/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz बैठक, चर्चा और तैयारीः भाजपा कार्यालय में मीटिंग, अरुण साव बोले- मुख्यमंत्री जी के साथ शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर हुई चर्चा Raipur
बैठक, चर्चा और तैयारीः भाजपा कार्यालय में मीटिंग, अरुण साव बोले- मुख्यमंत्री जी के साथ शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर हुई चर्चा

रायपुर-   भाजपा कार्यालय में हुई बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान सामने आया है. अरुण साव ने कहा, बैठक में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर चर्चा हुई है. प्रदेश भर के निर्वाचन अभिकर्ता जिनकी विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी थी, इन सब से बातचीत हुई. मुख्यमंत्री जी के साथ बैठकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा का आगमन होगा. कई केंद्रीय मंत्रियों को मुख्यमंत्री समारोह में आमंत्रित करने की तैयारी की जा रही है.

धारा 370 हटाए जाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, सरदार पटेल जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को मोदी सरकार ने पूरा किया. सर्वोच्च न्यायालय का फैसला निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक फैसला है. नरेंद्र मोदी जी के विजन को सर्वोच्च न्यायालय ने मान्यता दी है. निश्चित रूप से ऐतिहासिक फैसला है जम्मू कश्मीर लद्दाख के लोगों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक अच्छा संदेश लेकर आया है.

CM विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण 2 बजे, पीएम मोदी, अमित शाह सहित ये दिग्गज रहेंगे मौजूद

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह का दिन और समय फाइनल हो गया है। नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण 13 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजे होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी 13 दिसम्बर को शपथ लेंगे।

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 2 बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह होगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

कांग्रेस में जारी है इस्तीफे का सिलसिला, अब इस जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफ़ा

बस्तर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस में विरोध के स्वर उभरने लगे हैं। इस्तीफों का दौर शुरू है। साथ ही पार्टी के खिलाफ़ काम करने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू हो गई है।

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गौतम लुंकड़ ने पार्टी की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। गौतम लुंकड़ ने इस्तीफ़ा राजीव भवन के कार्यालय में जाकर आवक जावक विभाग में दिया और कर्मचारी के आग्रह के बावजूद भी अध्यक्ष से न मिलने की नाराज़गी जताई।

इस्तीफ़े का कारण, पार्टी की ओर से अनदेखी और निरंतर उपेक्षा करना बताया गया है।

टीईटी प्रमाणपत्र आजीवन वैध, हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद दिए आदेश, जानिए पूरा मामला…

बिलासपुर- हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के बाद आदेश देते हुए कहा है कि टीईटी प्रमाणपत्र आजीवन वैध है. वैधता समाप्त होने के आधार पर अपात्र करना गलत है. दरअसल, संचालक लोक शिक्षण रायपुर ने बस्तर व सरगुजा संभाग में शिक्षकों के रिक्त पद के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए थे.

शिक्षक के रिक्त पद के लिए राजनांदगांव निवासी मनीषा ठाकुर ने आवेदन दिया और भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुई, जिसमें सफल होने के बाद संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर ने टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता समाप्त होने के आधार पर उन्हें नियुक्ति के लिए अपात्र कर दिया. उन्होंने इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें बताया गया कि एनसीटीई ने वर्ष 2021 में प्रमाणपत्र की वैधता आजीवन की है. इसके आधार पर राज्य शासन ने भी 2021 में सर्कुलर जारी कर टीईटी प्रमाणपत्र को आजीवन वैध किया है, इसलिए उन्हें टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता समाप्त होने के आधार पर अपात्र किया जाना गलत है.

जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल ने मामले की सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता को अभ्यावेदन देने एवं शासन को 60 दिवस के अंदर नियमानुसार निराकृत कर नियुक्ति के संबंध में निर्णय लेने के निर्देश जारी किए हैं.

बेटे के मुख्यमंत्री बनने की खबर सुन मां ने खुश होकर कहा- छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का सौभाग्य मिला है

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की माता जसमनी देवी ने जब बेटे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबर सुनी तो खुश होकर उन्होंने कहा- मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का सौभाग्य मिला है, इससे अच्छी बात भला और क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लोगों के दुलार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद का परिणाम है।

10 दिसंबर को रायपुर में विधायक-दल का नेता चुने जाने के लिए आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए श्री साय अपने गृहग्राम बगिया से अपनी मां का आशीर्वाद लेकर रवाना हुए थे। अपनी लंबी राजनीतिक पारी में मिली सभी सफलताओं का श्रेय वे अपनी मां के आशीर्वाद को देते हैं। किसान परिवार से जुड़े श्री साय की राजनीतिक यात्रा बड़ी रोचक और संघर्षपूर्ण रही।

उन्होंने तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश में सन् 1989 में बगिया ग्राम पंचायत के पंच के रूप में अपने राजनीतिक जीवन शुरुआत की। श्री साय सन् 1990 में ग्राम पंचायत बगिया के निर्विरोध सरपंच चुने गए। श्री साय सन् 1990 में ही पहली बार तपकरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने। सन् 1999 से रायगढ़ से सांसद बने और इसके बाद लगातार 3 बार और सांसद चुने गए। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ से सन् 1999 में 13 वीं लोकसभा, 2004 में 14वीं लोकसभा, सन् 2009 में 15 वीं लोकसभा और 2014 में 16वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में उल्लेखनीय कार्य किए। विष्णुदेव साय ने 27 मई 2014 से 2019 तक केन्द्रीय राज्य मंत्री के रूप में इस्पात, खान, श्रम व रोजगार मंत्रालय का दायित्व संभाला।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जन्म 21 फरवरी सन् 1964 को छत्तीसगढ़ के जशुपर जिले के फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम बगिया में हुआ। उनके पिता स्वर्गीय राम प्रसाद साय और माता जसमनी देवी साय हैं। विष्णुदेव साय का विवाह 27 मई 1991 को कौशल्या देवी साय से हुआ। उनके एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के कुनकुरी से अपनी हायर सेकेण्डरी की शिक्षा पूरी की। उन्हें परिवार के राजनीतिक अनुभव का लाभ मिला। उनके बड़े पिताजी स्वर्गीय नरहरि प्रसाद साय, स्वर्गीय केदारनाथ साय लंबे समय से राजनीति में रहे। स्वर्गीय नरहरि प्रसाद लैलूंगा और बगीचा से विधायक और बाद में सांसद चुने गए। केंद्र में संचार राज्यमंत्री के रूप में भी उन्होंने काम किया। स्वर्गीय केदारनाथ साय तपकरा से विधायक रहे।

विष्णुदेव साय के दादा स्वर्गीय बुधनाथ साय भी सन् 1947-1952 तक विधायक रहे।

धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भारत की जीत-विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने मोदी,शाह को दी बधाई

रायपुर- छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 5 अगस्त 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखा जाना भारत की जीत है। यह जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कानूनी फैसला मात्र नहीं है। यह एकजुट भारत के निर्माण के हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है। इस विजय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बधाई -अभिनंदन। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हम 1950 से ही कहते आ रहे थे कि एक देश में दो झंडा, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। एक देश में एक ही झंडा, एक ही विधान और एक ही प्रधान होगा। हमने देश की जनता से वादा किया था कि धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर लद्दाख की समूची जनता को भारत के साथ एक सूत्र में बांधकर भारत भूमि के इस हिस्से का संपूर्ण विकास किया जाएगा।

नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को वास्तविक आजादी देने के लिए धारा 370 खत्म की।

हमने जो कहा, वह पूरा कर दिया। और, आज देश की सर्वोच्च अदालत ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में भारत की संसद द्वारा लिए गए निर्णय को यथावत रखते हुए यह पुष्टि कर दी है कि भाजपा की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर लद्दाख के साथ वह न्याय किया है, जिसके लिए वहां की जनता आजादी के बाद से तरस रही थी। अब देश में एक नया जम्मू कश्मीर है और इसके निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हमारे उन पूर्वजों को जाता है, जिन्होंने कश्मीर के लिए बलिदान दिया और कश्मीर की वास्तविक आजादी के लिए भाजपा को संघर्ष करने की प्रेरणा दी।

जनजाति समाज के साथ माटीपुत्र हैं विष्णु देव साय जिनके बनने से समूचे प्रदेश में हर्ष व्याप्त है – रंजना डिपेंद्र साहू

रायपुर- छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री, कुनकुरी से विधायक विष्णु देव साय को चुना गया, विष्णु देव अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे, जिस पर हर्ष व्यक्त करते हुए निवर्तमान विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा जनजाति समाज के साथ माटीपुत्र हैं विष्णु देव साय जिनके बनने से समूचे प्रदेश में हर्ष व्याप्त है,

यह नव युग की शुरुआत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जनजाति समाज के साथ लगाव सर्वविदित है, निश्चित ही विष्णु देव साय जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ विकास और सुशासन के पथ पर पुनः आगे बढ़कर नये कीर्तिमान स्थापित करेगा, और अटल जी के सपनों के छत्तीसगढ़ को पुनः उनके नेतृत्व में संवारा जाएगा, विष्णुदेव साय जी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत 1989 में ग्राम पंचायत बगिया के पंच और सरपंच के रूप में की थी।

भाजपा के ऐसे कुशल कार्यकर्त्ता को मुख्यमंत्री पद के चुने जाने से पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के आदिवासी भाइयों और बहनों को सम्मान प्राप्त हुआ है।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नित नवीन मानक स्थापित करेगा और संकल्प पत्र में निहित जन आकांक्षाओं को अक्षरशः पूरा होगा, जन-जन की भावनाओं को सम्मान, किसानों की समृद्धि, महिलाओं के सशक्तिकरण व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में डबल इंजन भाजपा सरकार आपके मार्गदर्शन में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को साकार करेगी।

नगर पालिका अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस की हार की ली नैतिक जिम्मेदारी

कवर्धा- क्षेत्र में कांग्रेस की हार के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बहुत जल्द नए अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. कांग्रेस पार्षद ही नगर पालिका अध्यक्ष बन सकते हैं.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर की करारी हार के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना त्याग पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश वर्मा को सौंप दिया है. बता दें कि कवर्धा नगर पालिका में 19 कांग्रेस पार्षद, भाजपा से 6 पार्षद और 1 निर्दलीय पार्षद हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा पूर्व मंत्री मो. अकबर के काफी करीबी माने जाते हैं और मंत्री मो. अकबर ने ही पार्षद दल के नेता चुने थे और कवर्धा नगर पालिका का अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए ऋषि शर्मा ने कहा कि प्रदेश में विधामसभा चुनाव हुए, जिसमें भाजपा को बहुमत मिली और कवर्धा शहर में 42 बूथ हैं. इसमें 35 बूथों में कांग्रेस को करारी हार मिली है. मैं नगर पालिका का अध्यक्ष होने के नाते शहर में हार हुई है उसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफा देता हूं.

शर्मा ने कहा, कवर्धा की जनताओं का 4 साल से सेवा करने का मौका मिला. आगे भी जनता के हित के लिए काम करता रहूंगा. कवर्धा नगर पालिका के जो भी अध्यक्ष होंगे उससे गुजारिश है कि जैसे शहर का 4 सालों में विकास हुआ है वैसे ही चलता रहे.

चुनाव में वाहवाही लूटने आत्मानंद स्कूल में लिया बच्चों का प्रवेश, अब भेज रहे वापस घर

बिलासपुर- विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस सरकार ने शासकीय उच्चतर माध्यिमक शाला तिफरा को स्वामी आत्मानंद स्कूल में बदल दिया। सत्र के बीच आनन फानन में प्रवेश की प्रक्रिया पूरा कर आसपास के बच्चों को प्रवेश दिया। अब सरकार बदलते गड़बड़ी सामने आई है, पता चला है कि नियमविरूद्ध कम उम्र के बच्चों को प्रवेश दिया गया था। मामला उजागर होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने 10 बच्चों को वापस घर का रास्ता दिखा दिया है। अभिभावकों में इसे लेकर जबरदस्त आक्रोश है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्वामी आत्मानंद स्कूल तिफरा में 25 नवंबर को कक्षा एक में प्रवेश के लिए प्राप्त आनलाइन आवेदनों को स्वीकार कर ड्रा निकाला गया। 50 सीटों में चयनीत बच्चों का प्रवेश लिया गया। नियमानुसार कक्षा एक के लिए साढ़े पांच वर्ष से छह वर्ष के बीच के बच्चों को प्रवेशस लेना था। लेकिन नियमों को ताक पर रखकर स्कूल प्रबंधन ने पांच साल के नीचे के बच्चों को प्रवेश दे दिया। इसमें चार साल के बच्चे भी शामिल थे।

अब गड़बड़ी सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को शाला से निकाल दिया है। मामले में प्रभारी प्राचार्य रविकांत दुबे का स्पष्ट कहना है कि अभिभावकों ने आनलाइन गलत जानकारी दी थी। दस्तावेजों के परीक्षण के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया है। बता दें कि लापहवाही का अलाम ऐसा कि कक्षा एक में पढ़ाई भी शुरू हो चुकी थी। सत्र के बीच उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया गया है। जानकारों का कहना है कि ऐसी गड़बड़ी कई अन्य स्कूलों में भी हुई होंगी। तत्काल सरकार को इस पर जांच करनी चाहिए।

भाजपा नेता की हत्या करने वाले 4 नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर-   भाजपा की सरकार बनते ही अब पुलिस नक्सल विरोधी अभियान चलाते हुए एक्शन मोड पर नजर आ रही है. भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या में शामिल समेत कुल 4 माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट, मार्ग अवरुद्ध, आगजनी, हत्या जैसे कई घटनाओं को अंजाम दिया है. अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

दरअसल, बीते 4 नवंबर को भाजपा नेता रतन दुबे झारा थाना इलाके के ग्राम कौशलनार में चुनाव प्रचार करने गये हुए थे. रतन दुबे कौशलनार के बाजार में एक माइक और स्पीकर के सहारे भाजपा की योजनाओं और घोषणाओं को गोंडी में ग्रमीणों को बता रहे थे और भाजपा के पक्ष में वोट मांग रहे थे. कुछ देर बाद ही पीछे से माओवादियों ने उन हमला कर दिया था. नक्सलियों ने धारदार हथियार से भाजपा नेता पर बेरहमी से लगातार वार किया. सूचना मिलने पर तत्काल उन्हें जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने रतन दुबे को मृत घोषित कर दिया.