बिहार राज्य डाटा इन्ट्री/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ ने किया हड़ताल
बिहार में बेल्ट्रान द्वारा कार्यरत सभी प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आईटी ब्यॉय/गर्ल प्रदेश संघ के आह्वान पर जहानाबाद जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय तथा तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों में कार्यरत प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आईटी ब्यॉय/गर्ल द्वारा समाहरणालय स्थित कारगिल चौक पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल आयोजित किया गया।
दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का प्रभाव कई कार्यालयों में देखा गया, बेल्ट्रान द्वारा कार्यरत सभी प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आईटी ब्यॉय/गर्ल अभी सभी कार्यालयों में पद स्थापित रहने के कारण हड़ताल का असर जिला मुख्यालय में देखने को मिला। सांकेतिक हड़ताल में जिला परिवहन कार्यालय, जिला स्थापना शाखा, जिला कोषागार कार्यालय, जिला भविष्य निधि कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला जन सम्पर्क कार्यालय, जिला पशुपालन कार्यालय, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा शाखा, साइबर थाना, सी.सी.टी.एन.एस. पुलिस कार्यालय, डी.आर.डी.ए., जिला पंचायत शाखा, जिला योजना कार्यालय, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, जिला वाणिज्य कर कार्यालय, लघु सिंचाई, जिला आभियोजन कार्यालय, जिला अंकेक्षण कार्यालय, जिला सहकारिता कार्यालय, नगर परिषद, जहानाबाद, नगर पंचायत, मखदुमपुर, जिला कल्याण कार्यालय, मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय, भुमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, मंडल कारा, काको, प्रखंड, अंचल सहित थाना स्तर पर पदस्थापित सभी प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आईटी ब्यॉय/गर्ल सांकेतिक हड़ताल पर शामिल हुए। आज जहापर दो दिवसीय सांकेतिक हड़तालनाबाद जिले में प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आईटी ब्यॉय/गर्ल द्वारा जिला डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार के अध्यक्षता ने बताया कि पूरे प्रदेश के एक एक साथी संकेतित हड़ताल में भाग लिए हैं। अध्यक्ष जहानाबाद जिले में पदस्थापित सभी प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आईटी ब्यॉय/गर्ल से प्रदेश संघ के चरणबद्ध आंदोलन में बढ़-चढ़ कर सहयोग देने का अपील किया। उन्होंने ने बताया कि सहयोग इसलिए मिला क्योंकि ये लड़ाई हमसभी की है, ये लड़ाई अपने सुरक्षित भविष्य-सुरक्षित सेवा की है। हम एक साथ मिलकर अपने हक़ के लिए आंदोलन करेंगे तो जीत हासिल करना बहुत आसान होगा, जीत सुनिश्चित होगा। सचिव नकुल कुमार ने बताया कि एक बार फ़िर बिहार सरकार के एक एक विभागो/कार्यालयों से हड़ताल में शामिल होने हेतु सहमति पत्र की ज्वालामुखी फट गई, ये जोश, ये जुनून देख कर कहा जाना ग़लत नही होगा कि हमारे साथियों का ख़ून उबल रहा है, इस सरकार के विरुद्ध युद्ध करने को--युद्ध जितने को।अध्यक्ष ने बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में 05-11-2023 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, दूसरे चरण में 06-11 नवंबर, 2023 तक काला बिल्ला लगा कर कार्यालय में कार्य करना जैसे दोनों आंदोलनों को सौ प्रतिशत सफ़ल बनाया गया है । आज तृतीय चरण में 28 एवं 29 नवंबर, 2023 को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को ऐतिहासिक बनाया जा रहा है, जिससे इस संवर्ग का भविष्य सुरक्षित हो। संवर्ग के एकल माँग सेवा समायोजन के लिए संघ को आप सभी का विश्वासपूर्ण सहयोग मिला है, मिल रहा है और हमेशा मिलता रहेगा। दो दशक पुराने इस ठेका मजदूरी/agency policy को इस बार समाप्त करना ही हमसभी का एकमात्र लक्छ है। उन्होंने बताया कि हम इसी विश्वास के साथ इस दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को सफ़ल बनाएं और अपने उज्जवल भविष्य एवं जीत की ओर एक और मजबूत क़दम आगे बढ़ाएं। 28-29 नवंबर को मुख्यालय से लेकर मुफशील कार्यलयों के सभी साथी पटना एवं ज़िला संघ के द्वारा निर्धारित धरना स्थल पर 10:00 बजे तक पहुँचना सुनिश्चित किया गया है। सांकेतिक हड़ताल पर सभी के सहयोग के लिए संघ दिल से आभार व्यक्त किया गया। अध्यक्ष ने अपील किया कि कोई भी साथी कार्यालय में काम न करे, न ही अटेंडेंस बनाएं, अग़र कोई ऐसा करते पकड़ा जाता है तो उसी विभाग के अन्य साथियों द्वारा वैसे लोगो का पूरे ज़ोर-शोर से बहिष्कार किया गया है। इसकी सूचना जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सभी कार्यालय प्रधान, जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय को दें दिया गया है। आप सभी से आप सभी से अपेक्षित सहयोग की आशा करते हैं। कल भी सांकेतिक हड़ताल किया जाएगा। सभी सदस्यों द्वारा अपना अपना मंतव्य रखा गया। जिला अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी, जहानाबाद संजय कुमार, जिला गोपगुट संघ के माननीय सदस्यगण शक्ति कुमार, कृष्ण प्रसाद, रामाधार प्रसाद सहित अन्य संघो के प्रतिनिधि शामिल हुए।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Dec 03 2023, 20:05