/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *दुकान को निलंबित करते हुए कोटेदार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा* Gonda
*दुकान को निलंबित करते हुए कोटेदार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा*


गोण्डा । सदर तहसील के रूपईडीह ब्लॉक के पूर्ति निरीक्षक द्वारा ग्राम पंचायत बिछुड़ी के कोटेदार के खिलाफ मिल रही शिकायत पर दुकान की जांच करते हुए दुकान के निलंबन एवं कोटेदार के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की है। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कोटेदार के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों पर जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर पांच दिसंबर को दुकान का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान दुकान में काफी अनियमिता पाई गई। जिसके चलते कोटेदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूर्ति निरीक्षक ने दुकान की जांच में पाया कि नवंबर एवं दिसंबर माह में कोटेदार को उपलब्ध कराए गए खाद्यान्न के हिसाब से कोटेदार के पास कुल 312 बोरी यानी 155 कुंतल खाद्यान्न होना चाहिए, परंतु जांच के समय मौके पर केवल 6 बोरी में मात्र तीन कुंतल खाद्यान्न पाया गया। प्रथम दृष्टया कालाबाजारी होने की आशंका व्यक्त करते हुए पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

ग्राम वासियों ने बताया कोटेदार द्वारा नहीं दिया गया खाद्यान्न

पूर्ति निरीक्षक ने जांच के दौरान बताया कि जांच के दौरान 32 अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों एवं उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि कोटेदार राघवराम तिवारी की वितरण व्यवस्था काफी खराब है। नवंबर माह में कुछ लोगों का अंगूठा लगाने के बाद भी राशन नहीं दिया गया। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा भी कोटेदार के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया गया कि आंगनबाड़ी का राशन नहीं दिया गया है वितरण हेतु उठान करके कोई सूचना नहीं दी जाती है।

भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ होती रहेगी कार्रवाई

इस प्रकार को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है इसकी कालाबाजारी करने का हक किसी को नहीं है। यदि किसी कोटेदार द्वारा सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी की जाती है तो उसके खिलाफ इसी तरह कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे नि:शुल्क राशन को गरीबों तक पहुंचाना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। इस योजना में भ्रष्टाचार करने वाले के खिलाफ बिल्कुल भी नरमी नहीं बरती जाएगी चाहे वो जो भी हो।

*पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 35 जगह चौपाल लगाकर व 25 गांव/वार्डो, 19 स्कूलों में भ्रमण कर 464 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181, 112, 1076, 1098, 108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

*भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया*

नवाबगंज (गोंडा) ।मोदी सरकार ने देश के आखिरी पायदान पर खडे लोगों के लिए जो काम किया है ऐसा काम किसी भी सरकार ने नही किया, मोदी सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को घर घर पहुंचाने के लिए भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति लाभ से अछूता नही रहे।

उक्त बात भारत संकल्प यात्रा दौरान बुधवार को लोगों को शपथ देने के बाद मनकापुर विधायक के छोटे भाई वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल शास्त्री ने नवाबगंज गिर्द मे कहा ।

भारत संकल्प यात्रा नवाबगंज गिर्द गांव के विभिन्न स्थानों पर घुमती हुए पहुंचा यात्रा का स्वागत प्रधान प्रतिनिधि डा संजय दुबे ने सभी को अंगवस्त्र व माला पहनाकर किया।

इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री के छोटे भाई बाबूलाल शास्त्री ने सभी को देश के प्रति निष्ठावान बनाने और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि सरकार का काम घर घर जाकर विकास काम को बताना तथा पात्रों को लाभ दिलाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया हो लोग इसका लाभ उठाये यात्रा के दौरान दस लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।

भारत संकल्प यात्रा कल्यानपुर परसापुर जलालपुर गांवो मे भारत संकल्प यात्रा का लोगों ने स्वागत किया। कार्यक्रम मे युवा भाजपा नेता अतुल तिवारी मनोज साहू रज्जन सिंह संतोष सिंह बादशाह डा हाफिज अली कायम अली रवि श्रीवास्तव चंदन श्रीवास्तव प्रधान परसापुर कुलदीप सिंह नवाबगंज गिर्द अर्जुन, कल्यानपुर प्रधान झिन्ना देवी सचिव पप्पू सिंह यादव अमित पटेल रवि दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने देर रात्रि थाना कोतवाली नगर का किया आकस्मिक निरीक्षण,*

गोण्डा । आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने थाना इटियाथोक पर सर्किल सदर के समस्त थानों ( थाना इटियाथोक, धानेपुर, मोतीगंज) का अर्दली रूम किया गया।

जिसमें काफी दिनों से लंबित चल रहे विवेचनाओं का वर्तमान स्थिति की जानकारी कर गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने हेतु विवेचक को तथा प्रार्थना पत्रों, IGRS का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जनपद में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन दृष्टि, ऑपरेशन कन्विक्शन तथा एक शाम एक गांव की समीक्षा की गयी तथा अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने देर रात्रि थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सतर्कता जांची। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर/कार्यालय, सीसीटीवी कैमरा, संतरी ड्यूटी, रात्रि अधिकारी आदि व थाना कार्यालय के अभिलेख रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

इस मौके पर वाचक पुलिस अधीक्षक, पीआरओ व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली नगर का किया निरीक्षण*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने देर रात्रि थाना कोतवाली नगर का किया आकस्मिक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर/कार्यालय, सीसीटीवी कैमरा, संतरी ड्यूटी, रात्रि अधिकारी आदि व थाना कार्यालय के अभिलेख रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर को चेक कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

सभी विभाग स्टॉल के माध्यम से आमजन को दे योजनाओं की जानकारी

गोण्डा । जनपद में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी नोडल अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने एवं प्रधानमंत्री के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए आवश्यक है कि देश का प्रत्येक गांव विकसित हो। अतः हम सभी को एक साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाना होगा सभी लोग इस पूरे कार्यक्रम को पूरी गंभीरता से लें। यह हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

संवाद बनाकर आयोजित किया जाए कार्यक्रम

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाकर कार्यक्रम का आयोजित करायें। नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को पहले से ही सूचित कर दें जिससे कि कार्यक्रम की बेहतर प्लानिंग कर भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित कराया जाए।

एक दिन पूर्व ही गांव में जाकर प्रधान के माध्यम से पूरे गांव में जागरुक कर दिया जाए। कार्यक्रम को ऐसे स्थान पर आयोजित किया जाए जहां पर अधिक से अधिक लोग एकत्रित हो सके। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाए। सीएससी से संपर्क कर योजनाओं के लिए आवेदन भी कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाए एवं जो पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित है उनके प्रार्थना पत्र लेकर उसे पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सभी विभाग अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें एवं सभी नोडल अधिकारी कार्यक्रम के पश्चात पोर्टल पर शत प्रतिशत फीडिंग करें एवं इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए।

सभी कार्यक्रम में मौजूद रहे मोदी गारंटी वैन

कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी ने कहा कि ने सभी नोडल अधिकारियों कार्यक्रमों से पहले यह अवश्य निश्चित कर लें कि कार्यक्रम के दौरान मोदी गारंटी वैन अवशय मौजूद रहे। इस संबंध में संबंधित अधिकारी एक दिन पूर्व ही वैन के ड्राइवर से बात कर यह सुनिश्चित कर लें कि कार्यक्रम के दौरान वैन अवश्य मौजूद रहे यदि कोई तकनीकी दिक्कत आती हो तो उसकी जगह दूसरी वैन को सम्मिलित किया जाए। परंतु बगैर वैन केकार्यक्रम आयोजित न कराया जाए।

मोदी गारंटी वैन के माध्यम से ही गांव-गांव तक प्रधानमंत्री जी का संदेश पहुंचेगा।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एवं अन्य पदाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीपीआरओ, समस्त बीडीओ, एडीओ पंचायत व अन्य संबंधित आधिकारिक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 199 जोड़ो का विवाह धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न

गोण्डा । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत रायल पैराडाइज निकट-मुन्नन खाँ चौराहा, गोण्डा में तहसील सदर के समस्त विकास खण्ड एवं तहसील करनैलगंज के समस्त विकासखण्ड के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत विवाह कराया गया है। जिसमें 12 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को इस्लामिक पद्धति द्वारा निकाह कराया गया व 187 जोड़ें को हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया गया।

उन्होंने बताया है कि मुख्य अतिथि द्वारा वैवाहिक जोड़ों को 10 हजार रूपये का सामान (डिनर सेट, साड़ी 02 सेट, पैन्ट - शर्ट का कपड़ा 01 सेट, ट्राली बैग, दीवाल घडी, प्रेशर कूकर, चांदी की पायल बिछिया) उपहार स्वरूप भेट करते हुए कहा कि धनाभाव के कारण अब किसी गरीब लड़की के हाथ पीले होने से नहीं बचेगें तथा 199 जोड़ों को सामूहिक विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इसके साथ ही सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाहोपरांत उनके खाते में 35 हजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी जोड़ों को वैवाहिक जीवन की शुभ कामनायें देते हुए कहा कि यह योजना सरकार की बहुत अच्छी योजना है। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए।

विवाहित जोडों एवं उनके साथ आये रिश्तेदारों के लिए स्वादिष्ट भोजन एवं मिठाई व जलपान भी कराया गया है। साथ में यह भी अवगत कराना है कि तहसील तरबगंज एवं मनकापुर के समस्त विकासखण्डों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आगामी 14 दिसम्बर को न्यू मैरिज हाल में कराया जाना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरुण कुमार सिंह, माननीय सांसद प्रतिनिधि गोंडा श्री रमाशंकर मिश्र सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

दुष्कर्म करने के आरोपी को हुई 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 10 हजार के अर्थदण्ड की सजा

 गोण्डा ।  अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा प्राथमिकता से कराते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी। 

जिसके फलस्वरूप दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व रु0 10 हजार के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

      

थाना को0 करनैलगंज पुलिस ने दुष्कर्म करने के आरोप में अभियुक्त शेष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शासकीय अधिवक्ता हर्षवर्द्धन पाण्डेय, मॉनिटरिंग सेल व थाना को0 करनैलगंज के पैरोकार मुख्य आरक्षी दीनबन्धु के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को न्यायालय अपर एवं सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0 कोर्ट गोण्डा ने 10 वर्ष का सश्रम कारावास व रुपये 10 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

*पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज ने पुलिस लाइन गोण्डा व परेड का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

  गोण्डा।   आज पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन गोण्डा का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम पुलिस उपमहानिरीक्षक ने परेड की सलामी ग्रहण की तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया।

परेड के निरीक्षण के दौरान क्रमशः उप निरीक्षक एवं आरक्षियों/महिला आरक्षियों की टोलीवार ड्रिल भी कराई तथा टर्नआउट को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेकर प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, कैश कार्यालय व जीडी कार्यालय, परिवहन शाखा व स्टोर आदि का निरीक्षण किया।

कैश कार्यालय में वेतन प्रपत्रों व अन्य पत्रवालियों के सही रखरखाव व अद्यतन करने का निर्देश दिए। स्टोर में निरीक्षण के दौरान सामान का ठीक से रखरखाव करने का निर्देश दिए। परिवहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनों से सम्बन्धित अभिलेखों का अवलोकन किया तथा पुलिस लाइन तथा थानों के समस्त वाहनों का निश्चित समयावधि में मेंटेनेंस कराते रहने का निर्देश दिए।

पुलिस लाइन मेस का निरीक्षण कर स्वयं भोजन को चख कर जवानों को स्वादिष्ट पौष्टिक युक्त भोजन हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया साथ ही पुलिस लाइन बैरक, पुलिस कैंटीन, आवासीय भवन, परिसर का निरीक्षण कर प्राप्त कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल, क्षेत्राधिकारी लाइन सौरभ वर्मा, वाचक पुलिस अधीक्षक विजय कुमार शर्मा, व अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*जनपदीय पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला व बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

सोमवार को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 25 जगह चौपाल लगाकर व 30 गांव/वार्डो, 08 स्कूलों में भ्रमण कर 439 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181, 112,1076,1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।