/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz राज्यपाल हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री नियुक्त कर केबिनेट गठन के लिए आमंत्रित किया Raipur
राज्यपाल हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री नियुक्त कर केबिनेट गठन के लिए आमंत्रित किया

रायपुर-   राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने वर्ष 2023 की छत्तीसगढ़ राज्य नव गठित विधानसभा के अपनेे नव निर्वाचित विधायकों की सर्वसम्मति से प्रदेश विधायक दल का नेता विष्णुदेव साय को चयनित किये जाने संबंधित पत्र सौंपा और नई सरकार बनाने के लिए अपना दावा प्रस्तुत किया।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भारत के संविधान की धारा 164 के तहत विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री नियुक्त करने संबंधित पत्र प्रदान किया और केबिनेट गठन के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, मनसुख मांडविया, ओम माथुर सहित नवनिर्वाचित विधायक, पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।

अरुण साव और विजय शर्मा होंगे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. जिसमें अरुण साव और विजय शर्मा के नाम पर सहमति बनी है. बता दें कि विष्णुदेव साय ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. जानकारी के मुताबिक 12 या 13 दिसंबर को वे शपथ ले सकते हैं. हालांकि इन सब की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

रमन सिंह हो सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के 3 बार के सीएम और बीजेपी वरिष्ठ नेता डॉ. रमन सिंह को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

विष्णु देव साय बोले- 25 दिसंबर को किसानों को मिलेगा बकाया बोनस*


रायपुर-   छत्तीसगढ़ में भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा की विधायक दल की बैठक में सभी की सहमति से विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया. मुख्‍यमंत्री चुने जानें के बाद विष्‍णुदेव साय की पहली प्रतिक्रिया आई है. साय ने राज्य के सरकारी खजाने की स्थिति से लेकर प्रधानमंत्री आवास और किसानों के बकाया बोनस को लेकर बड़ा बयान दिया है.

नव निर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल तक सत्‍ता में रही कांग्रेस ने सरकारी खजाने को पूरी तरह खोखला कर दिया है. इसके बावजूद भाजपा अपना हर वादा और मोदी की हर गारंटी को पूरी करेगी. उन्‍होंने कहा कि वादे के अनुसार 25 दिसंबर को राज्‍य के किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया जाएगा. इसके साथ ही 18 लाख गरीबों को आवास भी दिया जाएगा. विष्णुदेव साय ने कहा कि हम प्रदेश की जनता से किया अपना हर वादा पूरा करेंगे.

बता दें कि नव निर्वाचित विष्णुदेव साय ने राजभवन जाकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि 12 या 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पूर्व CM डॉ रमन सिंह ने दी बधाई कहा- ‘छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व प्राप्त होने पर अशेष शुभकामनाएं’

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सभी को मुख्यमंत्री के नाम का इंतज़ार था. जिसके बाद आख़िरकार आज पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. प्रदेश के आदिवासी नेता और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे. छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर लिखा- ‘कुनकुरी विधायक व आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व प्राप्त होने पर अशेष शुभकामनाएं।’ रमन सिंह ने आगे लिखा कि ‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम सभी पूर्ण निष्ठा से भाजपा के संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) के वादों को पूरा करते हुए प्रदेश में प्रगतिशील परिवर्तन लाने में सफल होंगे तथा भाजपा के डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ दोगुनी रफ़्तार से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.’

बता दें कि विष्णुदेव राय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी इलाके के कांसाबेल से लगे बगिया गांव के रहने वाले मूलतः किसान हैं. राज्य में आदिवासी समुराय की आबादी सबसे अधिक है और वे इसी समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. विष्णुदेव साय प्रदेश के चौथे और आदिवासी समुदाय से दूसरे मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रदेश के आदिवासी नेता अजित जोगी ने पहले मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाली थी. विष्णुदेव साय प्रदेश और केंद्र में कई जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उनकी गिनती रमन सिंह के करीबी लोगों में होती है.

विष्णु देव साय को CM बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई, कहा- नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को आप आगे बढ़ाएं…

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा की विधायक दल की बैठक में सभी की सहमति से विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए मुख्यमंत्री को बधाई दी है.

 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा, कुनकुरी विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु देव साय जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं. नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को आप मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाएँ, ऐसी कामना करता हूँ.

CM बनने के बाद विष्णुदेव साय बोले, जानिये पहला काम क्या करने जा रहे हैं, पार्टी का जताया आभार

रायपुर-   विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी प्राथमिकता बता दी है। विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो गारंटी दी है, उसे पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है। विष्णुदेव साय ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार है। मैं पार्टी का आभार जताता हूं। पूरी ईमानदारी से काम करूंगा। 18 लाख आवास को मंजूरी दी जायेगी।

मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय ने कहा कि, आज छत्तीसगढ़ विधायक दल की बैठक में सर्व सहमति से अपना नेता चुना है। इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं और सबसे पहले मैं बीजेपी को धन्यवाद देता हूं। मैं पूरी ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। और मोदी की गारंटी को पूरा करने का शत प्रतिशत काम करूंगा।18 लाख आवास का काम सबसे पहले करूंगा।

मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि- अनुभवी कार्यकर्ता, अटल जी के कार्यकाल में मंत्री रहे कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है इससे अच्छा और क्या हो सकता है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें चुनकर देश की अनुसूचित जनजाति को सम्मान दिया है। उप मुख्यमंत्री को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ही जानकारी देगा।

विष्णुदेव साय के सिर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का ताज…

 

रायपुर-  प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री चुन लिया गया। वे प्रदेश के छठवें मुख्यमंत्री होंगे।पद और गोपनीयता की शपथ 2 दिन बाद दिलाई जा सकती है।छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इसके लिए रायपुर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक दोपहर 2 बजे से शुरू हुई है जो अभी तक जारी है.

तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्वानंद सोनोवाल विधायकों से चर्चा कर रहे हैं.जानकारी के मुताबिक ये बैठक तीन चरणों में होनी है. सबसे पहले तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम की बैठक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन और अजय जामवाल के साथ होगी. जिसमें सीएम के नाम को लेकर चर्चा होगी. इसके बाद संगठन महामंत्री पवन साय और रमन सिंह के साथ तीनों पर्यवेक्षक बैठक करेंगे. इसके बाद विधायक दल की बैठक होग जिसमें सामूहिक या विधायकों से चर्चा की जाएगी. जिसके बाद पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे.बता दें कि तीनों पर्यवेक्षक सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया.

यहां से तीनों बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इनका स्वागत किया. वहीं बैठक को लेकर नवनियुक्त विधायकों में उत्साह देखा जा रहा है. सभी नवनियुक्त विधायक प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं.विधायकों की बैठक से पहले कल पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। ये पहली बार है जब पार्टी अध्यक्ष ने खुद सरकार गठन से पहले सभी विधायकों के साथ एक साथ मीटिंग की है। बताया जा रहा है मीटिंग के दौरान जेपी नड्डा ने चुने हुए विधायकों को सरकार और संगठन के काम के साथ-साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूरी जानकारी दी है। इसके साथ ही सभी विधायकों को अगले दो दिनों तक रायपुर में ही मौजूद रहने को कहा गया है।

अब इस बंगले में भूपेश बघेल करेंगे निवास

रायपुर-  शंकर नगर स्थित पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का बंगला अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नया निवास होगा। पारिवारिक सदस्यों ने वास्तुनुसार इस बंगले का चयन किया है।

उल्लेखनीय है कि नियमानुसार सत्ता परिवर्तन के मंत्रियों को शासकीय आवास खाली करना होता है मुख्यमंत्री निवास से सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल के सभी रिश्तेदारों ने जयसिंह अग्रवाल के बंगले का चयन किया है। बताया जाता है कि अगले सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना निवास छोड़कर जयसिंह अग्रवाल के बंगले में रहने आ जाएंगे। भूपेश बघेल के परिवारजनों ने वास्तु के अनुसार बंगले का चयन किया है।

इस बंगले के अलावा स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बंगले को जांचा-परखा गया लेकिन वास्तु के हिसाब से जयसिंह अग्रवाल का बंगला उन्हें उपयुक्त लगा।

एयरपोर्ट में पैसेंजर से भारी मात्रा में सोना बरामद, जांच में जुटी आयकर और पुलिस की टीम

रायपुर-   राजधानी के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एयरपोर्ट में एक यात्री से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ है। सीआईएसएफ के जवान ने पैसेंजर को हिरासत में ले लिए है और उनसे पूछताछ जारी है।

बता दें कि रायपुर के माना एयरपोर्ट में लखनऊ से इंडिगो के नियमित विमान से रायपुर पहुंचे पैसेंजर के बैग से सोना मिला है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही आयकर विभाग की टीम एयरपोर्ट पहुंच चुकी है। वहीं पैसेंजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पं. रविवि में 12 दिवसीय केपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन रिसर्च के बारे में विस्तृत जानकारी

रायपुर-   आईसीएसएसआर नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं समाजशास्त्र एवं समाज कार्य अध्ययन शाला पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो सप्ताह केपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम 06 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित किया गया है.यह आयोजन समाज विज्ञानं से जुड़े युवा प्राध्यापकों के लिए आयोजित है उक्त आयोजन में अलग-अलग विश्वविद्यालयों से समाज विज्ञान संकाय जुड़े विश्वविद्यालयों प्राध्यापकगण शोध से संबंधित सभी गतिविधियों का सूक्ष्म जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है.

प्रथम दिन प्रो.डी.एस.राजपूत डॉ.हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से आए थे जो कि शोध कार्य में फील्डनोट सहित डाटा कोडिंग विश्लेषण सहित शोध की समस्याओं की सूक्ष्म जानकारी युवा प्राध्यापकों कोदिया गया. दूसरे दिन मनोविज्ञान विभाग रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रो.बशीर हसन खान द्वारा शोधकार्य में केस स्टडी की महत्ता एवं सांटीफिक रिसर्च के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.तीसरे दिन प्रो.पी.के.घोष अर्थशास्त्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा रिसर्च गैप की जानकारी एवं शोध कार्य में इसके प्रभाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी युवा समाज विज्ञान जुड़े फैकल्टी को दिया.आज चौथे दिन प्रो.चितरंजन नायक एवं डॉ.राजकुमार नागवंशी अर्थशास्त्री गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वारा शोध कार्य के दौरान शोध प्रविधि डिजाइन करते समय शोधकर्ता द्वारा कैसे सतकर्ता बरती जाए इसे लेकर केपिसिटी बिल्डिंग के इस आयोजन में जानकारी दी गई.कार्यक्रम के संयोजक प्रो.निस्तर कुजूर ने बताया कि यह आयोजन दो सप्ताह तक विश्वविद्यालय स्थित मानव संसाधन विकास केंद्र में दिनांक 06 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगी जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के समाज वैज्ञानिक शामिल होंगे.उक्त आयोजन का उद्देश्य शोध प्रविधि का ज्ञान शोधार्थियों और शिक्षकों को रूबरू कराना है.भविष्य में समाज के विकास और चुनौतियों के समाधान में उत्कृष्ठ अनुसन्धान को बढ़ावा देना साथ ही बदलते परिवेश में उत्कृष्ट शोध-पत्र,चेप्टर राइटिंग,पुस्तक लेखन,शोध प्रबंध लेखन में मार्गदर्शन के स्तर में समुचित विकास करना उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य है।