डीसीएलआर, डीपीआरओ ने किया प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
धनबाद :- राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक जिले की सभी 256 पंचायत, नगर निगम के 55 वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार इसके सफल क्रियान्वयन के लिए अधिक से अधिक लोगों तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से आज समाहरणालय परिसर से डीसीएलआर सतीश चंद्रा एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया.
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर विभिन्न प्रखंड के पंचायत, धनबाद नगर निगम के वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड में कार्यक्रम की तिथियां निर्धारित कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को धनबाद प्रखंड के अरलगड़िया, पूर्वी टुंडी के चुरुरिया, निरसा के बैजना, कलियासोल के आंखद्वारा, तोपचांची के भुइया चितरो, बाघमारा के बगदाहा और कुमारजोरी, बलियापुर के अलकडीहा, एगारकुंड के आमकुड़ा तथा गोविंदपुर प्रखंड के अमरपुर एवं जियलगोड़ा, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या एक के राजेंद्र क्लब कतरास एवं वार्ड संख्या 2 के वार्ड विकास केंद्र छाताबाद तथा चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या एक के नगर भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
25 नवंबर को टुंडी के बरवाटांड़, कलियासोल के आसनलिया, निरसा के बेलकूपा, तोपचांची के बिशनपुर, बाघमारा के बागड़ा एवं लोहापट्टी, बलियापुर के आमझर, एगारकुंड के वृंदावनपुर, गोविंदपुर प्रखंड के आसानबनी एक एवं आसानबनी दो, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 10 के माडा भवन पुटकी एवं वार्ड तीन के अंचल कार्यालय कतरास, चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के सामुदायिक भवन मुंडाधौड़ा में शिविरों का आयोजन सुबह 10:00 बजे से संध्या 3:00 बजे तक अथवा जब तक अंतिम व्यक्ति की शिकायत न सुनी जाए या उनका आवेदन नहीं लिया जाए, तब तक किया जाएगा.
Nov 24 2023, 19:17