गया में देर रात्रि नक्सलियों ने ईट-भट्टा पर लगे जेसीबी मशीन को आग के हवाले किया, नक्सली पर्चा भी गिराया
गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां देर रात्रि नक्सलियों ने ईट-भट्टा पर लगा जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया गया।
दरअसल जिले के डुमरिया-मैगरा थाना भवन के सामने अनुज साव के ईट भट्ठा पर लगा जेसीबी मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।
वही, जेसीबी मशीन के बगल में 2 नक्सली पर्चा भी गिराया गया है और दूसरा पुल के नीचे भी पर्चा गिराया है। नक्सलियों ने चारों पर्चा में अलग अलग बात लिखी है।
नक्सली पर्चा में लिखा है कि ठेकेदार, मुंशी को सूचित किया जाता है जो भी व्यक्ति पुल, रोड आदि में काम कर रहे हैं बंद करें। बंद नहीं करने के बाद कुछ क्षति हो गया उसका जिम्मेवार संगठन नहीं होगा, खुद होना होगा।
पार्टी के बिना आदेश लिए कार्य करने वाला मुंशी, ठीकेदार, बिचौलियों को बक्सा नहीं जाएगा। पार्टी के नाम से बदसूकी करने वाले व्यक्ति को जन अदालत में सजा दिया जाएगा।
पार्टी कमेटी के पैसा रखने वालों ठेकेदार, चमचा, बिचौलियों मार गिराए। मेंबर, मजदूर, महिलाओं को मजदूरी कराने वाले ठेकेदार को सजा दे भाकपा माओवादी।
दूसरा पोस्टर में लिखा है कि जमींदारों से जपत के गए जमीन खरीदी बिक्री करने वाला दलाल चमचों को सजा दें। जमींदार के पैसा देने वाले बिचौलियों को बक्सा नहीं जाएगा। पार्टी दोबारा जब्त जमीन को निजी ना बनाएं।क्रांतिकारी जनता कर्तव्य पर पुलिसिया दमन कर फर्जी मुकदमा को फसाना जा रहा है। मजदूर, किसान वादिवासियों को जर जमीन छीना जा रहा है। क्रांतिकारी कमेटी के हाथ में राजनीतिक सही किस जनता के हाथ में जमीन शोषण जुल्म के खिलाफ अत्याचार महिला पुरुष के ऊपर दामन को खिसक करें। निवेदक क्रांतिकारी किसान कमेटी ।
तीसरे पोस्ट में लिखा है कि पार्टी के आदेश को अब अवहेलना करने वाले अनुज साव झांकी बहुत ठेकेदार मुखिया अभी बाकी है। किसी के बहकावे में पड़े मजदूर के सही भुगतान करें। जनता के साथ विरोध करने वाला संजय साव को क्रांतिकारी कमेटी जनता विरोध करें। पुलिसिया, दलाल, बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े। निवेदक उत्तरी सब जोनर कमेटी के द्वारा लिखा गया है।
गया से मनीष कुमार
Dec 05 2023, 17:26