केनरा बैंक एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले केनरा बैंक एम्पलाई के द्वारा क्लर्क बहाली के लिए धरना प्रदर्शन किया गया
सरायकेला स्थित केनरा बैंक के बाहर बुधवार को केनरा बैंक एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले केनरा बैंक एम्पलाई के द्वारा क्लर्क बहाली के लिए धरना प्रदर्शन किया।
केनरा बैंक एम्पलाइज यूनियन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने बताया कि हमारे द्वारा कलर की बहाली के लिए पहले ही आवेदन दिया गया है बावजूद इसके अभी तक कोई उचित कार्यवाही बैंक के द्वारा नहीं की गई है वही क्लर्क बहाली के लिए हमारे द्वारा विगत समय से ही चरणबंद तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि बैंक क्लर्क की बहाली नहीं करती है तो दिसंबर और जनवरी महीने में भी सभी बैंकों के द्वारा इसको लेकर स्ट्राइक किया जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि बैंक नई ब्रांच खोल रही है जहां पुराने बैंक में कार्यरत कर्मचारियों को नई ब्रांच में भेज दिया जाता है जिससे कर्मचारी के ऊपर वर्कलोड बढ़ जाता है साथ ही निजी कंपनियों के द्वारा जॉइन किए कर्मचारी बैंक में काम करते हुए बैंक के अंदरूनी जानकारी बाहर पब्लिक में साझा करते हैं जिससे बैंक की छवि भी खराब होती है
उन्होंने यह मांग क्या है कि बैंक कर्मचारियों की बहाली करें जिससे बैंक ग्राहकों की सहायता बेहतर तरीके से कर सके।
Nov 16 2023, 09:57