सभी विभाग स्टॉल के माध्यम से आमजन को दे योजनाओं की जानकारी
गोण्डा । जनपद में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी नोडल अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने एवं प्रधानमंत्री के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए आवश्यक है कि देश का प्रत्येक गांव विकसित हो। अतः हम सभी को एक साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाना होगा सभी लोग इस पूरे कार्यक्रम को पूरी गंभीरता से लें। यह हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
संवाद बनाकर आयोजित किया जाए कार्यक्रम
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाकर कार्यक्रम का आयोजित करायें। नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को पहले से ही सूचित कर दें जिससे कि कार्यक्रम की बेहतर प्लानिंग कर भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित कराया जाए।
एक दिन पूर्व ही गांव में जाकर प्रधान के माध्यम से पूरे गांव में जागरुक कर दिया जाए। कार्यक्रम को ऐसे स्थान पर आयोजित किया जाए जहां पर अधिक से अधिक लोग एकत्रित हो सके। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाए। सीएससी से संपर्क कर योजनाओं के लिए आवेदन भी कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाए एवं जो पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित है उनके प्रार्थना पत्र लेकर उसे पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सभी विभाग अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें एवं सभी नोडल अधिकारी कार्यक्रम के पश्चात पोर्टल पर शत प्रतिशत फीडिंग करें एवं इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए।
सभी कार्यक्रम में मौजूद रहे मोदी गारंटी वैन
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी ने कहा कि ने सभी नोडल अधिकारियों कार्यक्रमों से पहले यह अवश्य निश्चित कर लें कि कार्यक्रम के दौरान मोदी गारंटी वैन अवशय मौजूद रहे। इस संबंध में संबंधित अधिकारी एक दिन पूर्व ही वैन के ड्राइवर से बात कर यह सुनिश्चित कर लें कि कार्यक्रम के दौरान वैन अवश्य मौजूद रहे यदि कोई तकनीकी दिक्कत आती हो तो उसकी जगह दूसरी वैन को सम्मिलित किया जाए। परंतु बगैर वैन केकार्यक्रम आयोजित न कराया जाए।
मोदी गारंटी वैन के माध्यम से ही गांव-गांव तक प्रधानमंत्री जी का संदेश पहुंचेगा।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एवं अन्य पदाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीपीआरओ, समस्त बीडीओ, एडीओ पंचायत व अन्य संबंधित आधिकारिक उपस्थित रहे।
Dec 13 2023, 20:02