सडक दुर्घटना में सेल्समैन की मौत
![]()
सकरन (सीतापुर) पैट्रोल पम्प से रात को घर जा रहे सेल्समैन की बाइक अनियंत्रित होकर रोड के नीचे उतर गयी जिससे खेत में लगे तार से काट जाने की वजह से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है |
सकरन थाना क्षेत्र के रायमडो़र गांव निवासी
सन्तोष (25) पुत्र सुरेश कस्बा सकरन के बिसवां रोड पर लगी भारत पैट्रोल पम्प पर सेल्समैन था जो रात करीब दस बजे पैट्रोल पम्प से बाइक से अपने घर जा रहा था सकरन बिसवां मार्ग पर सांडा पुलिस चौकी क्षेत्र के काजीपुर गांव के पास गन्ना क्रय केन्द्र के सामने उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड के नीचे उतर गयी रोड के नीचे खेतों में लगे ब्लेड वाले तारों से कटकर उसकी मौके पर ही दर्दनान मौत हो गयी।
सुबह ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने पर मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा उसकी पहचान की गयी मृतक हेलमेट नही लगाये था जिससे उसका चेहरा व गर्दन तार से कट गयी थी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है |
इस सम्बंध में जब चौकी प्रभारी उग्रसेन सिंह से बात की गयी तो उन्होने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है |





Nov 15 2023, 17:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.3k