/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz विधायक OP चौधरी का कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पर हमला, कहा- कांग्रेस भ्रष्टाचार से नहीं आएगी बाज Raipur
विधायक OP चौधरी का कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पर हमला, कहा- कांग्रेस भ्रष्टाचार से नहीं आएगी बाज

रायगढ़-  भारतीय जनता पार्टी विगत दिनों 3 राज्यों का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. रायगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक ओपी चौधरी ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के छापे में मिली भारी भरकम रकम को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. साथ ही नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट देने की अपील की है.

ओपी चौधरी ने कहा, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकाने से 300 करोड़ रुपए की नकदी जब्त किए जाने की सूचना है. जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि, जनता से लूटी गई रकम की पाई-पाई लौटानी होगी. यह मोदी की गारंटी है. इसी बात को लेकर ओपी चौधरी ने मोदी को ईमानदार बताते हुए भाजपा के साढ़े नौ सालों की उपलब्धियां बताई गिनाई.

इस दौरान ओपी चौधरी ने कांग्रेस शासनकाल के घोटालों की सूची गिनाई और भाजपा के भ्रष्टाचार रहित कार्यकाल को भी बताया. वहीं ओपी चौधरी ने जब्त किए नोटों की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि, कांग्रेस कभी भ्रष्टाचार से बाज नहीं आएगी. देश में भ्रष्टाचार रहित साफ-सुथरी सरकार और सुशासन के लिए जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट देना चाहिए.

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा- भाजपा का सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता बनेगा छत्तीसगढ़ का सीएम

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। इसके पहले बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर माथुर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि निश्चित रूप से पर्यवेक्षक हमारे आ रहे हैं। पर्यवेक्षक क्या निर्णय करते हैं, उसी का इंतजार है।

भाजपा का सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनेगा और चौंकाने वाला नाम सामने आएगा। भूपेश बघेल के कौन बनेगा मुख्यमंत्री के बयान पर माथुर ने कहा कि वह अपनी चिंता करें। आपस में उनकी कुछ दिनों से खींचतान चल रही है। वे उस बात की चिंता करें। माथुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

हार के बाद कांग्रेसी खोल रहे फटे ढोल की पोल : भाजपा

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने जारी बयान में कहा है कि भूपेश बघेल सरकार के चुनाव हारते ही अब कांग्रेस के दिग्गज नेता अपनी सरकार के फटे हुए ढोल की पोल खोल रहे हैं। अपनी पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं। आइएएस, आइपीएस आफिसरों के नाम लेकर आरोप लगा रहे हैं। मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल ने नाम लेकर कहा है कि किन अफसरों ने जनता का दोहन किया, भ्रष्टाचार किया। वहीं काम किया, जहां भ्रष्टाचार करने का आसान अवसर हो।

पार्टी डूब चुकी है

उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक डा. विनय जायसवाल अपने सह प्रभारी पर पैसे के लेनदेन का आरोप लगा रहे हैं तो बृहस्पत सिंह बता रहे हैं कि प्रदेश प्रभारी ने क्या-क्या किया। गंभीर प्रकार की जो शिकायतें सामने आ रही हैं, वह जनता के लिए पहले से ही चिंतन का गंभीर विषय थीं। कांग्रेस की सरकार ने लूट खसोट का कैसा तरीका अपनाया, यह कांग्रेस के नेता ही बयां रहे हैं। यह पार्टी डूब चुकी है। अब जनता को इस पार्टी से हमेशा के लिए संभल कर रहना चाहिए।

प्रवेक्षक पहुंचे रायपुर, सीएम फेस पर सस्पेंस आज होगा खत्म

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में सीएम फेस पर सस्पेंस आज खत्म हो सकता है. मुख्यमंत्री चुनने के लिए नियुक्त किये गए तीनों प्रवेक्षक रायपुर पहुंच गए हैं. बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित 54 विधायकों की बैठक होगी. इस बैठक में कुछ नाम पर्यवेक्षक लेकर आएंगे तो वहीं कुछ नाम विधायक पेश करेंगे. जिसको लेकर चर्चा होगी और सहमति बनने के बाद पार्टी नाम फाइनल नहीं कर सकती है. जिसके बाद बीजेपी सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है.

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चेहरा तय करने के लिए भाजपा ने तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. जिसमें अर्जुन मुंडा केंद्रीय जनजातीय मंत्री, सर्वानंद सोनोवाल केंद्रीय आयुष मंत्री और दुष्यंत कुमार गौतम राष्ट्रीय महासचिव का नाम शामिल है. विधायकों के साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन और पर्यवेक्षक बैठक लेंगे.

सीएम फेस के लिए ये नाम चर्चा में

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कई नाम चर्चा में है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, रामविचार नेताम, अरुण साव और ओपी चौधरी का नाम शामिल हैं.

भूपेश बघेल हार की समीक्षा कर रायपुर लौटे

रायपुर-   भूपेश बघेल दिल्ली में हार की समीक्षा कर रायपुर लौट आए है। इस दौरान माना एयरपोर्ट पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ बैठक की… बैठक में चुनाव के नतीजों पर चर्चा हुई और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्देश भी दिए गए।”

बता दें कि पूर्व विधायक से लेकर पूर्व मंत्री हार का ठीकरा भूपेश बघेल पर फोड़ रहे है. आलाकमान के पास सबूत के साथ जाने की भी बात कर रहे है. दरअसल 2023 विस चुनाव में कांग्रेस 35 सीट पर सिमट गई. बीजेपी 54 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है. हार के बाद कांग्रेस पार्टी में अंतर कलह बढ़ गई है. जिन्हे कांग्रेस ने चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी उन पर भी गंभीर आरोप लग रहे है. पैसे लेकर टिकट बांटने की बात सामने आई है.

हादसे में जान गंवाने वाले हॉकर के परिवार के सहयोग के लिए आगे आया बीएसपीएस

रायपुर-  प्रियांशु निर्मलकर की सड़क हादसे में असामयिक मौत के बाद परिवार की मदद के लिए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ आगे आया है, प्रियांशु जो की मीडिया के सबसे छोटे और मजबूत कार्य यानी की हॉकर का काम करता था, संगठन ने प्रियांशु के परिजनों से मुलाकात कर परिवार को सांत्वना दी और संगठन के तरफ से इस दुख की घड़ी में उन्हें सहायता राशि प्रदान की साथ ही संगठन ने परिवार को आश्वस्त किया की आगे भी हर संभव सहायता के लिए संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। इस दुखद घटना के लिए परिवार को कानूनी सहायता भी मुहैया कराएगा। उल्लेखनीय है की सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाला प्रियांशु निर्मलकर नूतन स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था, जो हॉकर का काम कर के परिवार की आर्थिक सहायता करता था और उसकी एक छोटी बहन हैं जो छठवीं क्लास में पढ़ती है, प्रियांशु के पिताजी नगर निगम की कचरा गाड़ी में सफाई कर्मचारी हैं ,और उनकी मां घरों का काम कर के जीवन यापन करती हैं। परिजनों से और कुछ चश्मदीदों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान जो गाड़ी चला रहा उम्र कम वाला युवक था जबकि गिरफ्तार होने वाला एक व्यक्ति एक ड्राइवर है ,इन तथ्यों की जांच भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ करेगी और परिवार को न्याय दिलाने में सहायता करेगा। इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाने पहुंचे भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव नितिन चौबे के साथ प्रदेश महासचिव गंगेश द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे , प्रदेश सचिव विक्की पंजवानी, प्रदेश सचिव राहुल पाली, प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष महानंद जिला अध्यक्ष दिलीप साहू, जिला सचिव लविंदर सिंह व फोटोग्राफर जर्नलिस्ट किशन लोखंडे शामिल थे।

मेरे से लेकर पोलिंग बूथ एजेंट तक सभी को चुनाव परिणाम की जिम्मेदारी लेनी चाहिए- पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

रायपुर-   टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे से लेकर पोलिंग बूथ एजेंट तक सभी को चुनाव परिणाम की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हार के बाद ईवीएम का मुद्दा उठाना ठीक नहीं है। मैं ईवीएम के पक्ष में नहीं हूं क्योंकि मैं देखता हूं कि अधिकांश विकसित देशों में मतपत्रों का उपयोग करके मतदान किया जाता है।”

सिंहदेव ने कहा “आज की बैठक में हाल के चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन और लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करेगी। छत्तीसगढ़ में हम आदिवासी और शहरी सीटों पर पीछे रह गए थे। हमारा वोट शेयर नहीं घटा है तो बीजेपी का वोट शेयर 14% बढ़ गया है।

दिलीप षड़ंगी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

रायपुर- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद अब राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। अब नेताओं का पार्टी छोड़ने का दौर जारी हो गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता दिलीप षड़ंगी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

जानकारी के अनुसार, दिलीप षड़ंगी ने कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष थे। पार्टी छोड़ने के दौरान दिलीप षड़ंगी ने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया।

उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि निवेदन है कि मैं साढ़े पांच वर्ष पहले नौकरी छोड़कर कांग्रेस में कलाकारों की सेवा, एवं कलाकारों के माध्यम से कांग्रेस की सेवा करने हेतु कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया था।

कांग्रेस में कलह ! एक के बाद एक टिकट कटने वाले विधायकों का फूट रहा गुस्सा, अब एक और पूर्व विधायक ने लगाया आरोप,

रायपुर- कांग्रेस में जारी बयानबाजी के बीच अब एक और पूर्व विधायक ने पार्टी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पाली तानाखार से पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि आदिवासी विधायकों को हारने का षडयंत्र किया गया है. पार्टी के अंदर के कुछ नेताओं ने मिलकर षड्यंत्र रचा है.

केरकेट्टा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भी गुमराह किया गया. बैज को चुनाव लड़ाने का काम षड्यंत्रकारियों ने किया है. केरकेट्टा ने अपने विधानसभा क्षेत्र पालीतानाखार में पीसीसी महामंत्री प्रशांत मिश्रा द्वारा पार्टी विरोधी काम करने का आरोप भी लगाय है. वहीं बड़ी संख्या में सिटिंग विधायकों की टिकट काटने को भी नुकसान बताया है. पूर्व विधायक ने कहा कि पीसीसी में संगठनात्मक बदलाव की जरूरत है.

बता दें कि इससे पहले भी कई विधायकों ने अपने ही पार्टी के नेताओं को टारगेट किया है. इन पूर्व विधायकों ने इशारों-इशारों में छत्तीसगढ़ के आला नेताओं को ही हार का जिम्मेदार बताया है. वहीं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तो यहां तक कह दिया है कि मंत्रियों को पावर नहीं दिया गया, एक ताकत ही सरकार चला रही थी.

दौड़ में शामिल और ना ही मुख्यमंत्री पद का इच्छुक ही- धरमलाल कौशिक

बिलासपुर- राज्य की सत्ता में भाजपा की दमदार वापसी के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर प्रदेश में अटकलबाजी का दौर जारी है। सीएम की दौड़ में नए नाम भी शामिल होते रहे हैं। शनिवार को संभागीय भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के कद्दावर नेता व बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक ने साफ कहा कि न मेरी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है और ना ही मैं दौड़ में शामिल हूं। भाजपा आलाकमान ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा के बाद विधायक दल के नेता की घोषणा करेंगे।

भाजपा नेता कौशिक ने साफ कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक रायपुर में आकर मुख्यमंत्री की घोषणा करेंगे। संभवत रविवार या फिर सोमवार को स्पष्ट हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ के निर्वाचित भाजपा विधायक किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। कौशिक ने ओड़िसा के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग द्वारा बरामद किए गए करोड़ों रुपये नकदी की चर्चा करते हुए तंज कसा कि मुहब्बत की दुकान में 200 करोड़ रुपसे मिले । कांग्रेस सांसदों और नेताओं के यहां से बरामद हो रहे यह रुपये शराब ,मनरेगा भूमि घोटाले आदि की रकम है।

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के ओड़िसा,पश्चिम बंगाल,झारखंड आदि के संस्थानों में आइटी द्वारा मारे गए छापों में 200 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई है।नकद राशि इतनी कि नोट गिनने वाली मशीनें बंद हो गई ,झोले भी कम पड़ गए तो ट्रक से नकद रकम को ले जानी पड़ी। कांग्रेस के चंद नेताओं के पास भारी भरकम रुपये हैं तो आम जनता का क्या होगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सत्ता में आए तो सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्ट्राचार ही था ।कांग्रेस की सरकारें भ्रष्टाचार में डूबी रही। पीएम मोदी इसी भ्रष्ट्राचार के जड़ से समाप्त करने सत्ता में आए।देश की जनता भी भ्रष्ट्राचारी कांग्रेस सरकार से मुक्ति चाहती थी। पीएम मोदी ने जीरो टारलेंस पर काम शुरू किया इसीलिए मोदी और उनकी सरकार को देश की जनता ने दोबारा मौका दिया। कांग्रेस की सरकारों ने देश को दीमक की तरह चाटने जा काम किया।

घमंडिया गठबंधन का नाम गांधी करप्शन सेंटर रख देना चाहिए

कांग्रेस के लोग मोदी के ऊपर ईडी और आइटी का दुरुउपयोग करने का आरोप लगाते है। प्रश्न उठता है क्यों न करे उपयोग और फिर इसमें गलत क्या है। देश की कमाई का सारा पैसा क्या कांग्रेस के पास ही रहे। कौशिक ने कहा देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस के लोगो के पास मनरेगा,भूमि घोटाला और कोयला तथा शराब घोटाला आदि के सैकड़ों करोड़ है जिसे मोदी की सरकार द्वारा निकलवाया जा रहा है। जिसका घमंडी गठबंधन द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस घमंडी गठबंधन का नाम तो गांधी करप्शन सेंटर रख देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कह दिया है कि गरीबों के पैसे खाने वालो को नहीं बख्शा जाएगा और लगातार कार्रवाई की जाएगी । कौशिक ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि पिछले चुनाव में जब कांग्रेस ने 67 सीटों पर जीतकर सरकार बनाई थी तो ईवीएम पर सवाल नही उठाया गया और अब इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है तो मशीन के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है।

कल दोपहर 12 बजे होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक 10 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे होगी जिसमें भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा। इस बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री द्वय अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम उपस्थित रहेंगे।

भाजपा विधायक दल की कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में आहूत बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री व चुनाव सह प्रभारी डॉ. मनसुख मांडविया, भाजपा संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

विदित रहे, हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 54 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रचण्ड बहुमत हासिल किया है।