/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz खास रहा भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, छत्तीसगढ़ के हर मठ, संप्रदाय के साधु-संत हुए शामिल, दिया भरपूर आशीर्वाद… Raipur
खास रहा भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, छत्तीसगढ़ के हर मठ, संप्रदाय के साधु-संत हुए शामिल, दिया भरपूर आशीर्वाद…

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान साधु समाज को विशेष उपस्थिति और मंच प्रदान किया गया था. इससे छत्तीसगढ़ के धार्मिक-सांस्कृतिक वातावरण की विविधता और संपन्नता भी अपनी पूरी भव्यता से सामने आई.

साधु संतों की उपस्थिति ने वातावरण को गरिमामय कर दिया. खास बात यह थी कि इस मौके पर छत्तीसगढ़ में सभी मठों, संप्रदायों के साधु-संतों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. इसमें जांजगीर-चांपा के रामनामी संप्रदाय से लेकर सभी पंथ के साधकों को भी आमंत्रित किया गया.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में महापुरूषों की वाणी का गहरा असर लोक में रहा है. छत्तीसगढ़ की चेतना के निर्माण के पीछे इन विभूतियों का बड़ा योगदान रहा है. आज शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ की इस सुंदर सांस्कृतिक धार्मिक परंपरा को उचित स्थान प्रदान कर छत्तीसगढ़ शासन ने ऐतिहासिक पहल की है.

शपथ ग्रहण समारोह में दिखा महिलाओं का उत्साह : मोदी का मुखौटा लगाकर आई महिलाएं, हजारों की संख्या में उपस्थित होकर सीएम का बढ़ाया उत्साह

रायपुर-   आज साइंस कालेज मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति रही. महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाकर आई थीं. इन महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह छलक रहा था. महिलाओं से पूछने पर इन्होंने बताया कि हम लोग आज खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित करा महिलाओं की मजबूती का रास्ता तैयार कर दिया है.

संगीता पंसारी ने बताया कि हम लोगों ने मोदी जी का मुखौटा लगाया है. इस तरह से हम उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं. महतारी वंदन योजना उन्होंने लाई है. इससे विवाहित महिलाओं को सालाना बारह हजार रुपए वार्षिक मिलेंगे. संगीता ने बताया कि एक महिला की दिक्कतों की चिंता उन्हें है. मोदी जी को इस बात की चिंता है कि चूल्हा चौका करते वक्त उठता धुँआ बेटियों की तबियत खराब करता है.

संगीता ने बताया कि वो सरगुजा से आई हैं. सरगुजा में महिलाएं इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि हमारे क्षेत्र के बेटे विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है. सीतापुर विधानसभा से ही नीरू मिस्त्री 27 महिलाओं की टीम को लेकर आईं थीं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को संवारने में महिलाओं की विशेष भूमिका को रेखांकित किया है. सबसे अच्छी बात यह है कि वे महिलाओं को वार्षिक सहयोग राशि दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, महिलाओं के छोटे-छोटे खर्च के लिए यह उनकी अपनी बचत होगी. संतोषी पावले ने बताया कि गैस सिलेंडर में सब्सिडी देने की घोषणा बहुत अच्छी है. परिवार के बजट में काफी कुछ तो गैस भराने में चला जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा है. वे महिलाओं के हितों के लिए बहुत सोचते हैं.

शराबियों को बड़ा झटका! इस दिन बंद रहेंगे जिले की सभी शराब दुकानें

रायपुर-   छत्तीगढ़ राज्य शासन ने गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर आगामी सोमवार 18 दिसंबर 2023 को शुष्क दिवस घोषित किया है। इसके मद्देनजर कलेक्टर प्रभात मलिक ने उक्त तिथि को जिले की सभी देशी/ विदेशी/ कम्पोजिट/ प्रीमियम मदिरा की

फुटकर दुकानें, एफ.एल.3 बार सपना बार एवं रेस्टॉरेंट महासमुंद तथा देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार को बंद रखने के आदेश दिए है। साथ ही उक्त दिवस में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा

सीएम विष्णुदेव साय कल लेंगे कैबिनट की पहली बैठक

रायपुर-   शपथ ग्रहण के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है. आज सीएम के रूप में शपथ लिया. उपमुख्यमंत्री के रूप में अरुण साव और विजय शर्मा जी ने शपथ लिया. पीएम मोदी, अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी पधारे सौभाग्य था. सभी को आभार व्यक्त करना चाहेंगे. हजारों की संख्या में जनता भी आई और बीजेपी पर बड़ा विश्वास कर जीत दिलाई है. पहले दिन विधिवत पूजा-अर्चना कर काम शुरू किए हैं.

आगे विष्णुदेव साय ने कहा, कैबिनेट के विस्तार को लेकर इंतजार कीजिए. कल कैबिनट की पहली बैठक होगी. कई प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी. मोदी की गारंटी और घोषणा पत्र में किए वादों पर भी चर्चा होगी. कई योजनाओं पर निर्णय लिया जाएगा. सभी सेक्रेटरी के साथ परिचात्मक चर्चा होगी.

मंच पर मिले मोदी और बघेल

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की शपथ ली। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शपथ दिलाई। अरुण साव ने भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। विजय शर्मा ने भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की।

पूर्व सीएम बघेल का ट्वीट – छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएँ. जनकल्याण और जनसशक्तिकरण की जो यात्रा कांग्रेस की सरकार ने शुरू की है, उसे आप आगे बढ़ाएँगे, ऐसी आशा करता हूँ।

नेता प्रतिपक्ष का फैसला अब मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे, विधायक दल की बैठक में हुआ प्रस्ताव पारित

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष का फैसला अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। आज राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसका प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन चरणदास महंत ने किया। बैठक में पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, ऑब्जर्वर अजय माकन समेत बड़े नेता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि आज छत्तीसगढ़ के चैथे सीएम के रूप में विष्णुदेव साय कुछ देर बाद शपथ लेंगे। रायपुर के साइंस कालेज मैदान में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। पीएम मोदी की मौजूदगी में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के साथ ही कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण दिया गया है। उधर आज ही के दिन कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष को लेकर राजीव भवन में विधायक दल की बैठक ले रही है।

बताया जा रहा है कि राजीव भवन में आयोजित बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का नेता प्रतिपक्ष का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा करने का प्रस्ताव रखा गया। पूर्व सीएम के इस प्रस्ताव पर डाॅ.चरणदास महंत के साथ ही सभी नेताओं ने अपनी सहमति दी है। उधर इस बैठक से ठीक पहले पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह का एक लेटर सामने आया है। जिसमें उन्होंने हार के लिए टीएस सिंहदेव को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही बृहस्पत ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर लगाए पुराने आरोप भी दोहराए हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संभाला कार्यभार, मंत्रालय पहुंचे

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यभार संभाल लिया है. मुख्यमंत्री साय मंत्रालय में सचिवों सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं.

शपथ लेने के बाद वे मंत्रालय पहुंचे इस दौरान वहां मौजूद अफसर और कर्मचारियों ने सीएम साय का आत्मीय स्वागत किया. साथ में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा भी मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक सीएम साय कैबिनेट बैठक लेकर बड़े फैसले लेंगे. फैसले गरीबों और किसानों के हित में होंगे.

बृहस्पत सिंह ने शोकॉज नोटिस का दिया जवाब, कहा- इन्हें जाता है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को डुबाने का श्रेय

रायपुर-   विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर दिए अपने बयानों के लिए मिले कारण बताओ नोटिस का पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने जवाब भेज दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज को भेजे तीन पन्नों के जवाब में बृहस्पति सिंह ने एक तरह से अपने बयानों को जायज ठहराते हुए कांग्रेस की हार के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को जिम्मेदार ठहराया है.

पीएम मोदी की उपस्तिथि में सीएम विष्णुदेव साय ने ली छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की शपथ

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले, राज्यसभा सांसद जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा विशेष रूप से मौजूद थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा ने ईश्वर के नाम से पद एवं गोपनीयता की शपथ हिन्दी में ली।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री के रूप में अरूण साव एवं विजय शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व सांसद ओम माथुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया।

पूर्व खाद्य मंत्री भगत के करीबी कांग्रेस नेता सुरेश अग्रवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

अंबिकापुर- छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के पूर्व सदस्य व शहर के व्यवसायी सुरेश अग्रवाल ने बुधवार की सुबह घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बेहद करीबी सुरेश अग्रवाल के आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ सका है। घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

अंबिकापुर के सदर रोड से लगे जूना गद्दी रोड निवासी सुरेश अग्रवाल (64) कांग्रेस से जुड़े हुए थे। बीच - बीच में भोर में पैदल टहलने के लिए वे घर से निकलते थे। बुधवार सुबह भी वे उठे। पत्नी को बोला कि वे मार्निंग वाक पर जा रहे है। सुबह परिवार के दूसरे सदस्य उठे तो देखा कि सुरेश अग्रवाल नहीं है।

उनका मोबाइल घर पर ही था। इससे बेटे मुकेश अग्रवाल को संदेह हुआ। पिता अक्सर मोबाइल साथ ले जाते थे। जब वे उनकी खोजबीन के लिए घर से निकलने की तैयारी में भूतल पर आए तो देखा कि सीलिंग फैन लगाने वाले हुक में सुरेश अग्रवाल की फांसी पर लाश लटक रही थी। तत्काल उन्हें नीचे उतार मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच के बाद सुरेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया गया।

उनके अचानक यह कदम उठा लेने से स्वजन व्यथित हैं। उन्हें जानने वाले विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि सुरेश अग्रवाल इतना बड़ा कदम उठा सकते हैं। घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है ऐसे में आत्महत्या के कारणों को लेकर भी अभी तक कोई जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है। व्यवसायी सुरेश अग्रवाल, पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से भी जुड़े हुए थे।

पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल के दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ उपभोक्ता संरक्षण परिषद का सदस्य भी नियुक्त किया गया था। सुरेश अग्रवाल के मौत की खबर सुनकर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के स्वजन से मुलाकात कर घटना को लेकर जानकारी भी ली। उन्होंने शोक संतप्त स्वजन को ढांढस भी बंधाया। उनके असामयिक मौत से स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।