*अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे*
यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छिबरामऊ में बुजुर्ग के साथ 55 हजार रुपए की टप्पेबाजी हुई थी, इस मामले की कार्रवाई करते हुए एक शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार किया गया है, जो अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे, एसपी ने फरार 3 टप्पेबाजों को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
कन्नौज पुलिस ने अंतर्जनपदीय टप्पेबाजों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सरगना को पुलिस ने 19 हजार रुपये व एक कार के सातब गिरफ्तार किया है। पकड़े गये टप्पेबाज ने 11 सितंबर को छिबरामऊ में कई टप्पेबाजी की बात कबूली है। कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने टप्पेबाजों के गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता पायी है। 2 महीने से पुलिस टीम क्षेत्र में बुजुर्ग के साथ 55 हजार कि टप्पेबाजी करने वालों की तलाश में जुटी थी।
पुलिसिया छानबीन में फर्रुखाबाद के लकूला के शातिर रजत गिहार उज़के साथियों का नाम सामने आया। उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा दिया। आज मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों सचिन उर्फ रितेश, करन और शिवा गिहार को भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी का कहना है की चारों टप्पेबाज कार पर लिफ्ट देने के बहाने शिकार फंसाते हैं और मौका देख उसकी जेब काटकर माल उड़ा देते हैं।
Nov 25 2023, 19:10