76 एकड़ जमीन पर मैट्रो यार्ड बनाने के नाम पर 40 आशियाना तोड़े जाने से नाराज लोगो ने किया हंगामा
पटना सिटी के अगमकूआं थाना क्षेत्र के पहाड़ी के बैरिया इलाके में 76 एकड़ जमीन पर मैट्रो यार्ड बनाने के नाम पर 40 आशियाना तोड़े जाने से नाराज लोगो ने हंगामा किया। साथ ही सरकार और प्रशासन पर जबरन आशियाना तोड़ने और मकान से समान फेकने का आरोप लगाया। वही पीड़ित लोगो का कहना है
की जमीन अधिग्रहित करने के विरोध में लोगो ने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया जिसका फैसला महज 15 दिनों में आना है ,ऐसे में प्रशासन बिना फैसला का इंतजार किए करवाई कर रही है। पीड़ित लोगो ने बताया की बिना नोटिस और मुआबजा दिए बुलडोजर चला कर उनका आशियाना तोड़ा जा रहा है,
लोग अब घर से बेघर हो गए है। उनका कहना है की मुख्य मंत्री नीतीश कुमार लोगो को आशियाना बनाने की बात कहते है पर आज लोगो का आशियाना तोड़ा जा रहा है और उन्हें घर से बेघर किया जा रहा है। इस मामले नियुक्त मजिस्ट्रेट का कहना है
की सभी लोगो को नोटिस दिया गया है और मुआवजा भी निर्धारित की गई है पर लोग मुआवजा नहीं ले रहे है। पीड़ित लोगो ने मकान तोड़ने के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
Nov 30 2023, 16:12