इफको ने ड्रोन से नैनो उर्वरकों के छिड़काव का किया प्रदर्शन

मनकापुर (गोंडा)। गुरुवार को इफको के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक डॉक्टर डीके सिंह के नेतृत्व में कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा के प्रांगण में ड्रोन से पानी के छिड़काव का प्रदर्शन दिखाया गया । सुभी सिंह तथा शिवम सिंह ड्रोन पायलटों द्वारा ड्रोन को संचालित किया गया । पारसनाथ जिला उद्यान अधिकारी, इंजीनियर मिथिलेश झा कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम, कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पीके मिश्रा, वैज्ञानिकों डॉ. रामलखन सिंह, डॉक्टर अजीत सिंह वत्स, डॉक्टर मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता, डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय, इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार, उत्कर्ष विजय सिंह कंप्यूटर सहायक, रोहित कुमार स्टेनोग्राफर, विक्रम सिंह यादव चालक तथा प्रगतिशील कृषकों प्रवीन कुमार सिंह,डॉक्टर अनिल कुमार, युवराज यादव, रामसागर वर्मा, राजेश कुमार वर्मा आदि की उपस्थिति में ड्रोन से पानी के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया ।
ड्रोन से फसलों में रासायनिक उर्वरकों, जैव उर्वरकों, रासायनिक दवाओं का छिड़काव अत्यंत आसान है । इससे 5 मिनट में एक एकड़ क्षेत्रफल में छिड़काव किया जा सकता है । उत्तम कुमार वर्मा फील्ड डेमोंस्ट्रेटर इफको द्वारा ग्राम छिटईजोत विकासखंड मनकापुर में राजेश कुमार वर्मा प्रगतिशील कृषक के प्रक्षेत्र पर आलू की फसल में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं सागरिका का पर्णीय छिड़काव ड्रोन से कराया गया । इस अवसर पर 20 से ज्यादा कृषक उपस्थित रहे । प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक की उपस्थिति में ड्रोन पायलटो द्वारा विकासखंड झंझरी में पानी के छिड़काव का प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर कृषि एवं कृषि से संबद्ध विभागों के अधिकारियों सहित 300 से ज्यादा कृषकों ने ड्रोन से छिड़काव का प्रदर्शन देखा । इफको द्वारा जनपद गोंडा में कृषकों के प्रक्षेत्र पर ड्रोन से रासायनिक उर्वरकों, जैव उर्वरकों तथा रासायनिक दवाओं का छिड़काव कृषकों के प्रक्षेत्र पर किया जा रहा है । एक ड्रोन की कीमत लगभग 6 लाख रुपया है । ड्रोन से छिड़काव करने पर जनपद में उगाई जाने वाली धान गेहूं गन्ना आदि फसलों की उपज में वृद्धि होगी । साथ ही गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन प्राप्त होगा ।
Dec 08 2023, 17:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k