*गोपाष्टमी को सर्वप्रथम भगवान कृष्ण ने गायों को था चराया, जानें आज के दिन क्या है इसका महत्व*
![]()
कन्नौज में पौराणिक मान्यताओ के अनुसार गोपाष्टमी आज 20 नवंबर को है। इस दिन सर्वप्रथम भगवान कृष्ण ने गायों को चराना आरंभ किया था, इसलिए इस दिन गौ माता के साथ बछड़े की भी पूजा की जाती है।
इसी क्रम में राम काज सेवा समिति के सभी सदस्यों ने गौशाला पहुंचकर गौमाता की पूजा अर्चना कर उन्हे मिठाई और हरी सब्जियों के साथ चारा खिलाया।इसके साथ चरण स्पर्श करके आशीर्वाद भी लिया।
जिले में गोपाष्टमी के मौके पर गोशाला में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गाय की पूजा की और हरा चारा खिलाकर सेवा की।सोमवार को गोपाष्टमी के मौके पर राम काज सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सदर तहसील के निकट गोशाला में पहुंचकर गोमाताओं की पूजा की। हरा-चारा खिलाकर सेवा की। गोमाताओं को तिलक लगाकर माला पहनाई।
गोपालकों ने गोशाला में व अपने घर पर गोमाता को पूजन किया।
गोमाता के चरण धोकर फूलों की माला पहनाई। गोमाता को आटे के पेड़े व लड्डू का भोग लगाया। गोशाला में भी गाय का पूजन किया गया। पूजन करने वालों में पवन शुक्ला,विनय पांडेय,संजीव पांडेय,मुन्ना चाचा,लाल जी पांडेय,भोला वर्मा,ऋषि मिश्र और उमेश मिश्र सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहें।










समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव शशिमा सिंह दोहरे ने बताया कि समाजवादी पार्टी पीडीए की बात करती है। जिसका अर्थ है पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक मुस्लिम और इस हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे आए हैं और तमाम युवाओ और बुजुर्ग इस यात्रा मे सामील होकर हजारों किलोमीटर की यात्रा तय करके आज हमारे कन्नौज में पहुंचे है। जिसके माध्यम से वह संदेश देना चाहते है कि जन-जन तक समाजवादी की उपलब्धियां बताई जाएंगी तथा भारतीय जनता पार्टी की जो कुरीतियाँ है वह गिनवाई जाएगी कि किस तरह से दलितों का, पिछड़ों का और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन किया गया। उनके सम्मान का हनन किया गया, यह हमारी साइकिल यात्रा से संदेश नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा।
Nov 21 2023, 15:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.2k