डिम वोल्टेज से परेशान उपभोक्ताओं ने धरना का दिया अल्टीमेटम : चार दिनों के अंदर बिजली व्यवस्था में किया जाय सुधार
गया/इमामगंज। जिले के इमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत सिद्धपुर के वार्ड नंबर चार के जमुना गांव के अतिपिछड़ा टोला में चार माह से डिम वोल्टेज का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में जमुना गांव के उपभोक्ता रोजिद मियां, जगेसर मिस्त्री, कयामुद्दीन मियां, अलाउद्दीन मियां, असलम मियां, खेलावन रजक, रामदेव विश्वकर्मा, सुखलाल साव, धर्मेंद्र मिस्त्री, रामेशर मिस्त्री के एलावे अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि हमलोगों से प्रत्येक महीना बिजली बिल वसूला जा रहा है। लेकिन विधुत के नाम पर डिम वोल्टेज दिया जा रहा है।
वहीं, एलटी वायर भी मेंटेनेंस नहीं होने के कारण बिल्कुल जमीन के निकट झूल रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है हमलोगों का इतना अप्रोच नहीं है कि ऊपर में किसी अधिकारी से शिकायत करूँ, इसी का फायदा उठाते हुए बिजली मिस्त्री हमलोगों से रुपया लेकर ट्रांसफॉर्मर ठीक करता है। एक हफ्ते भी ठीक से बिजली नहीं रहती है। फिर से वही हाल हो जाता है। इसी को लेकर वार्ड सदस्य उपमुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह ने सभी उपभोक्ताओं के साथ बिजली विभाग कार्यालय इमामगंज पहुंचे, जहां किसी पदाधिकारी से मुलाकात नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण उपभोक्ताओं को करीब चार माह से ठीक से बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे इतना ही नुकसान नहीं हो रहा है। इससे नल-जल आपूर्ति भी प्रभावित हो रहा है। इसके अलावे आरोप लगाया कि ग्रामीणों से रुपया मांगा जाता है तब बिजली बेहतर करने को कहा जाता है।
वहीं, पत्रकारों से उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर चार दिन में हमलोगों को बिजली ठीक से नहीं मिली तो बिजली विभाग कार्यालय के सामने बैठकर धरना देंगे जो अनिश्चितकालीन धरना होगा। वहिं इस संबंध में इमामगंज बिजली विभाग के जेई राजीव कुमार रंजन ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया एक समान खराब है। जो तत्काल उपलब्ध नहीं है। 15 दिन में खराब समान बदल दिए जाएंगे। जिसके बाद सभी समस्या ठीक हो जाएगी।
Dec 06 2023, 20:23