*बोधगया में दलाई लामा का आगमन को लेकर बना ट्रैफिक प्लान, जानिए पूरा डिटेल*
गया - महापावन दलाई लामा के बोधगया में आगमन एवं उनके प्रवास के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु ज़िला प्रशासन एव पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। ताकि आम लोगो को भी कोई समस्या नही हो सके।
महापावन दलाई लामा के दिनांक 16.12.2023 से 20.01.2024 तक बोधगया आगमन एवं प्रवास कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु ट्रैफिक प्लान निम्न रूप में तैयार किया गया है।
ट्रैफिक व्यवस्था
1. नोड-1 से महाबोधि मंदिर एवं कालचक्र मैदान की ओर से बड़ी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।
2. एम्बेसी मोड़ से महाबोधि मंदिर की ओर बिना पास का कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
3. वर्मा मोड़ के तरफ से भी महाबोधि मंदिर की ओर बिना पास का कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
4. दिनांक 29.12.2023 से दिनांक 03.01.2024 तक एवं जिस भी दिन महापावन दलाईलामा जी के द्वारा मंदिर परिसर या कालचक्र मैदान या आस पास कोई कार्यक्रम होगा उस अवधि में एम्बेसी मोड़ से एवं वर्मा मोड़ के तरफ से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। उक्त अवधि में छोटे वाहन एवं मोटरसाईकिल बगैरह एम्बेसी मोड़ से बाए उत्तर तरफ मुड़कर सुजाता बाईपास मोड़ होते हुए राजापुर एवं अन्य स्थानों पर जाएगी एवं वर्मा मोड़ रोड सभी छोटी गाड़ी एवं मोटरसाईकिल बगैरह राजापुर होते अन्य स्थानों की ओर जाएगी।
5. पचहट्टी मोड़ से दक्षिण बोधगया की ओर से बड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, परन्तु जिस बड़ी वाहन को पचहट्टी मोड़ से सुजाता गढ़ की ओर जाना है, वे बड़ी वाहन पचहट्टी मोड़ से सुजाता गढ़ की ओर जा सकती है।
6. वर्मा मोड़ से महाबोधि मंदिर की ओर से बड़ी वाहनों प्रवेश वर्जित रहेगा।
7. घुघरीटांड रिभर साईड से आने वाले राजापुर मोड़ से मुड़कर सुजाता बाईपास होते हुए नोड-01 या दोमुहान की ओर जाएगी। दोमुहान एवं नोड-01 से आने वाले वाहन राजापुर मोड़ से रिभर साईड रोड से अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगे।
8. एम्बेसी मोड़ से वर्मा मोड़ के बीच कहीं भी अनावश्यक कोई गाड़ी पार्क नहीं होगी। केवल पार्किंग स्थल में ही गाड़ी पार्क होगी।
बैरियर
1. वर्मा मोड़ के पास महाबोधि मंदिर की ओर जानेवाली सड़क पर
2. चिल्ड्रेन पार्क के सामने पश्चिम महाबोधि मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर।
3. एम्बेसी मोड़ के पास ।
4. बिरला धर्मशाला के पास
5. पच्चहट्टी मोड़ के पास
6. म्युजियम के पास ।
7. मौसा मोड़ के पास ।
8. महाबोधि सोसाईटी के पास (श्रीलंका मोनेस्ट्री) बिरला धर्मशाला जाने वाली सड़के के मोड़ पर।
9. कालचक्र के मैदान के गेट नं0 05 के पास
10. कालचक्र के मैदान के गेट नं0 09 के पास
11. पानी टंकी के पास बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट
12. बंग्लादेश मोनेस्ट्री के पास
पार्किंग स्थल
1. नोड-01 से दक्षिण पार्किंग स्थल।
2. मगध विश्वविद्यालय, कैम्पस
3. चिल्ड्रेन पार्क के पास पार्किंग।
4. नोड 02 के पास पार्किंग।
5 कालचक्र के मैदान के गेट नं0 02 के सामने कब्रिस्तान के सामने खाली जमीन पर (सरकारी वाहनों/वी.आई.पी. वाहनों के लिए)
6. मौसा मोड़ के पास
गया से मनीष कुमार
Dec 13 2023, 19:31