*पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज ने पुलिस लाइन गोण्डा व परेड का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
![]()
गोण्डा। आज पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन गोण्डा का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम पुलिस उपमहानिरीक्षक ने परेड की सलामी ग्रहण की तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया।
परेड के निरीक्षण के दौरान क्रमशः उप निरीक्षक एवं आरक्षियों/महिला आरक्षियों की टोलीवार ड्रिल भी कराई तथा टर्नआउट को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेकर प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, कैश कार्यालय व जीडी कार्यालय, परिवहन शाखा व स्टोर आदि का निरीक्षण किया।
कैश कार्यालय में वेतन प्रपत्रों व अन्य पत्रवालियों के सही रखरखाव व अद्यतन करने का निर्देश दिए। स्टोर में निरीक्षण के दौरान सामान का ठीक से रखरखाव करने का निर्देश दिए। परिवहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनों से सम्बन्धित अभिलेखों का अवलोकन किया तथा पुलिस लाइन तथा थानों के समस्त वाहनों का निश्चित समयावधि में मेंटेनेंस कराते रहने का निर्देश दिए।
पुलिस लाइन मेस का निरीक्षण कर स्वयं भोजन को चख कर जवानों को स्वादिष्ट पौष्टिक युक्त भोजन हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया साथ ही पुलिस लाइन बैरक, पुलिस कैंटीन, आवासीय भवन, परिसर का निरीक्षण कर प्राप्त कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल, क्षेत्राधिकारी लाइन सौरभ वर्मा, वाचक पुलिस अधीक्षक विजय कुमार शर्मा, व अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।












Dec 12 2023, 17:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k