बिरसा क्लब, सुसनीलेवा ने एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर मनाया बिरसा जयन्ती एवं झारखण्ड स्थपना दिवस
बरवाअड्डा- बिरसा स्पोर्टिंग क्लब, सुसनीलेवा में आज भगवान बिरसा जयंती एवं झारखण्ड स्थापना दिवस के मोके पर एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर धूम-धाम से बच्चों एवं खिलाड़ियों में मिठाई बाट कर मनाया।
जिसका शुभारंभ सुसनीलेवा निवासी महिला नेत्री श्रीमती रायमुनि देवी, श्रीमती भानुमती मारण्डी, मिनी देवी, किरण शुषमा किंडो, कैरोलीना चुराठ, डॉक्टर श्रीमती केसी मूर्मू, सुशीला टोपनो के नेतृत्व में किया गया।
इस खेल में 8 टीमो ने भाग लिया, जिसमे फाइनल मैच में शेर अली नगर सुसनीलेवा और बाला कोड़ा एएफसी के बीच खेल गया।
जहाँ गाँव के बुजुर्ग सूखलाल मुर्मू, जय होरों, मंटू मुर्मू, राजेश मंडल, हरि मूर्मू, डॉक्टर वीपी सोरेन, बिश्वनाथ हेम्ब्रम, श्याम मुर्मू, अजीत हेमब्रॉम, ह्यूमानिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष समाजसेवी गौतम कुमार मंडल, आकाश मंडल, बेनीलाल हेमब्रॉम, सनातन मुर्मू, मनोज हेमब्रम, सतीश मुर्मू, बेजनाथ, चौहान, गुड्डू, सूरज, दीप चांद मुर्मू, शिव चांद हेमब्रॉम, चौहान, विशाल एवं बुद्धिजीवी समाजसेवी ओर बिरसा क्लब सुसनीलेवा के पूर्व सदस्यों के संयुक्त नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Nov 15 2023, 21:12