भाई दूज के त्यौहार पर रोडवेज बसों में उमड़ी यात्रियों की भीड़, बसों में सीट के लिए रही मारामारी
मुरादाबाद। भाई बहन के अटूट प्रेम के त्यौहार भाई दूज पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए काफी तैयारी की गई थी, मगर यात्रियों की भीड़ के आगे परिवहन निगम की यह तैयारी कम पड़ गई,भाई दूज के त्योहार पर रोडवेज बसों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
जिसके चलते बसों में सीट को लेकर मारामारी नजर आई तो वही यात्रियों की संख्या के आगे बस भी कम पड़ गई और ऐसे में यात्रियों को कई कई घंटे रोडवेज बस अड्डे पर गुजारने पड़े।बहनें अपने भाइयों के तिलक करने के लिए अपने-अपने गंतव्य स्थान को पहुंचने के लिए रोडवेज बसों पर पहुंची मगर वहां भीड़ का आलम देख उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान मुरादाबाद के पीतल नगरी बस अड्डे पर चंदौसी अपनी ससुराल जाने के लिए खड़े यात्री ने जानकारी देते हुए बताया कि भाई दूज के त्योहार पर वह पत्नी को लेकर ससुराल चंदौसी जा रहा है, मगर बस न होने के चलते 1 घंटे से अधिक समय हो गया बस अड्डे पर खड़े हुए। वही एक अन्य यात्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बसों में भारी भीड़ है, बसों में सीट नहीं मिल पा रही, ऐसे में बच्चों के साथ सफर करना भारी पड़ रहा है।
बता दे की भाई दूज का त्योहार पर रोडवेज बसों के साथ ही ट्रेनों में भी यात्रियों की भारी भीड़ नजर आई। पीतल नगरी बस अड्डे और पुराने रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ बसों के इंतजार में खड़ी रही,सभी बसें यात्रियों से खचाखच भरी नजरे नजर आई, ऐसे में यात्रियों को अपने-अपने गंतव्य स्थानों पर जाने के लिए यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Nov 17 2023, 17:25