छठ महापर्व पर बड़ा हादसा/छठ व्रतियों को ले जा रही गाड़ी में लगी भीषण आग,मची अफरा तफरी।।
पटनासिटी, राजधानी पटना में छठ महापर्व पर बड़ा हादसा सामने आया है।छठ व्रतियों को ले जाती गाड़ी में भीषण आग लग गयी जिसके बजह से बीच सड़क अफरा तफ़री मच गई।मामला दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास की है जहां छठ पूजा के लिए गंगा घाट जा रहे करीब 12 से 15 लोगो की गाड़ी में अचानक आग लग गयी जिसके बाद अफरा तफरी मच गई।
हलाकि नेशनल हाइवे के ठीक बीचों बीच इस आगलगी के बाद मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप के स्टाफ रितेश यादव और पुलिस कर्मियों ने सबसे पहले उन छठ व्रतियों को रेस्क्यू किया फिर उसके बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाने के लिए पाइप से पानी देना शुरू किया,उसके बाद तुरन्त फायर
बिभाग को सूचना दिया गया जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके बारदात पर पहुँच आग पर नियंत्रण पा लिया।प्रत्यक्षदर्शी रितेश यादव ने बताया कि गाड़ी में अचानक आग लग गई जिसके बाद गाड़ी में मौजूद छठव्रती
महिला बच्चो सहित करीब 12 से 15 लोग इसमे छठ पूजा के लिए गंगा घाट जा रहे थे उन सभी को शकुशल बचा लिया गया और जब स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया तब जाकर उन छठ व्रतियों को बापस किसी दूसरी गाड़ी से उन्हें बापस छठ घाट पूजा के लिए भेजा गया।सभी पटना के रामकृष्णा नगर के रहनेबाले बताए जा रहे है।फिलहाल हाइवे पर मौजुद लोगो की सूझ बूझ के कारण लोगो की जान बच गयी और एक बड़ा हादसा होते होते रह गया।
Nov 22 2023, 14:02