सिंफर ने मनाया 77 वा स्थापना दिवस बीसीसीएल के सीएमडी ने कहा-अब फ्यूल का मतलब बदल रहा है, ऐसे में सिंफर को शोध के नए क्षेत्र में काम करना चाहिए
Dhanbad :सीएसआईआर-सिंफर के बरवारोड स्थित परिसर में संस्थान का 77 वां स्थापना दिवस मनाया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के डायरेक्टर जनरल (डीजी) जनार्दन प्रसाद, विशिष्ट अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने संयुक्त रूप से किया.
मुख्य अतिथि जनार्दन प्रसाद ने कहा अब फ्यूल का मतलब बदल रहा है. ऐसे में सिंफर को शोध के नए क्षेत्र में काम करना होगा.बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता ने कहा कि कोयला का उत्पादन बढ़ाने, कोल वासरी में कोयले को साफ करने में पानी का उपयोग घटाने, कोयला खदानों में पिलर में बड़े मात्रा में मौजूद कोयला के उत्खनन जैसे विषयों पर सिंफर को रिसर्च करना चाहिए.
कार्यक्रम में सिंफर के निदेशक प्रो एके मिश्रा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर प्रदीप कुमार बनर्जी, डॉ जय कृष्णा पांडे, सिंफर के पूर्व निदेशक टीएन सिंह, आईआईटी आइएसएम के उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार, सिद्धार्थ सिंह मौजूद थे.
Nov 17 2023, 18:46