बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के व्हाट्सएप और फेसबुक पर फोटो लगाना एक शख्स को पड़ा महंगा, जमकर कर दी पिटाई
गया/शेरघाटी। एक शख्स को फेसबुक और व्हाट्सएप पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का फोटो लगाना महंगा पड़ गया। जिसका विरोध पास के गांव के रहने वाले 5 मनचले लड़के ने करते हुए शख्स को बुरी तरह जमकर पिटाई कर दी। जिसका इलाज गया मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है।
इस मामले को लेकर पीड़ित के मा गीता देवी द्वारा आमस थाने में लिखित आवेदन देकर जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि दिन शुक्रवार की रात्रि करीब 8:00 बजे मेरे छोटे पुत्र रौशन कुमार ने अपने मोबाइल से फेसबुक और व्हाट्सएप पेज पर बाबा भीमराव अंबेडकर का फोटो और वीडियो लगाए हुए था पास के गाँव बाजितपुर के रहने वाले (1) पीयूष कुमार यादव (2) नवीन कुमार उर्फ धोनी कुमार (3) रंजन कुमार (4) गौतम कुमार (5)संजीव कुमार उर्फ भम्भोडिया पाचो मनचले युवकों ने इसका विरोध करते हुए मेरा बेटा रौशन के मोबाइ फोन पर नवीन कुमार नामक शख्स ने कॉल कर बहुत ही प्यार से घर के पीछे वाले पुल पर बुलाकर पाचो युवको ने पिस्टल दिखाकर अचानक लाठी डंडा लोहे का रड और हॉकी से पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिससे उसके सर में गहरी चोट आई है और कान से खून बह रहा था
वह, बेहोश होकर गिर गया। घटना के अंजाम देने के बाद पाचो युवकों मौके से फरार हो गए। घटना स्थल पर मौजूद घायल रौशन कुमार का चचेरा भतीजा रवि कुमार एवं स्थानीय लोगो के सहयोग से आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस में भर्ती कराया गया। वहीं चिकित्सा कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रौशन कुमार को गया मगध मेडिकल अस्पताल में भेजा गया है.जहा उसका इलाज चल रहा है। मारपीट मामला को लेकर पीड़ित परिवार के भाई राहुल कुमार ने भीम आर्मी से इसकी शिकायत किया तो घटना के दो दिन बाद यानी रविवार को मामला को जानने के लिए आजाद समाज पार्टी के गया जिला अध्यक्ष सौरभ राज अपने टीम के साथ चपरदा गाँव पहुच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर लगभग 5:00 बजे शाम को वापस लौटने के क्रम में मध्य विद्यालय बाजितपुर के समीप भीम आर्मी के सदस्यों पर मनचले लोगों ने अचानक पथराव कर दिया जिला अध्यक्ष सौरभ राज ने अपनी गाड़ी रोक कर स्थानीय पुलिस प्रशासन को मोबाइल फोन के जरिए घटना का सूचना दिया।
वही, आमस पुलिस ने सूचना पाकर अपने दलबल के साथ तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह मामला को समझा बुझाकर शांत किया। इस मामला को लेकर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सौरभ राज ने डीएसपी कार्यालय शेरघाटी में आवेदन देकर जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। सौरभ राज ने बताया कि हम लोगों को बार-बार सूचना मिल रही थी कि चपरदा गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर के फेसबुक और व्हाट्सएप पर फोटो और वीडियो लगाने पर रौशन कुमार नामक युवक के साथ मारपीट किया गया है.जो बुरी तरह जख्मी है उनके परिवार से मुलाकात कर हम लोग पुनः वापस लौट रहे थे कि हम लोग के साथ भी कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया पथराव करने वाले लोगों से जब हम लोगों ने बातचीत कर कहा कि आखिर हम लोग क्या किए हैं जो आप लोग पथराव कर रहे हैं। यह संवैधानिक तौर पर उचित नहीं है। यही कहकर हम लोगो ने पुलिस प्रशासन का सहयोग लेते हुए किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल गए।
रिपोर्ट: रंजीत कुमार।
Dec 04 2023, 21:25