भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि मनाया गया
गया। गया शहर के शाहमीर तकिया रविदास टोला में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि मनाया गया। सर्व प्रथम उनके चित्र पर माला पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर उनके जीवनी पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि एक दलित परिवार में जन्म लेकर शिक्षा दीक्षा देश सहित विदेश में शिक्षा प्राप्त कर देश के संविधान लिखने में अहम योगदान है। जिसका भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आते ही संविधान दिवस के रूप में बाबा साहब के कृत को याद करते हैं। देश के आजादी के बाद पहले कानून मंत्री के रूप में जाने जाते है। बाबा साहब को देश में किए गए उनके कृतज्ञ को देश ने 1990 में श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी के द्वारा भारत सरकार के भारतरत्न देने के लिए प्रस्ताव रखा, उस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के द्वारा 1990 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
आज उनके पुण्यतिथि पर अनुसूचित जाति मोर्चा के निवर्तमान प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती सहित सुनील रविदास, प्रदीप मांझी, बुलाकी दस, गनौरी दास, नरेश दास, अनिल दास, अशोक राम, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, रामप्रवेश सिंह, रविन्द्र दास, दिलीप दास सहित दर्जनों लोग उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Dec 06 2023, 18:53