दुमका : क़ृषि मंत्री ने छठ महापर्व पर खूंटा बांध में किया वृक्षा रोपण, तालाब के सौंदर्यीकरण व पार्क निर्माण का दिया भरोसा
दुमका : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर शुक्रवार को खूंटा बाँध छठ पूजा समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूबे के क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने खूंटा बाँध तालाब के किनारे फलदार पौधे का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नारियल एवं केला का दर्जनों पौधे लगाए गए। मंत्री ने तालाब में बने नवनिर्मित सूर्य मंदिर का भी दर्शन किया।
क़ृषि मंत्री बादल ने समिति के वृक्षारोपण कार्यक्रम के पहल की सराहना की। उन्होंने समिति द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण और पार्क निर्माण की मांग पर भी पहल करने की बात कही। मंत्री बादल ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है। इस महापर्व पर भगवान सूर्य और प्रकृति की उपासना की जाती है। छठ में लोगों की संयमता, स्वच्छता और संकल्प दिखता है।
उन्होंने समिति को शुभकामना देते हुए कहा कि यहाँ का छठ अद्वितीय होता है जिसे देखने के लिए सुदूर कई जिलों से लोग आते है और महसूस करते है कि कैसे हमारी सनातन और संस्कृति को जिम्मेदार लोगों ने जिंदा रखा है। इससे हमें सोचने और सीखने की जरूरत है। कहा कि यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों का काफी सहयोग रहता है। दुमका के छठ महापर्व में सभी वर्गो की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस महापर्व में यहाँ की आबोहवा व सड़कें बदली सी नजर आती है।
इससे पूर्व समिति सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता देकर क़ृषि मंत्री का स्वागत किया। मौके पर कांग्रेस के श्यामल किशोर सिंह, सौरभ कुमार, सत्या कुमार, समिति के अशोक कुमार राउत, उमाशंकर चौबे, वासुदेव पंडित, संजीव सिंह मुनचुन, अरविंद कुमार, मिथिलेश सिंह, जगदीश पासवन, गौतम कुमार, विकास मिश्रा, सुमंत यादव, अतुल पंजियारा, उमेश झा, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Nov 17 2023, 22:24