दीपावली के दिन पटना के एक चप्पल गोदाम में लगी भीषण आग, दो कारीगरों की जलकर हुई मौत
पटना – बीते रविवार की रात जहां एक तरफ लोग दीपावली की खुशियां मना रहे थे तो वही दूसरी ओर राजधानी पटना में भीषण आगलगी की घटना घट गई। जिसमें दो कारीगरों की जलकर मौत हो गयी। मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के हजारी मोहल्ला की है।
जहां दीपावली की मध्यरात्रि में एक चप्पल गोदाम में आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग का फैलाव चारो तरफ हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को फोन किया। जिसके बाद तुरन्त फायर डिपार्टमेंट को इस बाबत सूचित किया गया।
मौके पर दमकल की कई यूनिट गाड़िया और पुलिस मौके पर पहुँच गयी। जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश होती रही,लेकिन इसी बीच ख़बर यह भी मिली इस आगलगी की घटना में चप्पल बनाने बाले दो कारीगर इस आगलगी की घटना के शिकार हो गए है और फिर उनकी इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई है।
हालांकि आग कैसे लगी यह अभी तक स्पस्ट नही हो पाया है।लेकिन इस आगलगी की घटना में जान माल का नुकसान जरूर हो गया। फिलहाल दोनो मृतक जमुई जिला के रहनेवाले बताए जा रहे है और उनदोनो के परिजनों को इस घटना की सूचना दी जा चुकी है।
Nov 16 2023, 12:27