/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz वरासत दर्ज न करने पर मंडलायुक्त ने लेखपाल को किया निलंबित Gonda
वरासत दर्ज न करने पर मंडलायुक्त ने लेखपाल को किया निलंबित

गोण्डा । वरासत दर्ज न करने एवं आवेदन को गलत तरीके से निरस्त कर देने की शिकायत पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने तहसील सदर के लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कराते हुए तहसीलदार को तलब करते हुये फटकार लगाई। उन्होंने जनसुनवाई करते हुए तत्काल वरासत दर्ज कराई। 

दरअसल जनता दर्शन के दौरान तहसील सदर गोंडा के ग्राम जानकीनगर की तीन पुत्रियो ने अपने मृतक पिता के नाम दर्ज भूमि की वरासत अपने नाम दर्ज न होने की शिकायत मंडलायुक्त से की। तीनों पुत्रियों ने बताया कि उनके पिता मुरारी लाल पुत्र रघुवर की मृत्यु 21 जून 2023 को लुधियाना पंजाब में हुई थी उससे पहले उनकी माता की मृत्यु लुधियाना पंजाब में 6 नवम्बर 2019 हो गई थी।

 अब परिवार में मात्र वह तीन पुत्रियां ही बची है जिसमें से दो राधा वर्मा पत्नी मनोज वर्मा एवं संगीता रानी पत्नी चंदन वर्मा की शादी लुधियाना पंजाब में और एक लड़की सपना पत्नी ध्रुवराज वर्मा की शादी बलरामपुर में हुई है।

 उनके पिता मुरारी लाल के नाम जानकी नगर ग्राम में गाटा संख्या 107, 9 व 68 राजस्व अभिलेख में दर्ज है। तीनों ने अपने पिताजी की जमीन पर बतौर वारिस दर्ज कराने के लिए आवेदन किया है। उनके द्वारा अपने पिता की भूमि पर वरासत किए जाने हेतु 16 जुलाई, 2 नवंबर और 14 नवंबर को ऑनलाइन आवेदन किया था तीनों ही आवेदन पर तहसील के लेखपाल मोहम्मद दानिश द्वारा गलत तरीके से आवेदन निरस्त कर दिया जाता है और उन्हें हैरान व परेशान किया जाता है। इस पर मंडलायुक्त में लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते वरासत दर्ज कराई एवं तहसीलदार को बुलाकर फटकार लगाई।

*पूर्व कृषि मंत्री विनोद कुमार की मां के निधन पर शोक सभा*

नवाबगंज (गोंडा) ।पूर्व कृषि मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह की 93 वर्षीय माता हंसराजी देवी का बल्लीपुर गांव मे आकस्मिक निधन हो गया। जनपद सहित दूर दराज के लोगों ने आवास पर पहुंच पर परिजनो को बधाया ढाढस ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बल्लीपुर गांव मे सपा के कार्यकाल मे कृषि मंत्री रहे विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह की 93 वर्षीय माता हंसराजी देवी का बुधवार को निधन हो गया ।

इस निधन के बाबत पूर्व मंत्री के छोटे भाई वरिष्ठ सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेन्द्र सिंह ने बताया कि तबियत ठीक नही थी। बुधवार सुबह माता का निधन हो गया है । निधन की सूचना पर जनपद के तमाम दलों के नेता और समाजसेवियों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और ढाढस बधाया ।

इस मौके पर युवा सपा नेता सूरज सिंह डा अभिषेक पंडित सिंह, महेश सिंह, राहुल शुक्ला, शैलेन्द्र गुलाटी, आनंद स्वरुप, पप्पू यादव, दिनेश यादव, राजेश तिवारी, नंनद कुमार, यादव सहित तमाम समाजसेवी और विभिन्न दलों के लोगों ने उनके आवास पर पहुंच परिजनो को ढाढस बधाया। उनका अंतिम संस्कार अयोध्या स्थित सरयूघाट पर किया जाएगा।

*लूट की घटना का खुलासा, लूट का समान बरामद, एक शातिर लूटेरा गिरफ्तार-*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल दवारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रकाश मे आये वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 13.12.2023 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिर खास की सूचना पर लूट करने के आरोपी अभियुक्त जावेद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का 01 अदद मंगलसूत्र बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने दिनांक 12.12.2023 को लाइफलाइन हाॅस्पिटल के पास आटो रिक्सा में बैठी एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीना कर भाग गया था।

जिसके सम्बन्ध में वादी दिलीप कुमार सिंह पुत्र श्री राज बहादुर सिंह नि0 पुलिस लाइन गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*थाना मोतीगंज क्षेत्र के अन्तर्गत तलाब किनारे मिले 11 वर्षीय बालक के शव की घटना का खुलासा, आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा । थाना मोतीगंज क्षेत्र अन्तर्गत नाऊपुरवा गांव के सिवान में हमीदुल्ला के खेत के मेढ पर पानी किनारे एक 11 वर्षीय लड़के का शव प्राप्त हुआ था। सूचना पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा डाॅग स्क्वायड एवं फाॅरेसिंक टीम के साथ घटना स्थल की जांच की गयी थी। शव की शिनाख्त अरूण के नाम पर हुई थी। मृतक की मां जयदेवी पत्नी जगन्नाथ यादव ग्राम बेलांवा यादव पुरवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना मोतीगंज में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक गोण्डाश्री अंकित मित्तल द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु थानाध्यक्ष मोतीगंज को निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा पतारसी-सुरागरसी कर घटना कारित करने के आरोपी अभियुक्त राम ललन यादव को आजकोठिया मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वर्ष 2021 में अभियुक्त राम ललन यादव के विरुद्ध मृतक के पिता जगन्नाथ पुत्र रामसेवक ने मुकदमा लिखवाया था जिसमें अभियुक्त द्वारा सुलह हेतु काफी दबाब बनाया गया था। लेकिन जगन्नाथ द्वारा मुकदमे में सुलह नहीं किया गया था।

जगन्नाथ का लड़का अरुण हमेशा अभियुक्त को देखकर चिढाया करता था। जिससे अभियुक्त को काफी आत्मग्लानि और बेज्जती महसूस होती थी इसी बात से झुब्ध होकर अभियुक्त द्वारा जगन्नाथ के लड़के अरूण को दिनांक 19.10.2023 को तालाब में मछली देखने का लालच देकर तालाब के किनारे लगे सरपत के पास पहुंचकर अरुण का गला पकड़ कर पानी में पटक कर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*दुकान को निलंबित करते हुए कोटेदार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा*


गोण्डा । सदर तहसील के रूपईडीह ब्लॉक के पूर्ति निरीक्षक द्वारा ग्राम पंचायत बिछुड़ी के कोटेदार के खिलाफ मिल रही शिकायत पर दुकान की जांच करते हुए दुकान के निलंबन एवं कोटेदार के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की है। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कोटेदार के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों पर जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर पांच दिसंबर को दुकान का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान दुकान में काफी अनियमिता पाई गई। जिसके चलते कोटेदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूर्ति निरीक्षक ने दुकान की जांच में पाया कि नवंबर एवं दिसंबर माह में कोटेदार को उपलब्ध कराए गए खाद्यान्न के हिसाब से कोटेदार के पास कुल 312 बोरी यानी 155 कुंतल खाद्यान्न होना चाहिए, परंतु जांच के समय मौके पर केवल 6 बोरी में मात्र तीन कुंतल खाद्यान्न पाया गया। प्रथम दृष्टया कालाबाजारी होने की आशंका व्यक्त करते हुए पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

ग्राम वासियों ने बताया कोटेदार द्वारा नहीं दिया गया खाद्यान्न

पूर्ति निरीक्षक ने जांच के दौरान बताया कि जांच के दौरान 32 अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों एवं उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि कोटेदार राघवराम तिवारी की वितरण व्यवस्था काफी खराब है। नवंबर माह में कुछ लोगों का अंगूठा लगाने के बाद भी राशन नहीं दिया गया। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा भी कोटेदार के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया गया कि आंगनबाड़ी का राशन नहीं दिया गया है वितरण हेतु उठान करके कोई सूचना नहीं दी जाती है।

भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ होती रहेगी कार्रवाई

इस प्रकार को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है इसकी कालाबाजारी करने का हक किसी को नहीं है। यदि किसी कोटेदार द्वारा सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी की जाती है तो उसके खिलाफ इसी तरह कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे नि:शुल्क राशन को गरीबों तक पहुंचाना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। इस योजना में भ्रष्टाचार करने वाले के खिलाफ बिल्कुल भी नरमी नहीं बरती जाएगी चाहे वो जो भी हो।

*पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 35 जगह चौपाल लगाकर व 25 गांव/वार्डो, 19 स्कूलों में भ्रमण कर 464 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181, 112, 1076, 1098, 108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

*भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया*

नवाबगंज (गोंडा) ।मोदी सरकार ने देश के आखिरी पायदान पर खडे लोगों के लिए जो काम किया है ऐसा काम किसी भी सरकार ने नही किया, मोदी सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को घर घर पहुंचाने के लिए भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति लाभ से अछूता नही रहे।

उक्त बात भारत संकल्प यात्रा दौरान बुधवार को लोगों को शपथ देने के बाद मनकापुर विधायक के छोटे भाई वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल शास्त्री ने नवाबगंज गिर्द मे कहा ।

भारत संकल्प यात्रा नवाबगंज गिर्द गांव के विभिन्न स्थानों पर घुमती हुए पहुंचा यात्रा का स्वागत प्रधान प्रतिनिधि डा संजय दुबे ने सभी को अंगवस्त्र व माला पहनाकर किया।

इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री के छोटे भाई बाबूलाल शास्त्री ने सभी को देश के प्रति निष्ठावान बनाने और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि सरकार का काम घर घर जाकर विकास काम को बताना तथा पात्रों को लाभ दिलाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया हो लोग इसका लाभ उठाये यात्रा के दौरान दस लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।

भारत संकल्प यात्रा कल्यानपुर परसापुर जलालपुर गांवो मे भारत संकल्प यात्रा का लोगों ने स्वागत किया। कार्यक्रम मे युवा भाजपा नेता अतुल तिवारी मनोज साहू रज्जन सिंह संतोष सिंह बादशाह डा हाफिज अली कायम अली रवि श्रीवास्तव चंदन श्रीवास्तव प्रधान परसापुर कुलदीप सिंह नवाबगंज गिर्द अर्जुन, कल्यानपुर प्रधान झिन्ना देवी सचिव पप्पू सिंह यादव अमित पटेल रवि दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने देर रात्रि थाना कोतवाली नगर का किया आकस्मिक निरीक्षण,*

गोण्डा । आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने थाना इटियाथोक पर सर्किल सदर के समस्त थानों ( थाना इटियाथोक, धानेपुर, मोतीगंज) का अर्दली रूम किया गया।

जिसमें काफी दिनों से लंबित चल रहे विवेचनाओं का वर्तमान स्थिति की जानकारी कर गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने हेतु विवेचक को तथा प्रार्थना पत्रों, IGRS का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जनपद में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन दृष्टि, ऑपरेशन कन्विक्शन तथा एक शाम एक गांव की समीक्षा की गयी तथा अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने देर रात्रि थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सतर्कता जांची। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर/कार्यालय, सीसीटीवी कैमरा, संतरी ड्यूटी, रात्रि अधिकारी आदि व थाना कार्यालय के अभिलेख रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

इस मौके पर वाचक पुलिस अधीक्षक, पीआरओ व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली नगर का किया निरीक्षण*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने देर रात्रि थाना कोतवाली नगर का किया आकस्मिक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर/कार्यालय, सीसीटीवी कैमरा, संतरी ड्यूटी, रात्रि अधिकारी आदि व थाना कार्यालय के अभिलेख रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर को चेक कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

सभी विभाग स्टॉल के माध्यम से आमजन को दे योजनाओं की जानकारी

गोण्डा । जनपद में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी नोडल अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने एवं प्रधानमंत्री के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए आवश्यक है कि देश का प्रत्येक गांव विकसित हो। अतः हम सभी को एक साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाना होगा सभी लोग इस पूरे कार्यक्रम को पूरी गंभीरता से लें। यह हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

संवाद बनाकर आयोजित किया जाए कार्यक्रम

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाकर कार्यक्रम का आयोजित करायें। नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को पहले से ही सूचित कर दें जिससे कि कार्यक्रम की बेहतर प्लानिंग कर भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित कराया जाए।

एक दिन पूर्व ही गांव में जाकर प्रधान के माध्यम से पूरे गांव में जागरुक कर दिया जाए। कार्यक्रम को ऐसे स्थान पर आयोजित किया जाए जहां पर अधिक से अधिक लोग एकत्रित हो सके। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाए। सीएससी से संपर्क कर योजनाओं के लिए आवेदन भी कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाए एवं जो पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित है उनके प्रार्थना पत्र लेकर उसे पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सभी विभाग अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें एवं सभी नोडल अधिकारी कार्यक्रम के पश्चात पोर्टल पर शत प्रतिशत फीडिंग करें एवं इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए।

सभी कार्यक्रम में मौजूद रहे मोदी गारंटी वैन

कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी ने कहा कि ने सभी नोडल अधिकारियों कार्यक्रमों से पहले यह अवश्य निश्चित कर लें कि कार्यक्रम के दौरान मोदी गारंटी वैन अवशय मौजूद रहे। इस संबंध में संबंधित अधिकारी एक दिन पूर्व ही वैन के ड्राइवर से बात कर यह सुनिश्चित कर लें कि कार्यक्रम के दौरान वैन अवश्य मौजूद रहे यदि कोई तकनीकी दिक्कत आती हो तो उसकी जगह दूसरी वैन को सम्मिलित किया जाए। परंतु बगैर वैन केकार्यक्रम आयोजित न कराया जाए।

मोदी गारंटी वैन के माध्यम से ही गांव-गांव तक प्रधानमंत्री जी का संदेश पहुंचेगा।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एवं अन्य पदाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीपीआरओ, समस्त बीडीओ, एडीओ पंचायत व अन्य संबंधित आधिकारिक उपस्थित रहे।