गौशाला से गोवंश छोड़ा तो होगी कड़ी कार्रवाई: डीएम
गोण्डा । गोवंशो के संरक्षण एवं ठंड से उनके बचाव को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी खंड विकास अधिकारियों, पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को गौशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं में गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
जहां पर गोवंशों के लिए ठंड से बचाव की व्यवस्था न हो वहां पर तत्काल गोवंशो को ठंड से बचाने की व्यवस्था की जाए। तिरपाल व बोरे आदि के माध्यम से गौशालाओं को ढका जाए। जो गोवंश बीमार हो उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। किसी भी गोवंश की ठंड से मृत्यु नहीं होनी चाहिए। उन्हें पर्याप्त मात्रा में हरा चारा और पानी आदि मिलने रहना चाहिए। उन्होंने कहां की सभी बीडीओ ऐसे चौराहे जहां पर गोवंश भीड़ में मौजूद रहते हैं उन्हें पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए।
संरक्षित किए गए गोवंश किसी भी हालत में गौशाला से बाहर नहीं जाने चाहिए अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्य में जो प्रधान व सचिव सहयोग नहीं करेंगे उनके खिलाफ भी कड़ा रूप अपनाया जाएगा। लोगों को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित सभी पशु चिकित्सा अधिकारी समस्त बीडीओ और अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Dec 13 2023, 20:05