कन्नौज के ऋषिनगर गांव में निकाली गई भव्य कलशयात्रा, 21 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन
कन्नौज के मानीमऊ ऋषिनगर गांव में श्रीमद् भागवत पुराण का आयोजन किया गया।इस दौरान भागवत के प्रथम दिवस पर वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।इसके बाद कथा का शुभारंभ कथावाचक गौरव कृष्ण महराज जी के द्वारा हुआ।
सदर ब्लॉक कन्नौज क्षेत्र के गांव मानीमऊ ऋषिनगर में 17 वर्षो से चली आ रही परंपरागत श्रीमद् भागवत कथा का इस बार भी भव्य तरीके से मां दुर्गा सेवा समिति और अन्नादेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर कौशल जी महाराज के द्वारा किया गया।इसके साथ ही 21 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया गया।इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कौशल जी महाराज ने बताया है कि 17 वर्षो से प्रत्येक वर्ष वार्षिक कार्यक्रम श्रीमद् भागवत के रूप में किया जाता हैं।इसके साथ शतचंडी महायज्ञ,वृंदावन से कलाकारों के द्वारा रासलीला और रामलीला का भी आयोजन किया जाता हैं।
कब से कब तक होगी भागवत कथा
17 नवंबर यानी आज प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ।18 नवंबर को श्रीमद् भागवत का प्रारंभ और 21 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ का पूजन।24 नवंबर को श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम होगा।25 नवंबर को यज्ञ पूणार्हुति और विशाल भोज भंडारे का आयोजन।इसके साथ यज्ञ में आहुतियां डालने के समय सुबह 9
बजे से 12 बजे तक जबकि कथा का समय दोपहर 1 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।इतना ही नहीं शाम को 8 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक रासलीला का भी आयोजन होगा।
पत्रकारों का हुआ सम्मान क्या बोले कौशल जी महाराज
आनंदेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर कौशल जी महाराज ने पत्रकार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनको एक लेखनी और डायरी देकर सच को लिखने का आशीर्वाद प्रदान किया।इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि राष्ट्र के सृजनो के लिए, राष्ट्र के निर्माण के लिए कही न कही पत्रकारों का विशेष महत्त्व होता हैं।हम लोग तो मंच पर समाज के सर्जन के लिए बातचीत तो करते है किंतु पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं।





समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव शशिमा सिंह दोहरे ने बताया कि समाजवादी पार्टी पीडीए की बात करती है। जिसका अर्थ है पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक मुस्लिम और इस हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे आए हैं और तमाम युवाओ और बुजुर्ग इस यात्रा मे सामील होकर हजारों किलोमीटर की यात्रा तय करके आज हमारे कन्नौज में पहुंचे है। जिसके माध्यम से वह संदेश देना चाहते है कि जन-जन तक समाजवादी की उपलब्धियां बताई जाएंगी तथा भारतीय जनता पार्टी की जो कुरीतियाँ है वह गिनवाई जाएगी कि किस तरह से दलितों का, पिछड़ों का और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन किया गया। उनके सम्मान का हनन किया गया, यह हमारी साइकिल यात्रा से संदेश नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा।



Nov 18 2023, 15:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k