गत किया जाय , बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय गोण्डा परिसर में स्थित आरडीसी में अक्सर खराब रहने वाली एक्स रे मशीन की ठीक कराया जाय , बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय परिसर में ही स्थित टीबी क्लीनिक के सामने व्याप्त गंदगी और इकट्ठे किए जा रहे कूड़े करकट को हटाया जाय तथा परिसर में ही स्थित सखी वन स्टाप सेंटर के पीछे बने मोर्चरी को कहीं अन्यंत्र स्थांतरित किया जाय।
क्योंकि सखी वन स्टाप सेंटर में रह रहीं बालिकाओं और महिलाओं पर लाशों को देख और उसके गंध से बहुत ही बुरा मानसिक दुष्प्रभाव पड़ रहा है। जिला सचिव कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा की पिछले तीन वर्षों से रिक्त कार्डियोलॉजिस्ट पद पर नियुक्ति नहीं हुई है जिससे प्राथमिक उपचार तक हृदयाघात से आने वाले मरीजों का उपचार नहीं हो पा रहा है और असमय मृत्यु हो जा रही है।
समस्याओं का समाधान न होने पर व्यापक जनांदोलन माकपा करेगी। मांग पत्र देते समय सीमा, दाया, दिनेश कुमार , चंद्रेश कुमार, रॉबी गांगुली, विनीत तिवारी, बंटी, पवन कुमार, पीतांबर, रमज़ान अली, रब्बो, अब्दुल गनी आदि शामिल रहे।
Dec 14 2023, 16:15