मानव हितकारी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।मानव हितकारी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा अन्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर स्वीप दिव्यांग, एम्बेसडर चिम्मन सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली सैकड़ों दिव्यांगों के साथ स्वीप एम्बेसडर रितु नारंग एवं स्वीप कोर्डिनेटर प्रीतम सिंह एवं नवनीत गोस्वामी की उपस्थिति में अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन्स से 9वीं वाहिनी पी०ए०सी० तक निकाली गई।
दिव्यांग जन अम्बेडकर पार्क में उपस्थित हुए,वहां चित्रगुप्त इण्टर कालेज के छात्रों द्वारा स्वयं तैयार की गई मतदाता जागरुकता फलेक्सी जो दिव्यांगजनों के अधिक सख्या में मतदाता सूची में पंजीकरण कराने से सम्बन्धित में थी भी प्रस्तुत की गई।
बाइक रैली में दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन लिखी पट्टी लिये हुए थे तथा नारे लगाते हुए अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन थाने होते हुए हुए रैली 9वीं वाहिनी पी०ए०सी पर समाप्त हुई।
रैली को सम्बोधित करते हुए स्वीप दिव्यागजन चिम्मन सिंह ने कहा कि यहां उपस्थित सभी दिव्यांगजनों की जिम्मेदारी है कि हमें अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगों के मतदाता सूची में नाम दिनांक 9 दिसंबर 2023 से पूर्व कर देना है।वहीं रैली को सम्बोधित करते हुए स्वीप एम्बेसडर रितु नारंग कहा कि हर दिव्यांग का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना आवश्यक है,जिसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना है कोई भी दिव्यांग पंजीकरण से न छूटे।
रैली में स्वीप कोर्डिनेटर प्रीतम सिंह,नवनीत गोस्वामी के अतिरिक्त संजय शर्मा, विजय शमी, शोनू खान,अंशु,गोपाल, रंजीत, अमर सिंह, राजू, राकेश, नासिर,आरिफ के अतिरिक्त सैकड़ो दिव्यांग जन उपस्थित रहें।
Dec 04 2023, 17:59