*गीता महोत्सव में शामिल होंगे प्रवासी धर्माचार्य विवेक शुक्ल*
गोण्डा। नगर के रामलीला परिसर में आगामी 17 दिसम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित हो रहे गीता गोष्ठी के 24 वें विराट-महोत्सव में शामिल होने के लिए अमेरिका में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में सक्रिय आध्यात्मिक विद्वान विवेक शुक्ल जनपद में आ रहे हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन के संयोजक इंजी. सुरेश दूबे ने रामलीला परिसर के शिवमंदिर में आयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महोत्सव में हरिद्वार वाराणसी व अयोध्या के धर्माचार्य के संरक्षण में प्रवचन का विचार बिन्दु 'सनातन धर्म के परिप्रेक्ष्य में गीता का महात्मय' रखा गया है। जिस पर राष्ट्रवादी विचारक जनार्दन सिंह द्वारा विषय प्रवर्तन कर धर्माचार्यों से विचार आमंत्रित किया जाएगा ।
इसके अतिरिक्त विश्व के आध्यात्मिक धरातल पर गीता का वैश्विक प्रभाव पर प्रवासी विद्वान विवेक शुक्ल प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत प्रस्तुति का दायित्व किरन पाण्डेय व प्रतीति पाण्डेय को सौंपा गया है।
बैठक में आयोजन समिति ने आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और उपस्थित सदस्यों द्वारा महोत्सव को विराट बनाने के लिए नगर के सभी धर्माचार्यों को निमंत्रित करने के साथ घर घर में आमंत्रण पत्रक देकर रविवार को प्रातः 10 बजे से नगर भ्रमण करने वाली गीता प्रसार यात्रा में प्रतिभाग व सभी श्रद्धालुओं को आयोजन में शामिल कराने के लिए व्यापक जनसंपर्क करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर उत्तम कुमार शुक्ल , छेदी लाल सैनी, राम प्रहलाद, संत कुमार त्रिपाठी, सुरेश नारायण द्विवेदी, रमेश कुमार मिश्र, राम अनुज दूबे, सच्चिदानंद दूबे, विकास मिश्र, अमित सिंह, दीनानाथ मिश्र, संजय सिंह, उमानाथ, संजीव शर्मा, आर के लाल श्रीवास्तव, आर जे शुक्ल यदुराय, चन्द्र भालु मिश्र, प्रदीप कुमार शर्मा, राम करन, नारायण प्रसाद, उमेश कुमार, राजेश दूबे एवं सुनील कुमार दूबे मौजूद रहे।
Dec 11 2023, 16:29