नम आंखों से दिवंगत सिपाही को एसपी ने दिया कंधा, जवानों ने शस्त्र झुकाकर दी सलामी
![]()
कन्नौज। जिले में एक सिपाही की आकस्मिक मौत हो गयी। दिवंगत सिपाही को पुलिस लाइन में बने शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देने के बाद पैतृक आवास के लिए पुलिस वाहन तक पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी ने अर्थी को कंधा देकर रवाना किया।
तबियत बिगड़ने से दिवंगत सिपाही को पुलिस लाइन में मंगलवार की दोपहर शोक सलामी के साथ जवानों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।पार्थिव शरीर को बुलंदशहर स्तिथ शेरपुर गांव रवाना करने से पहले एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी डॉ अरिवंद कुमार और क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने कंधा देकर पुलिस वाहन तक पहुंचाया।
सोमवार की रात करीब 11:30 बजे पुलिस लाइन स्थित आवास में 2019 बैच के आरक्षी लवी की अचानक तबियत बिगड़ी तो उन्होंने अपने साथियों को स्वास न ले पाने की जानकारी दी।इसके बाद उनके उपचार के लिए आवास से बाहर निकल रहे थे।तभी अचानक वह गिर गया।इससे उसकी हालत और बिगड़ गई।आरक्षी के साथियों ने आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना सुनते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई।इसके बाद मर्तक लवी के शव का करीब 11:24 बजे पोस्टमार्टम हुआ।इसके बाद शव को पुलिस लाइन स्तिथ शहीद स्थल पर ले जाया गया।जहा पुलिस के आला अधिकारियों के साथ पब्लिक ने भी नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।इसके साथ ही जवानों ने शस्त्र झुकाकर सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर को पैतृक गांव शेरपुर रवाना कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया है कि आरक्षी लवी खारी मूलरूप से बुलंदशहर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर गांव के रहने वाले हैं।लवी की शादी 28 नवंबर 2022 में पत्नी निशी के साथ हुई थी। लवी ने 2019 बैच में उत्तर प्रदेश पुलिस कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा चौकी में पहली आरक्षी पोस्टिंग का पद भार संभाला।इसके बाद लवी की बेहतर कार्यशैली को देखते हुए।उसे जून 2023 को एसओजी टीम में शामिल कर लिया गया।










समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव शशिमा सिंह दोहरे ने बताया कि समाजवादी पार्टी पीडीए की बात करती है। जिसका अर्थ है पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक मुस्लिम और इस हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे आए हैं और तमाम युवाओ और बुजुर्ग इस यात्रा मे सामील होकर हजारों किलोमीटर की यात्रा तय करके आज हमारे कन्नौज में पहुंचे है। जिसके माध्यम से वह संदेश देना चाहते है कि जन-जन तक समाजवादी की उपलब्धियां बताई जाएंगी तथा भारतीय जनता पार्टी की जो कुरीतियाँ है वह गिनवाई जाएगी कि किस तरह से दलितों का, पिछड़ों का और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन किया गया। उनके सम्मान का हनन किया गया, यह हमारी साइकिल यात्रा से संदेश नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा।
Nov 21 2023, 15:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k