इटावा में ट्रेंन में विस्पोट के बाद धनबाद रेल मंडल प्रशासन हुआ अलर्ट
Dhanbad :- रेल मंडल यूपी के इटावा में ट्रेन में विस्पोट घटना के बाद अलर्ट मोड में है.विस्पोट घटना के बाद रेल प्रशासन ने प्रेसवार्ता की. एडीआरएम विनीत कुमार ने बताया कि बीते दिन इटावा में ट्रेन में विस्पोट हुआ था, ट्रेन में विस्पोट गम पाउडर जो पटाखा बनाने में काम आता है उसे ले जाया जा रहा था. गम पाउडर के कारण ट्रेन में विस्पोट हुआ था.
इस घटना के बाद धनबाद रेल प्रशासन अलर्ट सतर्क है. सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है. साथ रेल यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील कि है कि यात्रा के दौरान किसी तरह का ज्वलनशील पदार्थ लेकर सफर नही करे. इससे अनहोनी की आशंका होती है. साथ ही अभी छठ महापर्व शुरू होने वाला है. इसे लेकर ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है. छठ को लेकर 3 ट्रेन धनबाद रेल मंडल द्वारा और 18 ट्रेन इस मार्ग से होकर गुजरती है. सभी छठ स्पेसल ट्रेन है.
छठ महापर्व को लेकर आरपीएफ के जवान और साथ ही साथ मेरी सहेली टीम को स्टेशन पर लगाया गया है.
Nov 16 2023, 21:24