/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz रेल हादसा रोकने पर पीआरवी कर्मियों को किया गया सम्मानित lucknow
रेल हादसा रोकने पर पीआरवी कर्मियों को किया गया सम्मानित

लखनऊ । प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली नगर अंतर्गत 21 अक्टूबर को समय 22:36 बजे रेलवे ट्रैक को दो संदिग्ध व्यक्तियों के होने की सूचना पर पीआरवी 4391 तुरंत मौके पर पहुंची। संदिग्ध मौके से भाग गये थे। पीआरवी ने रेलवे ट्रैक की तरफ जाकर देखा तो रेलवे ट्रैक पर 70-80 किग्रा. वजनी लोहे का स्लीपर रखा था।

पीआरवी कर्मियों ने कॉलर की मदद से लोहे के स्लीपर को हटाया, जिस ट्रैक पर लोहे का स्लीपर रखा था, उसी ट्रैक से कुछ देर बाद एक माल गाड़ी उसी ट्रैक से गुजरी। पीआरवी कर्मियों की तत्परता से रेल हादसे को रोका गया।

पीआरवी कर्मियों द्वारा किए गए इस कार्य के लिए पीआरवी 4391 को माह अक्टूबर का पीआरवी आॅफ द मंथ चुना गया है । जिसके क्रम में आज अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 द्वारा पीआरवी कर्मियों को 2500-2500 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया ।

यूपी-112 का नई कंपनी ने संभाला कार्यभार, तीन दिन में 63230 कालों पर की त्वरित कार्रवाई


लखनऊ । दीपावली त्योहार के दृष्टिगत यूपी 112 परियोजना की संचालन व्यवस्था को उच्चकोटि की बनाये रखते हुए 11 से 13 नंवबर 2023 तक आम जनमानस की कुल 63230 प्राप्त कालों पर त्वरित कार्रवाई कराते हुए उन्हें पुलिस सहायता उपलब्ध कराई गई।इस प्रकार से नई कंपनी ने यूपी 112 का कार्यभाल संभाल लिया है। जिसकी वजह से कुछ महिला कर्मियों के प्रदर्शन के बाद भी यूपी 112 की सेवा सुचारू रूप से संचालित होती रही।

अापातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गई है यूपी 112

यूपी-112 की स्थापना वर्ष 2016 में प्रदेश के समस्त नागरिकों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिये त्वरित एकीकृत आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी थी, जिसमें निरंतर तकनीकी उन्नसयन व आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है । उपरोक्तक उद्देश्यक की लक्ष्य प्राप्ति के लिए यूपी-112 परियोजना के संचालन के लिये मेसर्स महिन्द्रा डिफेन्स सिस्टम लिमिटेड द्वारा 19 नंवबर 2016 से 2 नंवबर 2023 तक कार्य किया गया।

तीन नंवबर से वी-विन ने संभाला अपना कार्यभार

समस्त वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन सुनिनिश्चत करते हुए एसाई की निविदा में भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बीईएल ) एवं सीसीएसपी की निविदा में वी-विन लिमिटेड को एल-1 पाया गया एवं शासन के अनुमोदनोपरान्त उक्त दोनों नये सेवा प्रदाताओं को एलओआई जारी किया गया। दो नंवबर 2023 को एमबीएसएल का अनुबन्ध समाप्त हुआ एवं उपरोक्त बीईएल एवं वी-विन लिमिटेड ने अपना कार्यभार तीन नंवबर 2023 से संभाला।

औसत रिस्पांस टाइम में भी घटा, जानिये कितना

वर्तमान में दोनों ही सेवा प्रदाता श्रम आयुक्त , उ.प्र.द्वारा निर्धारित वेतन दर एवं अन्य तीन अनुमन्य व सुसंगत अधिनियमों व नियमों एवं आरएफपी में उल्लिखित नियम व शर्तों के अधीन, यूपी-112 को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। पूर्व में यूपी-112 का औसत रिस्पांस टाइम 25 मिनट 42 सेकेण्ड था जो अब वर्ष 2023 में घटकर औसतन 9 मिनट 30 सेकेंड के लगभग हो गया है । यूपी-112 परियोजना के प्रथम चरण को उच्चीIकृत करते हुए परियोजना के द्वितीय चरण का संचालन तीन नंवबर 2023 से प्रारम्भ कर दिया गया है।

4800 पीआरवी को बढ़ाकर 6278 पीआरवी किया जायेगा

जिसमें जनमानस की सुरक्षा/संरक्षा के लिए त्वरित गति से सुनिश्चित किये जाने के लिए शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सुदूर, दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यूपी-112 के प्रथम चरण में 4800 पीआरवी को बढ़ाकर 6278 पीआरवी किया जायेगा। जिसके फलस्वगरूप लगभग 50.68 वर्ग किमी. पर एक पीआरवी उपलब्ध थी जो घटकर 38.75 वर्ग किमी. रह जायेगा । शासन के निर्देशानुसार महिला हेल्प्लाइन 1090, वीमेन एण्डर चाइल्ड हेल्पलाइन 181, मेडिकल हेल्पलाइन 108, जीआरपी, फायर सर्विसेज, स्मार्ट सिटी, लखनऊ एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 के अतिरिक्त‍ शासन के निर्देशानुसार अन्य हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- सीएम हेल्पलाइन 1076, एनएचएआई हेल्पलाइन 103, सेफ सिटी, स्मार्ट सिटी आदि से एकीकृत किया जायेगा । जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी।

त्वरित कार्रवाई के चलते इन अपराधों में आयी कमी

इसके अतिरिक्तच यूपी शासन की सेफ सिटी योजना में सम्मिलित “सवेरा योजना” में लगभग 15 लाख 30 हजार वरिष्ठन नागरिकों का पंजीकरण किया जा चुका है एवं तद्नुसार सेवाएं प्रदान की जा रही हैं । लगभग 2000 महिलाओं को रात्रि स्कोंर्ट सेवा के माध्युम से सहायता प्रदान की जा चुकी है। रिस्पांस टाइम में इस उल्लेखनीय सुधार, फ्लीट में बढ़ोत्तरी एवं त्वरित कार्रवाई के फलस्वहरूप वर्ष 2016 से 2022 तक, विभिन्न अपराधों यथा- डकैती, लूट, हत्या, बलवा, गृहभेदन, फिरौती हेतु अपहरण के साथ साथ महिला संबंधी अपराध बलात्कार, शीलभंग, अपहरण जैसी घटनाओं में यूपी-112 के कर्मियों की निरन्तर सेवा, निष्ठाभ,त्वतरित कार्रवाई एवं कर्तव्य के प्रति समर्पण के फल स्वरूप उत्तर प्रदेश को भय मुक्त बनाने के उद्देश्य् में लगातार सफलता प्राप्त हो रही है ।

वर्तमान 50-60 हजार से 1.25-1.30 लाख तक बढ़ाया जा सकेगा

द्वितीय चरण में पीआरवी ट्रैकिंग सिस्टम होगा, जिसके प्रयोग से कॉलर के पास जीपीएस लिंक का रियल टाइम मैसेज जायेगा, जिससे कॉलर पीआरवी की लोकेशन अपने फोन में ट्रैक कर देख सकेगा कि पुलिस सहायता उस तक कितनी देर में पहुंच रही है ।वर्तमान पीआरवी तकनीक को एसआईपी एवं सीएडी प्रणाली में उच्चीकृत करते हुये सिस्टम की कॉल हैंडलिंग की क्षमता को वर्तमान 50-60 हजार से 1.25-1.30 लाख तक बढ़ाया जा सकेगा, जिससे कॉल ड्रॉपिंग घट जायेगी और अधिक से अधिक लोगों की कॉल यूपी-112 में लग सकेगी । प्रथम चरण में जहां 673 संवाद अधिकारी जनमानस का फोन रिसीव करते थे अब उनकी संख्या बढ़ाकर 825 की जा रही है, जिससे विभिन्नस प्रकार के कॉल को अधिकतम संख्या में लिया जा सके ।

आंदोनरत कर्मचारियों को दोबारा बुला सकती है नई कंपनी

एडीजी यूपी-112 नीरा रावत ने बताया कि बीते दिनों टेक महिंद्रा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा आंदोलन करने के बाद विभिन्न जिलों में तैनात रहे करीब 300 पुलिसकर्मियों को बुलाकर आपातकालीन सेवाओं का संचालन जारी रखा गया था। ये सभी पूर्व में यूपी-112 में कार्यरत होने की वजह से प्रशिक्षित थे, जिसकी वजह से सेवाओं में बाधा नहीं आई। नई कंपनी वी-विन की ओर से अब तक 409 कर्मियों को तैनात किया जा चुका है, 100 कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।वहीं आंदोलनरत रहे पूर्व कर्मचारियों को भी कंपनी दोबारा काम पर बुला सकती है। पुरानी कंपनी के 673 कर्मियों में से 158 ने नई कंपनी को अपनी सेवाएं देने का फैसला लिया है। एडीजी द्वारा दीपावली पर सभी को शुभकामनाएं दी गई। साथ ही आफिस में सभी स्टाफ को मिठाई वितरित की। साथ ही कहा कि किसी भी अापात स्थिति में यूपी 112 मिलाएं।

आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े चार आतंकी गिरफ्तार

लखननऊ । यूपी एटीएस की टीम ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े चार अन्य आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान राकिब इमाम, नवेद सिद्दीकी, मो. नोमान और मो. नाजिम के रूप में हुई है। एटीएस ने राकिब इमाम को अलीगढ़ से और बाकी अन्य तीन आतंकियों को संभल से धरदबोचा गया है। बता दें यूपी एटीएस की टीम ने बीते दिनों अलीगढ़ से आईएसआईएस से जुड़े 2 सेल्फ रेडिकलाइज्ड आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद एटीएस ने छत्तीसगढ़ से वजीहउद्दीन को दबोचा था। इसी क्रम में चार अन्य आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है।

देश व प्रदेश में बड़ी घटना कारित करने का रच रहे थे षडयंत्र

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े थे और हिंसात्मक आतंकी जिहाद कर देश की चुनी गयी सरकार को पलटकर शरीया का कानून लागू करने के लिए आईएसआईएस के आतंकी साहित्य को अपनी जैसी मानसिकता वाले लोगों में वितरित कर उन्हे अपने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जोड़ने का काम कर रहे थे और इस कार्य में वो गोपनीय तौर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर और छुपकर गोपनीय ठिकानों पर लोगो को आतंकी जिहाद के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर आतंकी जेहाद के लिए ट्रेनिंग देकर तैयार कर रहे थे। ये लोग देश व प्रदेश में किसी बड़ी घटना को कारित करने का देश विरोधी षड्यंत्र कर रहे थे।

एसएएमयू की बैठकों के माध्यम से एक दूसरे के आये संपर्क में

ये सभी अभियुक्त अलीगढ़ के छात्र संगठन एसएएमयू(स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) की बैठकों के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आए और उसी की आड़ में नए लोगों को आईएसआईएस से जोड़ने का कार्य करते थे।गिरफ्तार अभियुक्तगणों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इन सभी की आतंकी पृष्ठभूमि, आतंकी गतिविधियों में इनके सहयोगियों और उनकी आतंकी कार्रवाहियों के सम्बंध में विवेचना जारी है।29 वर्षीय राकिब इमाम अंसारी भदोही जिले का रहने वाला है जो इस वक्त अलीगढ़ में रह रहा था। राकिब के पास से मोबाइल फोन और आईएसआईएस से जुड़ा साहित्य बरमाद हुआ है।

इनके पास से जेहादी साहित्य हुआ बरामद

राकिब ने एएमयू से बीटेक और एमटेक किया है। 23 साल का नवेद सिद्दीकी संभल का रहने वाला है, उसके पास से भी मोबाइल और जेहादी साहित्य बरामद हुआ है। नवेद एएमयू से बीएससी कर रहा था।संभल के रहने वाले 27 वर्षीय मो. नोमान ने भी एमयू से स्नातक किया है। उसके पास से मोबाइल और पेन ड्राइव मिला है। संभल के ही 33 वर्षीय मो. नाजिम के पास से 2 मोबाइल और आतंकी प्रोपेगैंडा साहित्य संकलित एक पेनड्राइव बरामद किया है। मो. नाजिम ने स्नातक किया है। साथ ही, नोमान और अन्य के माध्यम से एएमयू के आईएसआई मॉड्यूल से सक्रिय तौर पर जुड़े होने की भी जानकारी मिली है।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित पचीस हजार का इनामिया गिरफ्तार ,साथियों के साथ मिलकर लूट, हत्या, मारपीट एवं पशु तस्करी की घटना को देता था अंजाम

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी विजेन्द्र यादव को जनपद चन्दौली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।

इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव, एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के लिए एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम जनपद चन्दौली में मौजूद थी कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी विजेन्द्र यादव जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर क्षेत्रान्तर्गत पचपेडवा अण्डरपास के पास मौजूद है।

यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पचपेडवा अण्डरपास के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली पर पहुंचकर विजेन्द्र यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।गिरफ्तार अभियुक्त से पूछतांछ एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया कि विजेन्द्र यादव का अपना एक गैंग है। यह अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या, लूट, मारपीट एवं पशु तस्करी जैसे अपराधों का अंजाम देता है। इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद चन्दौली के थाना सैयदराजा क्षेत्रान्तर्गत दुधारी पुल के पास दिन दहाडे़ सब्जी व्यापारी के साथ लूट की घटना कारित किया गया था।

इसी तरह थाना सकलडीहा क्षेत्रान्तर्गत कस्बे में एक किराना व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना की गयी थी। यह वर्तमान में अपने साथियों के साथ मिलकर पशु तस्करी में लिप्त हो गया था और यह वाराणसी के आस-पास से गोवंशीय पशुओं को खरीद कर बिहार में ले जाकर बेच दिया करता है। इसको प्रति चक्कर लगभग 20-25 हजार रूपये पशु तस्करी से प्राप्त हो जाता है। इसके विरूद्ध जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर पर मुकदमा गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत हुआ था, जिसमें यह फरार चल रहा था। इसी मुकदमें में इसके विरूद्ध जनपद चन्दौली से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त विजेन्द्र यादव को थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हजरतगंज थाने में दी तहरीर

लखनऊ । सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान को लेकर अखिल भारत महासभा के लोगों ने हजरतगंज थाने पहुंचे। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य व सपा प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी की। फिर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर दी है।

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुवेर्दी अपने समर्थकों के साथ मंगलवार दोपहर हजरतगंज थाने पहुंचे। उन लोगों का आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले भी सनातन धर्म का अपमान, हिंदू देवी-देवताओं, रामचरित मानस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। महंत राजूदास पर भी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हमला बोला था। उनके इस बयान से हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई गईमहासभा के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर लेकर जांच की जा रही है।

जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर को तहरीर देने के बाद हिंदू महासभा के लोगों ने थाने के बाहर नारेबाजी की और स्वामी प्रसाद को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गईं। अगर आपको पूजा करनी ही है तो अपनी पत्नी की करें जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है। उन्होंने इस धर्म को धोखा बताया।

टीपी नगर में गंदे नाले में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला युवक का शव

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में स्थित एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को नाले से निकलवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

कानपुर निवासी बीर प्रताप सिंह सरोजनीनगर के न्यू गुडौरा में अपनी बहन के साथ रहता था।जिसका शव दोपहर करीब बारह बजे टीपी नगर स्थित एक नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक युवक शराब के नशे में नाले में गिर गया।जिससे उसकी नाले में गिरने से मौत हो गई।

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन को कई बार बेचने का आरोप , मुकदमा दर्ज

लखनऊ। थाना नाका के दुगांवा स्थित रानी गंज कच्ची भुइया देवी मंदिर निवासी प्रतिमा श्रीवास्तव के मुताबिक उन्होंने एक प्लाट वीरेंद्र कुमार पुत्र लक्ष्मी शंकर निवासी गांधी नगर तेलीबाग में खरीदा था, जो निबंधक कार्यालय सरोजनीनगर में बीती उनतीस मार्च दो हजार उन्नीस में दस्ता वेज संख्या 1530 उप निबंधक 8498 पर बैनामा है और मेरे विक्रेता विरेंद्र कुमार द्वारा भूखंड का इकरारनामा बीते बीस जुलाई दो हजार अठारह को दस्तावेज संख्या 833 पर उप निबंधक कार्यालय सरोजनीनगर ,लखनऊ में पंजीकृत है।

इस बैनामा में विक्रेता द्वारा राम चंद्र व राम सागर पुत्र गण सूरजबली निवासी बरौली खलीलाबाद थाना पीजीआई द्वारा कूट रचित दस्तावेज फर्जी का लाभ अर्जित करते हुए एक ही भूखंड को दोबारा गौरव सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बृंदावन कालोनी थाना पीजीआई लखनऊ को विक्रय कर दिया, जो उप निबंधक कार्यालय सरोजनीनगर में बारह जनवरी तेईस को दस्ता वेज संख्या सात सौ चार पर पंजीकृत है।

इस कूट रचित दस्तावेज में रामू पुत्र बद्री निवासी खुजौली लखनऊ व सुरेंद्र कुमार निवासी चिरैया बाग ने समान रूप से अपराध किया है।

यह लोग कूट रचित दस्तावेज तैयार करने , धोखाधड़ी करने व लाभ अर्जित करने में भागीदार है। सभी मोबाइल नंबर अंकित है। पीड़ित ने जब इस मामले में पूछा तो मार पीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी भी दी ।

मीसा में खेल मंत्री करेंगे कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन,कई प्रदेशों की टीमें होंगी खेल में शामिल

लखनऊ। गोसाईगंज के मीसा गांव में बुधवार को खेल मंत्री राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। टूर्नामेंट में कई प्रदेशों की कबड्डी टीमें खेलेंगी।

बुधवार को गोसाईगंज के मीसा गांव में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री दिनेश चंद्र यादव कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को तैयारियां जारी रही।

16 नवंबर को खेल का समापन होगा।गोसाईगंज के मीसा गांव में बाबा जुगनू दास मेले में कई सालों से कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट में अब दूसरे प्रदेशों के भी खिलाड़ी शामिल होने लगे हैं।

टूर्नामेंट के आयोजक प्रधान जितेंद्र कुमार ने बताया कि मीसा गांव का टूर्नामेंट अब महाकुंभ बन गया है, जो राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। यहां खेलने के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित कई प्रदेशों की टीमें पहुंचेंगी।

टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख दस हजार रूपये, उप विजेता को इक्यावन हजार और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को इक्कीस हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। खिलाड़ियों को ट्रैक सूट भी दिए जायेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन 15 नवंबर को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री दिनेश चंद्र यादव करेंगे।

उद्घाटन अवसर पर विधायक अमरेश कुमार रावत, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राम निवास यादव तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। भाजपा नेता बीरेंद्र कुमार रावत ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी पूरी हो गई है।

देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हजरतगंज थाने में दी तहरीर

लखनऊ । सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान को लेकर अखिल भारत महासभा के लोगों ने हजरतगंज थाने पहुंचे। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य व सपा प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी की। फिर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर दी है।

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुवेर्दी अपने समर्थकों के साथ मंगलवार दोपहर हजरतगंज थाने पहुंचे। उन लोगों का आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले भी सनातन धर्म का अपमान, हिंदू देवी-देवताओं, रामचरित मानस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। महंत राजूदास पर भी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हमला बोला था।

उन लोगों का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। महासभा के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर को तहरीर देने के बाद हिंदू महासभा के लोगों ने थाने के बाहर नारेबाजी की और स्वामी प्रसाद को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।

हाल ही में इस बयान पर हुआ था विवाद

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गईं। अगर आपको पूजा करनी ही है तो अपनी पत्नी की करें जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है। उन्होंने इस धर्म को धोखा बताया।

उल्लास से मनाया गया ज्योति पर्व

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रोशनी का पर्व दीपावली पर शहर वासियों ने दीप प्रज्वलित कर धूमधाम से हर्षो उल्लास के साथ दीपावली मनाई। इसी क्रम में गोसाईगंज क्षेत्र में भी उल्लास पूर्वक मनाया गया। घरों को दीपों से सजाया गया। बच्चों ने पटाखों का आनंद लिया।

 मंगलवार को गोवर्धन पूजा की गई।दीपावली में लोगो ने लक्ष्मी और गणेश की पूजा अर्चना की। धनतेरस से शुरू हुए दीपों के पर्व की तैयारी पहले से ही शुरू हो गई थी। घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दीपों से सजाया गया। बिजली की लाइट के साथ ही मिट्टी के दियों से भी घरों को रोशन किया गया।

किसानों ने खेतो में भी पूजा की और कुओं तथा घूरों पर भी दिए जलाए गए। बड़ों के साथ बच्चों ने आतशबाजी का खूब आनंद लिया। अनार और मस्ताब के साथ ही ऊपर उड़ते पैराशूट बच्चों को खूब पसंद आए। मंगलवार को घरों में गोवर्धन की पूजा की गई। घरों के बाहर गोबर से बनी प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। 

गोवर्धन के पास मूसल रखकर पूजा करने के साथ ही खीर पूड़ी का भोग भी लगाया गया। उसके बाद प्रसाद वितरित हुआ। पुलिस ने बच्चों को मिठाई और फल वितरित किए। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार दीपावली में कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नही रही।