सीएम डैशबोर्ड पर चल रही योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा
गोण्डा । बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य पालन, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, सेतु निगम, ग्राम्य विकास विभाग आदि की समीक्षा की।
खराब रैंकिग बाले विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुयें सुधार लाने की हिदायत दी।
बैठक में सिंचाई विभाग का कोई एक्सईएन के उपस्थित न होने पर उन्होंने सिंचाई विभाग के सभी चारों खण्ड के एक्सईएन का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जो एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचती है उनके चालक की जिम्मेदारी तय की जाए।
जिन ड्राइवरों के द्वारा घटनास्थल तक पहुंचने में देरी की जाती है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत अधिक से अधिक वाटर कनेक्शन देने के निर्देश दिए एवं उन्होंने बीएसए को सभी बच्चों को जूते मोजे व स्वेटर आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर खराब है या फिर मामूली अंक से उनकी रैंकिंग पीछे है तो वह अपनी प्रगति में सुधार लाकर रैंकिंग को अच्छा करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगागी सीएम डैशबोर्ड की बैठक में जिन विभागों की रैकिंग खराब पायी जायेगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
इन योजनाओं की हुई समीक्षा
जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, एंबुलेंस 102 व 108, दवाओं की उपलब्धता, बायोमेडिकल उपकरण का रखरखाव, विद्युत आपूर्ति, जल जीवन मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, पशु टीकाकरण, सैतुओं का निर्माण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, बीएसए, डीपीआरओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Dec 13 2023, 20:06