बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त गुरपा पर्वत पर विष्णु चरण सहित बौद्ध मंदिर में किए पूजा अर्चना
गया। बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त एच के श्रीनिवाशन रविवार को गया जिले के गुरपा पर्यटक स्थल पहुंचकर पहाड़ की चढ़ाई कर विष्णु चरण सहित महाकश्यपा का पूजा किए। आयुक्त के साथ पत्नी त्रिवेणी, पुत्र विनायक साथ थे.
पहाड़ की चोटी पर पहुंचकर जंगल एवं पहाड़ की वादियों को देखकर काफी प्रभावित हुए। पहाड़ के उपर निर्मित मंदिर में स्थापित भगवान बुद्ध का चरण, वन देवी गुरपासीन माता, शिव, हनुमान से साथ महाकश्यपा का विशेष पूजा किए। बौद्ध स्तूप के पास भी पूजा किए। मंदिर के पुजारी ने आयुक्त को गुरपा पहाड़ की प्राचीन इतिहास सहित महिमा को बताया। पुजारी ने आयुक्त को बताया कि भगवान बुद्ध के दूसरे शिष्य महाकश्यपा गुरपा पहाड़ के उपर 12 वर्षो तक निरंतर तपस्या किए थे।
भगवान विष्णु चरण के बारे में बताया। पहाड़ के उपर मुख्य चुनाव आयुक्त जिला के अधिकारी के साथ लगभग एक घंटा रुककर देखे और जानकारी संकलित किए। आयुक्त के साथ आये पत्नी एवं बेटा पहाड़, जंगल एवं शांत वातावरण को देखकर काफी प्रभावित हुए।
इस मौके पर एडीएम अंजनी कुमार, एएसपी रविश कुमार, एसडीपीओ किशल्य श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर नागेश्वर यादव, बीडीओ राहुल कुमार रंजन, टनकुप्पा बीडीओ, वजीरगंज बीडीओ, थानाध्यक्ष कुमार शौरभ, गुरपा ओपीध्यक्ष राजेश पासवान, बीपीआरओ जितेंद्र कुमार, रंजीत साव सहित अन्य साथ थे।
चुनाव आयोग ने गुरपा में बीएलओ से मतदाता सूची में नाम जोड़ने सहित अन्य कार्यो का लिए जायजा
बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त एच के श्रीनिवाशन ने रविवार को गुरपा के तीन मतदान केंद्र के बीएलओ से मतदाता सूची में नाम जोड़ने सहित अन्य कार्यो के बारे में पूछ ताछ करते हुए कई निर्देश दिए। इस दौरान चुनाव आयोग ने बूथ संख्या 351, 352, 353 के बीएलओ अनील कुमार, रत्ना कुमारी माथुर से दस्तावेज को देखते हुए कई निर्देश दिए। बीएलओ को चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में महिलाओ का नाम जोड़ने का सलाह दिए। मतदाता सूची में महिलाओ की संख्या को भी देखे। मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए भी निर्देश दिए। मुख्य चुनाव आयुक्त गया एडीएम अंजनी कुमार से जिले की जानकारी मतदाता सूची में नाम जोड़ने से सम्बंधित जानकारी लिए।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Dec 03 2023, 23:22