गुरुजी क्रेडिट कार्ड, अबुआ आवास योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने का डीडीसी ने दिया निर्देश
Dhanbad :- राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक जिले की सभी 256 पंचायत, नगर निगम के 55 वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि आवास विहीन लोगों के लिए अबुआ आवास योजना एवं आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रहने वाले छात्रों के लिए *गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. ये सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं.
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा अधिकारी गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करेंगे और अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ प्रदान करेंगे. योजना के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे किसी भी छात्र को आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढाई बीच में छोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.उन्होंने कहा अबुआ आवास योजना में नए तीन कमरों के आवास का निर्माण दो लाख रुपये की लागत से किया जाएगा.
यह राशि राज्य सरकार के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध होगी। इसके लिए 31 वर्ग मीटर में निर्माण के लिए शत प्रतिशत वित्तीय सहायता राज्य सरकार द्वारा लाभुक को प्रदान की जाएगी.इस योजना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी लाभुकों का चयन करने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मी को लगाए. आवेदन मिलने पर शीघ्र उसका प्रोसेस करें. दिसंबर तक सारे आवेदनों की जांच पूरी करें.जनवरी से लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी शिविरों में कल्याण मंच लगाने का भी निर्देश दिया। कल्याण मंच से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. साथ ही प्रत्येक शिविर में लाभुकों को माननीय मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए टेलीविजन एवं इंटरनेट कनेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित पंचायत में निर्धारित समय से कैंप की शुरुआत करने एवं दोपहर में तीन बजे तक अथवा जब तक अंतिम व्यक्ति का आवेदन प्राप्त नहीं हो जाए, तब तक कैंप को बंद नहीं करने का निर्देश दिया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
Nov 17 2023, 19:54