/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया पहुंचे जैन मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज, जैन समाज के लोगों ने किया स्वागत Gaya City News
गया पहुंचे जैन मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज, जैन समाज के लोगों ने किया स्वागत

गया : चर्या शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महा- मुनिराज के परम शीर्ष परम पूज्य मुनि श्री 108 शुयस सागर जी महाराज आज ज्ञान और मोक्ष की भूमि गया में पहली बार पहुंचे हैं।

उनके मंगल आगमन को लेकर श्री दिगंबर जैन समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया। बता दे कि शीतकालीन प्रवास को लेकर लगभग 2 महीने तक जैन मुनि जैन मंदिर में रहेंगे। इस दौरान वह जैन धर्मलंबियों को अमृतवाणी के साथ इनका आशीर्वचन मिलेगा। 

उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में जैन समाज की महिला और पुरुष पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित होकर जैन मुनि का स्वागत किया। उनका स्वागत गया शहर में जगह-जगह पर फूलों से पुष्प वर्षा कर किया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

*15 दिसंबर को बोधगया आएंगे दलाई लामा, डीएम-प्रभारी एसएसपी ने महाबोधि संस्कृति केंद्र में की बैठक*

गया - महा पावन दलाई लामा के आगमन को लेकर तैयारियां तेज की गई है। सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, महाबोधि मंदिर में उनके आगमन एव प्रवेश के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ इन सबों के अलावा महापावन दलाई लामा जी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम यथा कालचक्र मैदान में भी कार्यक्रम प्रस्तावित है, उसके लिये किये गए तैयारी एव व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं प्रभारी एसएसपी हिमांशु कुमार द्वारा संयुक्त रूप से महाबोधि संस्कृति केंद्र के सभगार में बैठक किया गया। 

विदित हो कि महापावन दलाई लामा 15 दिसंबर को बोधगया आएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि महापागम दलाई लामा के हॉस्पिटल या अन्य जो भी चीज की जरूरत है उनके ऑर्गनाइजर द्वारा जो भी बताया जा रहा है उन सभी चीजों को पूरा किया जा रहा है। सभी तैयारी पहले से भी की गई है। अपेक्षा है कि काफी बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग बोधगया आएंगे। इस उद्देश्य से भी पुरी विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी सुद्धिर किया गया है। किसी भी पर्यटक को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 

महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में भी 20 से 23 दिसंबर तक महासंघा कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें लगभग 32 देशों से बौद्ध भिक्खु शामिल होंगे। इसके अलावा कई अतिविशिष्ट गण्यमान्य लोग भी शामिल होंगे। इसकी भी पूरी तैयारियां की जा रही है।

बैठक में प्रभारी एसएसपी, सचिव बीटीएमसी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, महापावन दलाई लामा जी के निजी सुरक्षा के टीम, तीब्बत मोनास्ट्री के केअर टेकर सहित वरीय अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के पश्चात डीएम द्वारा बोधगया पीएचसी अस्पताल के निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि महापवन दलाई लामा के आगमन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। दलाई लामा जी के प्रोटोकॉल के अनुरूप जो भी इमरजेंसी हेल्थ केयर होनी चाहिए उसके अनुरूप जो उपकरण अतिरिक्त लगाना है उसे लगवाया जा रहा है। जो किसी भी अकासमिकता से निपटने के लिए तैयारी रखना चाहिए उसके दृष्टिकोण से व्यवस्थाएं भी की जा रही है। विशेष कर डेकार्बोरेटर, कार्डियो मॉनिटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसुलेटर, वेंटीलेटर इत्यादि की व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि आईसीयू बेड प्रॉपर तरीके से तैयार रखें। पर्याप्त चिकित्सक की प्रतिनिधि रखें। सभी उपकरण हर हाल में सुनिश्चित रहे। एंबुलेंस टेक्नीशियन सहित उपलब्ध रखें। एंबुलेंस ड्राइवर का मोबाइल नंबर भी प्रदर्शित रखें। हर हाल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें।

गया से मनीष कुमार

*बोधगया में दलाई लामा का आगमन को लेकर बना ट्रैफिक प्लान, जानिए पूरा डिटेल*

गया - महापावन दलाई लामा के बोधगया में आगमन एवं उनके प्रवास के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु ज़िला प्रशासन एव पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। ताकि आम लोगो को भी कोई समस्या नही हो सके।

महापावन दलाई लामा के दिनांक 16.12.2023 से 20.01.2024 तक बोधगया आगमन एवं प्रवास कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु ट्रैफिक प्लान निम्न रूप में तैयार किया गया है। 

     

ट्रैफिक व्यवस्था

1. नोड-1 से महाबोधि मंदिर एवं कालचक्र मैदान की ओर से बड़ी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।

2. एम्बेसी मोड़ से महाबोधि मंदिर की ओर बिना पास का कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा।

3. वर्मा मोड़ के तरफ से भी महाबोधि मंदिर की ओर बिना पास का कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा।

4. दिनांक 29.12.2023 से दिनांक 03.01.2024 तक एवं जिस भी दिन महापावन दलाईलामा जी के द्वारा मंदिर परिसर या कालचक्र मैदान या आस पास कोई कार्यक्रम होगा उस अवधि में एम्बेसी मोड़ से एवं वर्मा मोड़ के तरफ से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। उक्त अवधि में छोटे वाहन एवं मोटरसाईकिल बगैरह एम्बेसी मोड़ से बाए उत्तर तरफ मुड़कर सुजाता बाईपास मोड़ होते हुए राजापुर एवं अन्य स्थानों पर जाएगी एवं वर्मा मोड़ रोड सभी छोटी गाड़ी एवं मोटरसाईकिल बगैरह राजापुर होते अन्य स्थानों की ओर जाएगी।

5. पचहट्टी मोड़ से दक्षिण बोधगया की ओर से बड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, परन्तु जिस बड़ी वाहन को पचहट्टी मोड़ से सुजाता गढ़ की ओर जाना है, वे बड़ी वाहन पचहट्टी मोड़ से सुजाता गढ़ की ओर जा सकती है।

6. वर्मा मोड़ से महाबोधि मंदिर की ओर से बड़ी वाहनों प्रवेश वर्जित रहेगा।

7. घुघरीटांड रिभर साईड से आने वाले राजापुर मोड़ से मुड़कर सुजाता बाईपास होते हुए नोड-01 या दोमुहान की ओर जाएगी। दोमुहान एवं नोड-01 से आने वाले वाहन राजापुर मोड़ से रिभर साईड रोड से अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगे।

8. एम्बेसी मोड़ से वर्मा मोड़ के बीच कहीं भी अनावश्यक कोई गाड़ी पार्क नहीं होगी। केवल पार्किंग स्थल में ही गाड़ी पार्क होगी।

बैरियर

1. वर्मा मोड़ के पास महाबोधि मंदिर की ओर जानेवाली सड़क पर

2. चिल्ड्रेन पार्क के सामने पश्चिम महाबोधि मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर।

3. एम्बेसी मोड़ के पास ।

4. बिरला धर्मशाला के पास

5. पच्चहट्टी मोड़ के पास

6. म्युजियम के पास ।

7. मौसा मोड़ के पास ।

8. महाबोधि सोसाईटी के पास (श्रीलंका मोनेस्ट्री) बिरला धर्मशाला जाने वाली सड़के के मोड़ पर।

9. कालचक्र के मैदान के गेट नं0 05 के पास

10. कालचक्र के मैदान के गेट नं0 09 के पास

11. पानी टंकी के पास बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट

12. बंग्लादेश मोनेस्ट्री के पास

पार्किंग स्थल

1. नोड-01 से दक्षिण पार्किंग स्थल।

2. मगध विश्वविद्यालय, कैम्पस

3. चिल्ड्रेन पार्क के पास पार्किंग।

4. नोड 02 के पास पार्किंग।

5 कालचक्र के मैदान के गेट नं0 02 के सामने कब्रिस्तान के सामने खाली जमीन पर (सरकारी वाहनों/वी.आई.पी. वाहनों के लिए)

6. मौसा मोड़ के पास

गया से मनीष कुमार

*मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के मामले में फरार एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

गया : बिहार के गया में बुनियादगंज थाना की पुलिस ने मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के मामले में एक आरोपी वाल्मीकि पासवान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी वाल्मीकि पासवान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंडा बीघा का रहने वाला है। इसका खुलासा गया के प्रभारी एसएसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

प्रभारी एसएसपी हिमांशु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी लक्ष्मण यादव के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि जब यह घर से अपनी पत्नी को इलाज करवाने जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में बाल्मीकि पासवान एवं उनके और सहयोगियों के द्वारा गाली-गलौज किए जाने लगा, जब मना करने पर पिस्तौल निकाल कर फायरिंग करते हुए लाठी डंडा एवं लोहे की रंड से मारपीट की गई थी।

इस समय में बुनियादगंज थाना में कांड संख्या 320/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस कांड में प्राथमिकी आरोपी वाल्मीकि पासवान को गिरफ्तार किया गया, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।

गया से मनीष कुमार

छात्रों पर लाठी चार्ज करने वाले सुरक्षाकर्मी को अभिलंब सस्पेंड करें प्राचार्य : उत्तम कुशवाहा

गया। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने अपने छात्र जदयू के साथियों के साथ गया कॉलेज के प्राचार्ज डॉक्टर सतीश चंद्र से मुलाकात की। ज्ञात हो कि गया कॉलेज में लगातार कई हफ्तों से छात्र परेशान है। ना समय पर फॉर्म मिल रहा है ना ही उनका फॉर्म को लिया जा रहा है और ना ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है। इन सारी बातों को लेकर एवं छात्रों पर लाठी चार्ज को लेकर प्राचार्ज से मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बात की। विभिन्न मांगों को प्राचार्य के समक्ष रखा

29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा मानपुर में 4 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

गया : नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिकों के कल्याण हेतु 04 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का शुभारम्भ समारोह एच. के. गुप्ता, कमांडेंट 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर में डाक्टर मनोज कुमार राय, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रभार कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर डॉक्टर अशोक कुमार, वैज्ञानिक (प्रसार शिक्षा), कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर डॉक्टर अनिल कुमार रवि, वैज्ञानिक (पशुपालन) की उपस्थिति में किया गया। इस प्रशिक्षण में वाहिनी के समवाय क्षेत्रों (जिला गया) से कुल 28 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाना है। 

इस मौके पर महोदय ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल सीमा व भारत-भूटान सीमा के ड्यूटी के साथ-साथ कानून व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा, एवं नक्सल विरोधी अभियान जैसे ड्यूटी में अपनी अहम भूमिका निभा रही है इसके अलावा नागरिकों के कल्याण हेतु भारत सरकार के कई कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन पूर्व में भी किया गया है।

जिसमें स्थानीय नागरिकों एवं युवक-युवती काफी लाभान्वित हुए हैं। पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे मशरूम की खेती का प्रशिक्षण, मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट रिपेयरिंग, मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण, 3 लेयर एग्रीकल्चर प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन कोर्स, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स का संचालन किया गया है I नक्सल प्रभावित इलाके में जरूरतमंद लोगों के लिए इस तरह का प्रशिक्षण कराया जा रहा है I जिससे कि वे आत्मनिर्भर बनकर देश के विकास में सहभागी बने। 

इस कार्यक्रम के दौरान 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के टी राजेश पॉल, द्वितीय कमान अधिकारी तथा श्री आशीष कुमार, उप कमांडेंट एवं अन्य बल कर्मी एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी के रुप में आईएएस सारा असरफ ने ग्रहण किया पदभार

गया – जिले के शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में आईएएस सारा असरफ ने मंगलवार को अपना योगदान दिया। अधिकारियों से परिचय के बाद तत्कालीन एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह ने उन्हें अपना पदभार सौंपा। वही आईएएस सारा असरफ ने पदभार ग्रहण करने के बाद अनुमंडल कार्यालय कक्ष में जाकर निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक कर परिचय लेते हुए कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। 

बताते चले कि उनका शेरघाटी में एसडीओ पद पर पहला पोस्टिंग है आईएएस सारा असरफ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जंगीपुर की रहने वाली है। इन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में वर्ष 2021 में 316 वी रैंक हासिल कर इस मुकाम तक पहुंची है। जानकारी के मुताबिक शेरघाटी में असीमा जैन के बाद दूसरी आईएएस महिला अधिकारी हैं।

गया से मनीष कुमार

23 दिनों से धरने पर बैठे हुए है विशेष शिक्षक, सरकार नही ले रही सुध

पटना - अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठे विशेष शिक्षकों पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। लगातार सरकार से अपनी मांगों के संबंध में धरने पर बैठे हुए हैं। 

इनकी मांगे हैं कि सरकार ने विशेष शिक्षकों के लिए जो रिक्तियां निकाली थी उसमें इन शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया है। जिससे कहीं ना कहीं उनकी परेशानी कम नहीं हो रही है।

ये विशेष शिक्षक दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने और प्रशिक्षित करने का काम करते हैं और सरकार से उनकी मांग है कि इनको जो सरकार के द्वारा नियुक्ति निकाली गई है उस नियुक्ति में शामिल किया जाए।

पटना से मनीष प्रसाद

आर्य फिटनेस जिम का पूर्व मंत्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ, युवतियां के लिए है खास व्यवस्था

गया : शहर के पीर मंसूर धर्म सभा भवन के समीप आर्य फिटनेस जिम का शुभारंभ बिहार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन के हाथों फीता काटकर किया गया। इस मौके पर जदयू नेता राजू बनवाल, रेणुका पालीत, संतोष सिंह, चैतन्या पलीत अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। 

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने आर्य फिटनेस जिम का शुभारंभ के बाद कहा कि इस तरह की जिम खुलने से लोग स्वस्थ होंगे। लोगों को स्वास्थ्य का ख्याल करना उत्तम कार्य है इसलिए जिम के प्रोपराइटर को धन्यवाद देते हैं। 

आर्य फिटनेस जिम के प्रोपराइटर आनंद आर्य, आयुष कुमार ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल को देखते हुए अच्छी ट्रेनर और पूरी समुचित व्यवस्था के साथ जिम का शुभारंभ किया गया है। खासकर यहां पर युवतियां का सुरक्षा के साथ सभी तरह की तमाम व्यवस्थाएं किया गया है। स्वस्थ रहने के लिए जिम करना बहुत ही जरूरी है इसलिए एक बार हमारे जिम में जरूर आए। इस मौके पर अमीत कुमार, नैयर अहमद, नाजमी खान, अनुराग सिंह, अतीश उपाध्याय समेत कई लोग शामिल रहे।

गया से मनीष कुमार

आमस में शिक्षक को ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

गया/आमस। जिले आमस प्रखंड क्षेत्र के नीमा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक जगत यादव की मौत ब्रेन हेमरेज से हो गई। 

जानकारी के अनुसार 11 नवंबर की रात वे सिर में दर्द उठने के कारण बाथरूम में गिर गए थे। उसके बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उनकी हालत देखकर गया रेफर कर दिया। स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पटना ले जाया गया।जहां उनका इलाज के दौरान मौत हो गई।

मौत के खबर सुनते ही परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। वहीं, मौत के खबर सुनते ही बीडीओ ड्रॉ अतुल्य कुमार आर्य,प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,मुखिया महेंद्र पासवान, सरपंच राजकुमार गहलौत,शिक्षक अरुण कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार मंडल, राजद नेता राजेश प्रकाश, कृष्ण यादव सहित अन्य लोग ने दुख प्रकट किया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।