जननायक कर्पूरी चर्चा में शामिल होंगे जदयू के तमाम दिग्गज
नवीनगर। जनता दल यूनाइटेड के तमाम दिग्गज आगामी 2 दिसंबर को नवीनगर प्रखंड मुख्यालय में नवीनगर थाना के बगल में स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन में आयोजित जननायक कर्पूरी चर्चा में शामिल होंगे।
![]()
कराकाट सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबु ने बताया कि इस चर्चा में नीतीश सरकार द्वारा अति पिछड़ा वर्ग के लिए गए कार्यों एवं केंद्र की उपेक्षा पर विमर्श किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद गुलाम गौस, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रमिला प्रजापति तथा मगध प्रमंडल के पार्टी प्रभारी
विद्यानंद विकल होंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद और विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व विधायक तथा जदयू जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जदयू प्रदेश सचिव डॉ निशा सिंह, जदयू जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मंजरी सिंह, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बृजमोहन मेहता तथा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी शामिल होंगे।
जदयू नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग के लिए इतना ज्यादा काम किया है जितना कभी उनके लिए काम नहीं किया गया। इस वर्ग के उत्थान के लिए नीतीश सरकार ने
कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जबकि केंद्र सरकार का रवैया इस मामले में उदासीन रहा है। इस मसले को लेकर जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता जनता के बीच में आ रहे हैं।








Dec 02 2023, 12:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
30.4k