नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद विधायक अमर बाउरी पहली बार पहुंचे धनबाद, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
Dhanbad: विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद पहली बार विधायक अमर बाउरी धनबाद पहुंचे जहां सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.वही प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि 4 सालों में वर्तमान सरकार ने विधायक दल के नेता का मान्यता नहीं दिया सरकार हर क्षेत्र में विफल है.
50 हज़ार से अधिक मामले लंबित है और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. जिसमें ब्लॉक खाली हो जाता है और अधिकारी पिकनिक मनाते है.उन्होंने दो टूक धनबाद के बारे में भी कहा की किस तरह धनबाद में लॉ एन ऑर्डर पूरी तरह से खराब हो चुकी है.
हाल ही में हुए गैंग वार के बारे में भी कहा की किस तरह से कानून व्यवस्था यहां खराब हो चुकी है. झारखंड में भ्रष्टाचार, लूट-खसोट की सरकार चल रही है. नेता प्रतिपक्ष ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. राज्य में प्रतिदिन पांच हत्या, पांच दुष्कर्म हो रही है. बालू, कोयला का का अवैध धंधा हो रहा है. माफ़िया तंत्र इतने हावी हैं कि व्यवसायियों को दुकान बंद कर सड़क पर उतरना पड़ता है.उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने बिना नेता प्रतिपक्ष के अवैधानिक रूप से विधानसभा चलाने का काम किया है. उनके अहंकारी और निरकुंश स्वभाव के कारण आज सरकार खुद कई मामलों में कठिन परिस्थितियों में फंसी हुई है.
कई मामलों में केस दर्ज हुए हैं. जांच एजेंसियां पीछे पड़ी है.उन्होंने कहा कि चार वर्षों तक नेता प्रतिपक्ष को मान्यता नहीं देने से जनता का भी नुकसान हुआ है. भाजपा बीते चार वर्षों में जनता के मुद्दे को सड़क तक उठाती रही है. अब नेता प्रतिपक्ष के रूप में वे जनता के मुद्दों को विधानसभा में भी उठाएंगे.नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद अमर बाउरी पहली बार धनबाद पहुँचे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव व पर्व-त्योहार की वजह से देरी हुई नहीं तो वे पहले ही कार्यकर्ताओं से मिलने धनबाद आते. सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में धनबाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके पूर्व वे जामाडोबा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
Nov 21 2023, 20:43