धनबाद: 21 से 23 नवंबर तक प्रत्येक बूथ पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ
Dhanbad :-उपायुक्त वरुण रंजन ने शुक्रवार को निर्वाचन शाखा की समीक्षा की. इस दौरान नए मतदाता पहचान पत्र के लिए कम आवेदन प्राप्त होने के कारण उन्होंने सभी बीएलओ को 21, 22 एवं 23 नवंबर को अपने बूथ में उपस्थित रहने और इन तिथियां में बीएलओ को अर्हता प्राप्त महिला एवं पुरुष के आवेदन प्राप्त कर उसी दिन बीएलओ एप के माध्यम से निष्पादित करने का निर्देश दिया.उपायुक्त ने कहा कि इस अवधि में वे प्रत्येक संध्या ईआरओ, एईआरओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ प्राप्त किये गए प्रपत्रों की समीक्षा करेंगे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024, 9 दिसंबर 2023 तक चलेगा. इस अवधि में अर्हता रखने वाले पुरूष, महिला अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है. मतदाता सूची से अपना नाम हटा भी सकते है एवं मतदाता अपना नाम, पता, उम्र आदि सुधार भी सकते है.इस अभियान में तेजी लाने के लिए 21 नवंबर से 23 नवंबर 2023 तक सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ उपस्थित रहेंगे एवं अर्हत्ता प्राप्त से प्रपत्र-06, 07 एवं 08 आदि प्राप्त कर उसी दिन बीएलओ एप में इंट्री भी करेंगे.
वहीं आम जनता प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर स्वंय मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकते है.बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला व निर्वाचन शाखा के कर्मी मौजूद थे.
Nov 17 2023, 20:01