सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च सह श्रद्धांजलि समारोह का किया गया आयोजन
गया/आमस। रविवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के वीर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बेरहमी से की गयी निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च सह श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
यह आक्रोश मार्च शेरघाटी के पलकिया मोड़ से प्रारम्भ होकर आमस के नारायणपुर मोड़ तक कैण्डल मार्च एवं श्रद्धेय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर समाप्त हुआ। इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा की श्रद्धेय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर कायराना हमला करके हत्या करना निन्दनीय है
मैं राजस्थान सरकार एवं केन्द्र सरकार से दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार कर फास्टट्रैक कोर्ट बहाल कर फांसी की सजा देने का मांग करता हूँ ताकि भविष्य इस तरह का कायराना हमला कोई नहीं कर सके। साथ ही झरी पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह ने कहा कि इस घटना में राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा श्रद्धेय गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं प्रदान करने के कारण यह घटना घटित हुई है।
इसका अंजाम कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर डब्ल्यू सिंह, तपेश्वर सिंह, सुनील कुमार सिंह पप्पू, संजय कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामबदन सिंह, टूनटून सिंह, श्रवण सिंह, रामाधार सिंह, आनन्द मोहन, पप्पू कुमार सिंह, रौशन कुमार बुल्ला, गोविंदा सिंह, शिवदयाल सिंह, सुबोध सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Dec 10 2023, 21:13