राजधानी पटना में बड़ी डकैती, एसपीजी जवान के घर मे हथियार के बल पर गहने समेत लाखों की संपत्ति की लूट
पटना - राजधानी पटना में पुलिस का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया गया है। अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चूके है। दिन हो या रात पुलिस की सक्रियता को ठेंगा दिखाते हुए अपराधी लगातार बड़ी आपराधिक घटनाओं को लागतात अंजाम देते आ रहे है।
मुजफ्फरपुर,मुंगेर हो या फिर लखीसराय बिहार का शायद ही ऐसा कोई जिला बचा हो जहां अपराध नही फल फूल रहा हो।अब ऐसे में बात कर ले राजधानी पटना की तो यहां बीती रात एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है।
करीब 16 से 17 की संख्या में आये डकैतों ने एसपीजी जवान के घर मे बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया है जिसमे करीब 13 लाख रुपए के गहने समेत घर मे रखे करीब एक लाख रुपये नगद की डकैती कर ली गयी है।
घटना खुशरूपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर पंचायत के राजपूत टोला की है जहां हथियार बंद अपराधियो ने घर का मुख्य दरबाजा को तोड़ घर मे प्रबेश किया और घर मे मौजद सभी सात सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है।डकैतों ने घर में मौजूद एक अबोध बच्ची को अपना ढाल बनाया और फिर घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया।इस दौरान घर के दो सदस्यों के साथ डकैतों ने मारपीट भी की है।डकैती की इस बड़ी घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मची हुई है।
मामले की सूचना स्थानीय खुशरूपुर थाना की पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके बारदात पर पुलिस पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है।डॉग स्क्वाड की टीम भी बुलाई गई है। फिलहाल जिस तरह से डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है उससे तो यही लगता है कि अपराधी कही और क नही बल्कि इस क्षेत्र के आस पास के ही होंगे।फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है।
आपको बताए कि सुनील सिंह जिनके घर मे डकैती हुई है उनके बेटे एसपीजी में जवान है।
Nov 25 2023, 09:41